• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार रॉक्स ने जीता 2025 इंडियन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड

प्रकाशित: जनवरी 13, 2025 12:19 pm । सोनूमहिंद्रा थार रॉक्स

  • 95 Views
  • Write a कमेंट

एमजी विंडसर ईवी ने ग्रीन कार ऑफ द ईयर जबकि मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास ने प्रीमियम कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2025 अपने नाम किया

भारत के कार बाजार में 2024 में नई टाटा कर्व, मारुति डिजायर और महिंद्रा थार रॉक्स से लेकर मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास और किआ कार्निवल जैसी लग्जरी गाड़ी लॉन्च हुई। अब इनमें से सर्वश्रेष्ठ कार को तीन केटेगरी: इंडियन कार ऑफ द ईयर (आईसीओटीवाई), इंडियन ग्रीन कार ऑफ द ईयर, और प्रीमियम कार ऑफ द ईयर में विजेता घोषित किया गया है, जिनकी डिटेल्स नीचे दी गई है:

  • इंडियन कार ऑफ द ईयर 2025: महिंद्रा थार रॉक्स

  • ग्रीन कार ऑफ द ईयर 2025: एमजी विंडसर ईवी

  • प्रीमियम कार ऑफ द ईयर 2025: मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास

इंडियन कार ऑफ द ईयर 2025 विजेता: महिंद्रा थार रॉक्स

5 Door Mahindra Thar Roxx

दावेदार: मारुति डिजायर, मारुति स्विफ्ट, महिंद्रा थार रॉक्स, एमजी विंडसर ईवी, सिट्रोएन बसॉल्ट, टाटा कर्व और कर्व ईवी, टाटा पंच ईवी, और बीवाईडी ईमैक्स 7

महिंद्रा थार रॉक्स इनमें सबसे टॉप पर रही और इसने इंडियन कार ऑफ द ईयर 2025 अवॉर्ड अपने नाम किया। इसके बाद मारुति डिजायर और मारुति स्विफ्ट क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर थी। महिंद्रा थार रॉक्स छह वेरिएंट: एमएक्स1, एमएक्स3, एमएक्स5, एएक्स3एल, एएक्स5एल, और एएक्स7एल में उपलब्ध है, और इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये से 22.49 लाख रुपये के बीच है।

यह भी पढें: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में किआ, महिंद्रा व एमजी की ये कारें होंगी लॉन्च या शोकेस, देखिए पूरी लिस्ट

ग्रीन कार ऑफ द ईयर 2025 विजेता: एमजी विंडसर

MG Windsor

दावेदार: टाटा पंच ईवी, टाटा कर्व ईवी, एमजी विंडसर, बीवाईडी ईमैक्स 7, बीवाईडी सील, मिनी कंट्रीमैन ईवी, बीएमडब्ल्यू आई5, और मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस एसयूवी व मेबैक ईक्यूएस एसयूवी

एमजी विंडसर ईवी इस साल की सबसे यूनीक इलेक्ट्रिक कार में से एक थी जिसने भारत में बैटरी रेंटल स्कीम की शुरू की थी, जिससे इसकी शुरुआती प्राइस काफी कम हो गई। इसने क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर रही बीएमडब्ल्यू आई5 और बीवाईडी सील को हराकर ग्रीन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता। एमजी विंडसर ईवी तीन वेरिएंट: एक्साइट, एक्सक्लूसिव, और इसेंस में उपलब्ध है। बैटरी रेंटल स्कीम के साथ इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

प्रीमियम कार ऑफ द ईयर विजेता: मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास

2024 Mercedes Benz E Class LWB front

दावेदार: किआ कार्निवल, बीवाईडी सील, मिनी कूपर एस, मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास, मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस एसयूवी और मेबैक ईक्यूएस एसयूवी, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, बीएमडब्ल्यू आई5 और बीएमडब्ल्यू एम5

मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन को छठवें जनरेशन अवतार में अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया गया था और इसने 2025 प्रीमियम कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता है। बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और किआ कार्निवल क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर रही। मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास की कीमत 78.50 लाख रुपये से 92.50 लाख रुपये के बीच है, और यह तीन वेरिएंट: ई 200, ई 220डी और ई 450 में उपलब्ध है।

ICOTY 2025 के परिणाम को लेकर आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट में बताइए।

सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

was this article helpful ?

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience