• English
  • Login / Register

अब रेव सब्सक्रिप्शन पर भी उपलब्ध होंगी महिंद्रा की कारें

संशोधित: सितंबर 16, 2019 06:48 pm | nikhil

  • 909 Views
  • Write a कमेंट

  • द एसयूवी मेकर 'महिंद्रा' की कारें लेना अब और भी आसान होगा क्योंकि अब कंपनी अपनी कारें मासिक/वार्षिक सब्सक्रिप्शन पर उपलब्ध करवाने जा रही है। इस हेतु महिंद्रा ने रेव के साथ करार किया है। 
  • जिन पाठकों को नहीं पता है उन्हें बता दें कि रेव एक कार रेंटल सर्विस कंपनी है।
  • रेव सब्सक्रिप्शन पर महिंद्रा केयूवी100, एक्सयूवी300, टीयूवी300, स्कॉर्पियो, एक्सयूवी500, मराज़ो और अल्टुरस जी4 कारें उपलब्ध होगी।
  • रेव सब्सक्रिप्शन 19,720 रुपये/महीना से शुरू है।
  • सब्सक्रिप्शन पर कार लेने से ग्राहक डाउनपेमेंट, इंश्योरेंस खरीदने, और रजिस्ट्रेशन करवाने जैसी प्रक्रियाओं से बच सकते है। यह सभी औपचारिकताएँ कंपनी स्वयं करेगी। ग्राहकों को केवल मासिक सब्सक्रिप्शन राशि का भुगतान करना होगा।

  • सब्सक्रिप्शन राशि में ग्राहकों को नि:शुल्क मेंटेनेंस और इंश्योरेंस की सुविधा भी देती है।

  • इसके अलावा सब्सक्रिप्शन पर कार लेने से ग्राहक जब चाहे अपनी कार बदल भी सकते हैं। हालांकि, कार/मॉडल के चुनाव के आधार पर सब्सक्रिप्शन राशि में बदलाव आ सकता है। साथ ही सब्सक्रिप्शन बेसिस पर कार लेने से आप कार के मालिक नहीं बनते, जिससे सालाना कार की वैल्यू में आने वाली कमी (डेप्रिसिएशन) से भी आप मुक्त रहेंगे।

  • इस सुविधा का लाभ महिंद्रा या रेव की वेबसाइट पर जाकर लिया जा सकता है। 

साथ ही पढ़ें: महिन्द्रा के बेड़े में शामिल होंगी तीन और इलेक्ट्रिक कारें, जानिए कब होंगी लॉन्

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

1 कमेंट
1
D
divakar mukherjee
Sep 17, 2019, 10:02:34 AM

Awesome initiative taken but it's not mentioned anywhere that this is sort of EMI or rent regards Divakar Mukherjee

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience