महिंद्रा थार रॉक्स में मिल सकते हैं महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ वाले ये 10 फीचर, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: जुलाई 29, 2024 11:44 am । सोनू । महिंद्रा थार रॉक्स
- 274 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा थार रॉक्स (थार 5-डोर) जल्द लॉन्च होने वाली वाली कारों में सबसे ज्यादा चर्चाओं में है, जो ना केवल 3-डोर थार से ज्यादा प्रैक्टिकल होगी बल्कि ज्यादा फीचर भी मिलेंगे। हमारा मानना है कि इसमें कुछ फीचर महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ वाले दिए जा सकते हैं। यहां हमनें उन टॉप 10 फीचर की लिस्ट तैयार की है तो इसमें महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ वाले दिए जा सकते हैंः
पैनोरमिक सनरूफ
जब महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को लॉन्च किया गया था तब सबसे ज्यादा चर्चा में आने वाला फीचर सेगमेंट फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ था। आज भारतीय कार खरीददारों के बीच यह सबसे पॉपुलर फीचर है, और इस फीचर के थार रॉक्स में भी मिलने की उम्मीद है।
फ्रंट पार्किंग सेंसर
फ्रंट पार्किंग सेंसर सबसे उपयोगी फीचर में से एक है जो खासकर भीड़ भाड़ वाले स्थान पर कार को पार्क करने में काफी काम आता है। हमारा मानना है कि एक्सयूवी 3एक्सओ टॉप मॉडल की तरह अपकमिंग थार रॉक्स में भी फ्रंट पार्किंग सेंसर दिया जा सकता है। बड़ी थार के टेस्ट मॉडल को भी इस फीचर के साथ देखा गया था।
360 डिग्री कैमरा
360 डिग्री कैमरा एक सेफ्टी फीचर है जो ड्राइवर को कार के चारों ओर का व्यू देता है। इससे ब्लाइंड स्पोट का व्यू देखने में मदद मिलती है और यह फीचर तंग पार्किंग स्पेस या भारी ट्रैफिक में कार ड्राइव करने के दौरान काफी काम आता है। यह फीचर थार रॉक्स के टेस्ट मॉडल में भी देखा गया था, और वर्तमान में यह फीचर महिंद्रा की छोटी एसयूवी में भी मौजूद है।
ड्यूल-जोन एसी
एक्सयूवी 3एक्सओ में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल एक उपयोगी और आरामदायक फीचर है, जो आगे बैठै दोनों व्यक्ति को इंडिविजुअल टेंपरेचर सेट करने की सुविधा देता है। हमारा मानना है कि यह फीचर महिन्द्रा थार रॉक्स एसयूवी में भी दिया जा सकता है।
10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम
महिंद्रा अपकमिंग थार रॉक्स में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी वाला 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दे सकती है। यह थार 3-डोर मॉडल के मुकाबले एक बड़ा अपग्रेड होगा, क्योंकि तीन दरवाजों वाली थार में 7-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट दी गई है जो एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है।
फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
थार रॉक्स में बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी जा सकती है। इस स्क्रीन का साइज 10.25-इंच हो सकता है और इसी साइज की डिस्प्ले एक्सयूवी 3एक्सओ में भी मिलती है।
ऑल डिस्क ब्रेक
थार रॉक्स में ऑल डिस्क ब्रेक फीचर दिया जा सकता है जिससे थार की सेफ्टी बेहतर होगी। वहीं 3-डोर थार की बात करें तो इसमें केवल फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड दिए गए हैं, जो महिन्द्रा थार रॉक्स में भी दिए जा सकते हैं।
एडीएएस
एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में दिया गया है और यह फीचर थार 5-डोर वर्जन में भी दिया जा सकता है। थार रॉक्स में एडीएएस के तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, और लेन चेंज असिस्ट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
वायरलेस फोन चार्जर
पैसेंजर कंफर्ट के लिए महिंद्रा अपकमिंग ऑफ रोडिंग कार में वायरलेस फोन चार्जर दे सकती है, जो एक्सयूवी 3एक्सओ में पहले से मिलता है।
6 एयरबैग
एक्सयूवी 3एक्सओ की तरह पांच दरवाजों वाली महिंद्रा थार में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं। वहीं मौजूदा 3-डोर थार की बात करें तो इसमें केवल ड्यूल फ्रंट एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
टीपीएमएस
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) फीचर थार 3-डोर मॉडल और एक्सयूवी 3एक्सओ में पहले से दिए गए हैं, यह फीचर अपकमिंग थार रॉक्स में भी दिया जा सकता है।
हम उम्मीद करते हैं कि ये कुछ फीचर थार रॉक्स में महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ वाले दिए जा सकते हैं। आपको क्या लगता है कि इन दोनों एसयूवी में कौनसे फीचर कॉमन होंगे? हमें कमेंट में बताए।
यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस