• English
  • Login / Register

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 19.19 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: फरवरी 24, 2025 04:03 pm । सोनूमहिंद्रा स्कॉर्पियो एन

  • 242 Views
  • Write a कमेंट

स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन दो वेरिएंट जेड8 और जेड8एल में उपलब्ध है और इसकी कीमत रेगुलर स्कॉर्पियो एन से ज्यादा है

Mahindra Scorpio N Carbon Launched At Rs 19.19 Lakh

  • इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन कुछ ब्लैक एलिमेंट्स को छोड़कर रेगुलर मॉडल जैसा ही है।

  • इसमें ब्लैक अलॉय वहील, विंडो गार्निश और रूफ रेल्स दी गई है।

  • केबिन में ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट और सीटों पर ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है।

  • इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पैन सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, टीपीएमएस, और सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

  • यह रेगुलर मॉडल वाले टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी कीमत 19.19 लाख रुपये से 24.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसे दो वेरिएंट जेड8 और जेड8एल, और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। कार्बन एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में रेगुलर स्कॉर्पियो एन के मुकाबले कई ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं।

अलग क्या है?

Mahindra Scorpio N Carbon

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन का एक्सटीरियर डिजाइन रेगुलर मॉडल जैसा ही है। दोनों एसयूवी कार के हेडलाइट, टेल लाइट, एलईडी डीआरएल और एलईडी फॉग लैंप्स एक समान है।

तो अब सवाल ये उठता है कि इसमें अलग क्या है? इसके अलॉय व्हील, रूफ रेल्स, आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) और विंडो क्लेडिंग पर ब्लैक टच दिया गया है। इसके अलावा फ्रंट और रियर स्किड प्लेट और डोर क्लेडिंग पर जहां रेगुलर स्कॉर्पियो एन में सिल्वर फिनिश दी गई है, वहीं कार्बन एडिशन में डार्क ग्रे फिनिश दी गई है। इसके आउटसाइड डोर हैंडल पर डार्क क्रोम टच दिया गया है।

Mahindra Scorpio N Carbon interior

इसके एक्सटीरियर में कुछ बदलाव हुए हैं जबकि इसका केबिन ऑल-ब्लैक थीम के साथ एकदम नया लगता है, हालांकि इसका डिजाइन रेगुलर मॉडल जैसा ही है। कार्बन एडिशन के केबिन में ब्लैक लेदरेट सीटें और एसी वेंट व टचस्क्रीन पेनल के चारों ओर ब्रश्ड एल्यूमिनियम सराउंडिंग दी गई है।

फीचर और सेफ्टी

Mahindra Scorpio N Carbon seats

स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन की फीचर लिस्ट रेगुलर मॉडल जैसी ही है। इसलिए इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और 12-स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम जैसे फीचर मिलते हैं। इसमें सिंगल-पैन सनरूफ, एक वायरलेस फोन चार्जर, 6 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट, और वाइपर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल और ड्राइवर ड्राउजिनेस डिटेक्शन जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।

इंजन

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन में रेगुलर मॉडल वाले इंजन दिए गए हैं। इसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

2.2-लीटर डीजल

पावर

203 पीएस

175 पीएस

टॉर्क

370 एनएम (एमटी) / 380 एनएम (एटी)

370 एनएम (एमटी) / 400 एनएम (एटी)

गियरबॉक्स*

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

रियर-व्हील-ड्राइव / 4-व्हील-ड्राइव

*एटी - टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, एमटी - मैनुअल ट्रांसमशन

कंपेरिजन

Mahindra Scorpio N Carbon

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का मुकाबला टाटा हैरियर, टाटा सफारी, एमजी हेक्टर और हुंडई अल्कजार जैसी मिड-साइज एसयूवी कार से है।

यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience