महिंद्रा स्कॉर्पियो एन साउथ अफ्रीका में भी हुई लॉन्च: केवल डीजल-ऑटोमेटिक में मिलेगी, कीमत 21.67 लाख रुपये से शुरू
- स्कॉर्पियो एन की कीमत 21.67 लाख रुपये से 27.50 लाख रुपये (भारतीय करेंसी के मुताबिक) के बीच रखी गई है।
- इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन (175 पीएस/400 एनएम) के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
- महिंद्रा इस गाड़ी के साथ 2-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव ऑप्शंस दे रही है।
- इसे 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में पेश किया गया है।
- इसमें 8-इंच टचस्क्रीन और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन साउथ अफ्रीका में भी लॉन्च हो गई है। स्कॉर्पियो एन के भारतीय वर्जन और साउथ अफ्रीकन वर्जन में फर्क केवल इतना है कि साउथ अफ्रीका में इसे डीजल-ऑटोमेटिक वर्जन में पेश किया गया है।
स्कॉर्पियो एन के साउथ अफ्रीकन वर्जन में भारतीय मॉडल की तरह ही ज्यादा पावरफुल 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 175 पीएस और 400 एनएम है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें 2-व्हील-ड्राइव व फोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन रखा गया है। इसके 2-व्हील-ड्राइव वर्जन के साथ कई सारे ड्राइव मोड दिए गए हैं, जबकि फोर-व्हील-ड्राइव वर्जन के साथ महिंद्रा के '4एक्सप्लोरर' टेरेन मोड मिलते हैं।
इस एसयूवी कार के भारतीय वर्जन में यह इंजन कम पावर आउटपुट 132 पीएस/300 एनएम के साथ भी मिलता है। इसके अलावा इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (203 पीएस/380 एनएम) का ऑप्शन भी मिलता है। यहां इसमें दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है।
स्कॉर्पियो एन भारतीय वर्जन चार वेरिएंट्स: ज़ेड2, ज़ेड4, ज़ेड6 और ज़ेड8 में उपलब्ध है, जबकि साउथ अफ्रीकन मॉडल में बेस वेरिएंट ज़ेड2 उपलब्ध नहीं है। भारतीय वर्जन की तरह ही इसमें भी टॉप वेरिएंट के साथ लग्ज़री पैक दिया गया है। यह गाड़ी 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में पेश की गई है। इसमें 6-सीटों का ऑप्शन केवल टॉप वेरिएंट के साथ ही दिया गया है।
इसकी फीचर लिस्ट भी भारतीय मॉडल जैसी ही है। इसमें सिंगल-पैन सनरूफ, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट व रियर पार्किंग कैमरा, ड्राइवर ड्रॉज़ीनैस डिटेक्शन और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की कीमत साउथ अफ्रीका में आर465,000 से शुरू होकर आर590,000 (भारतीय करेंसी के मुताबिक 21.67 लाख रुपये से 27.50 लाख रुपये) तक जाती है। स्कॉर्पियो एन का मुकाबला टाटा हैरियर, सफारी और हुंडई क्रेटा/अल्कज़ार और महिंद्रा एक्सयूवी700 से है। पुरानी स्कॉर्पियो (स्कॉर्पियो क्लासिक नहीं) भी साउथ अफ्रीका के बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो ऑन रोड प्राइस