Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन होगी ज्यादा सेफ, मिलेंगे रडार-बेस्ड एडीएएस फीचर

प्रकाशित: अप्रैल 28, 2023 04:27 pm । सोनूमहिंद्रा स्कॉर्पियो एन

हालांकि यह सेफ्टी टेक्नोलॉजी इसमें जल्दी नहीं मिलने वाली है

  • हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में स्कॉर्पियो एन को डीजल-ऑटोमेटिक पावरट्रेन में पेश किया गया है।
  • वहां इसमें यह सेफटी फीचर स्टैंडर्ड दिया गया है।
  • स्कॉर्पियो एन को भारत से ऑस्ट्रेलिया में एक्सपोर्ट किया जाता है, ऐसे में भविष्य में यह फीचर यहां वाले मॉडल में भी दिया जा सकता है।
  • एडीएएस के तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर मिल सकते हैं।

महिंद्रा ने हाल ही में स्कॉर्पियो एन को ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किया है, जहां स्कॉर्पियो क्लासिक का एक पिकअप ट्रक मॉडल पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है। ऑस्ट्रेलिया में इस एसयूवी कार का डीजल-ऑटोमेटिक मॉडल उतारा गया है और वहां इसे भारत से एक्सपोर्ट किया जा रहा है।

ऑस्ट्रेलियन सेफ्टी नियमों के अनुसार वहां हर कार में लैन-कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, और रियर-क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर देना जरूरी है। ऑस्ट्रेलिया में यह नियम अपैल 2023 से बिकने वाली कारों पर लागू होगा, जबकि महिंद्रा ने मार्च में ही स्कॉर्पियो एन को रजिस्टर करवा लिया था। वर्तमान में इसमें छह एयरबैग, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: क्या टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर दोनों महिंद्रा स्कॉर्पियो से है ज्यादा बेहतर, वीडियो में देखें पूरा रिव्यू

ऑस्ट्रेलिया में अप्रैल 2025 से सेफ्टी नियम और ज्यादा सख्त हो जाएंगे, फिर महिंद्रा को स्कॉर्पियो एन में ये एडीएएस (एडीएएस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर देने ही होंगे। इस बारे में महिंद्रा ऑटोमोटिव इंटरनेशनल के ऑपरेशन मैनेजर ने कहा कि ‘हमारे पास इसके लिए प्लान है जो समय आने पर ही होगा।’

क्या भारत में मिलेंगे ये फीचर्स?

इससे कंफर्म होता है कि महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में ये रडार-बेस्ड सेफ्टी फीचर दिए जाएंगे। चुंकि ये कार भारत से एक्सपोर्ट होती है, ऐसे में भारतीय मॉडल में भी एडीएएस फीचर मिलने की ज्यादा संभावनाएं बनती है।

महिंद्रा ने एक्सयूवी700 में एडीएएस फीचर पहले से दिया है, ऐसे में कंपनी को स्कॉर्पियो एन में ये फीचर देने में कोई ज्यादा परेशानी नहीं होगी। एक्सयूवी 700 में एडीएएस के तहत ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीपिंग असिस्ट, हाई बीम असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। स्कॉर्पियो एन में भी यही फीचर दिए जा सकते हैं।

भारत में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में 2.2-लीटर डीजल और 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। हालांकि ऑस्ट्रेलियन मॉडल में डीजल-ऑटोमेटिक पावरट्रेन स्टैंडर्ड मिलता है। भारत में इसे रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव में पेश किया गया है जबकि ऑस्ट्रेलियन मॉडल में केवल फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 15 लाख रुपये के बजट में लेना चाहते हैं टर्बो पेट्रोल इंजन वाली कार तो ये हैं 10 बेस्ट ऑप्शन

ऑस्ट्रेलिया में स्कॉर्पियो एन की कीमत 22.70 लाख रुपये से 24.31 लाख रुपये के बीच है, जबकि इंडिया में इसकी प्राइस 13.05 लाख रुपये से 24.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

यह भी देखेंः महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 2345 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत