Login or Register for best CarDekho experience
Login

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

महिंद्रा थार रॉक्स नाम से आएगी पांच दरवाजों वाली थारः एक्सटीरियर डिजाइन की फोटो हुई जारी, 15 अगस्त को उठेगा पर्दा

प्रकाशित: जुलाई 22, 2024 12:24 pm । सोनूमहिंद्रा थार रॉक्स

थार 3-डोर वर्जन के मुकाबले महिंद्रा थार रॉक्स के डिजाइन में कई जरूरी अपडेट किए गए हैं और यह ज्यादा प्रीमियम नजर आती है

  • महिंद्रा थार 5-डोर वर्जन को ‘थार रॉक्स’ नाम दिया गया है।

  • इसके प्रोडक्शन वर्जन से 15 अगस्त को पर्दा उठेगा।

  • इसमें नई ग्रिल, नई एलईडी हेडलाइट व टेल लैंप्स, और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं।

  • थार रॉक्स में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, पैनोरमिक सनरूफ, और एडीएएस जैसे फीचर मिलेंगे।

  • इसे 2.2-लीटर डीजल और 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

महिंद्रा ने घोषणा की है कि थार 5-डोर को अब ‘थार रॉक्स’ नाम से पेश किया जाएगा। इसी के साथ कंपनी ने बड़ी थार का पहला टीजर भी जारी किया है जिससे इसके एक्सटीरियर से जुड़ी कई अहम जानकारी सामने आई है। महिंद्रा थार रॉक्स से 15 अगस्त 2024 को पर्दा उठेगा। इसमें क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगेः

महिंद्रा थार रॉक्सः एक्सटीरियर डिजाइन अपडेट

3-डोर थार के मुकाबले महिंद्रा थार रॉक्स को यूनीक बनाने के लिए इसके डिजाइन में कई जरूरी अपडेट किए गए हैं। इसके लिए इसमें नई बॉडी कलर स्लेटेड ग्रिल दी गई है जो इसे आगे से एकदम नया फील देती है। दूसरे अपग्रेड के तौर पर इसमें सी-शेप एलईडी डीआरएल के साथ नई एलईडी हेडलाइट दी गई है। इसके बंपर पर अब कॉन्ट्रास्टिंग सिल्वर फिनिश दी गई है, जबकि थार 3-डोर वर्जन में ब्लैक फिनिशि दी गई है।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां नए 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय दिए गए हैं जो इस ऑफ रोडिंग कार को ज्यादा प्रीमियम लुक दे रहे हैं। साइड में सबसे बड़े अपडेट के तौर पर बड़ा व्हीलबेस और दो अतिरिक्त दरवाजें दिए गए हैं। बड़ी थार में स्कवायर ऑफ रियर व्हील आर्क दिए जाएंगे, जबकि थार 3-डोर में राउंड व्हील आर्क दिए गए हैं।

पीछे की तरफ थार रॉक्स में नए सी-शेप इनवर्टेड एलईडी टेललंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा टेस्टिंग मॉडल से यह भी संकेत मिले हैं कि इसमें नया स्पेयर व्हील दिया जाएगा।

महिंद्रा थार रॉक्सः संभावित फीचर

टेस्टिंग के दौरान दिखी थार रॉक्स की फोटो से पता चला है कि इसका डैशबोर्ड लेआउट थार 3-डोर वर्जन जैसा होगा, और इसमें ज्यादा प्रीमियम एक्सपीरियंस के लिए बैज कलर अपहोल्स्ट्री दी जाएगी। इसके अलावा इसमें 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, पैनोरमिक सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री, और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।

महिंद्रा थार रॉक्सः इंजन और ट्रांसमिशन

महिन्द्रा थार रॉक्स में 3-डोर मॉडल वाले 132पीएस 2.2-लीटर डीजल और 150पीएस 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी, हालांकि इन इंजन को इसमें ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ दिया जा सकता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है। थार रॉक्स में रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव की चॉइस भी मिल सकती है।

महिंद्रा थार रॉक्सः संभावित प्राइस और कंपेरिजन

महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत करीब 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला फोर्स गुरखा 5 डोर से रहेगा। इसके अलावा इसे मारुति सुजुकी जिम्नी से बड़े विकल्प के रूप में भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 325 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

T
the shaurya shah
Jul 22, 2024, 3:26:05 PM

HarHarMahadev i will also buy this Vehicle JaiShreeRam?

B
babu shaikh
Jul 21, 2024, 9:57:26 AM

Inshallah I will buy within someday ameen

H
haridas krishna ghanvat
Jul 21, 2024, 9:54:54 AM

We are waiting for 5 door Thar.This will fullfill expectations of the persons who want to drive off-road as well as on road conditions.Latest technology will also be important .

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.14.99 - 21.55 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत