महिंद्रा एक्सयूवी300 ईवी वाले पावरट्रेन से लैस हो सकती है सैंग्यॉन्ग ई100
महिंद्रा के स्वामित्व वाली साउथ कोरियन कंपनी सैंग्यॉन्ग ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार ई100 का टीजर जारी किया है। यह सैंग्यॉन्ग टिवोली का इलेक्ट्रिक वर्जन है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टिवोली वाले प्लेटफार्म पर ही महिंद्रा एक्सयूवी300 भी बनी है और जल्द ही कंपनी इसका भी इलेक्ट्रिक अवतार लाने वाली है। ऐसे में चर्चाएं हैं कि सैंग्यॉन्ग ई100 में एक्सयूवी300 ईवी वाले पावरट्रेन दिए जा सकते हैं।
सैंग्यॉन्ग ई100 को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 2021 के मध्य तक लॉन्च किया जाना है। इसके डिजाइन एलीमेंट काफी हद तक महिंद्रा ईएक्सयूवी300 जैसे हैं, जिसे ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान दिखाया गया था। इसका ओवरऑल बॉडी शेप टिवोली जैसा ही है, हालांकि इसमें कुछ डिजाइन अपग्रेड भी दिए गए हैं जिनमें फिन स्केल जैसे एलीमेंट शामिल हैं। अन्य बदलावों में एलुमिनियम बोनट, अपडेट हेडलैंप और फॉग लैंप डिजाइन शामिल है। चूंकि ये इलेक्ट्रिक कार है ऐसे में इसमें आगे की तरफ ग्रिल नहीं दी गई है।
महिंद्रा और सैंग्यॉन्ग मिलकर इन दिनों एक नए प्लेटफार्म और नए पावरट्रेन पर काम कर रही है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि सैंग्यॉन्ग ई100 महिंद्रा इलेक्ट्रिक स्केलेबल और मॉड्यूलर आर्किटेक्चर प्लेटफार्म (एमईएसएमए 350वॉल्ट पावरट्रेन) पर बनेगी। इसी प्लेटफार्म पर ईएक्सयूवी300 को भी तैयार किया जाएगा। महिंद्रा इलेक्ट्रिक के सीईओ महेश बाबू ने कहा है कि एमईएसएमए 350वॉल्ट पावरट्रेन को भारत में तैयार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : कुछ ऐसी हो सकती है महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट
महिंद्रा एमईएसएमए प्लेटफार्म पर बनी कार में 60किलोवॉट (82पीएस) से लेकर 280किलोवॉट (380पीएस) तक की ड्यूल मोटर और 80केडब्ल्यूएच साइज तक की बैटरी सेट की जा सकती है। इसी सेगमेंट में आने वाली टाटा नेक्सन ईवी की बात करें तो इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर को 30.2 केडब्ल्यूएच बैटरी से पावर मिलती है। इसकी पावर 129 पीएस और टॉर्क 245 एनएम है। टाटा मोटर्स के अनुसार नेक्सन ईवी की रेंज 312 किलोमीटर है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 9.9 सेकंड का समय लगता है।
महिंद्रा ने अभी ईएक्सयूवी300 के पावरट्रेन को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें भी नेक्सन ईवी से मिलती-जुलती मोटर दी जा सकती है। महिंद्रा ईएक्सयूवी300 को भारत में 2021 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी प्राइस 15 लाख रुपये के करीब हो सकती है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से होगा।
यह भी पढ़ें : जल्द महिंद्रा से अलग हो सकती है सैंग्यॉन्ग, कंपनी तलाश कर रही है नया खरीददार