Login or Register for best CarDekho experience
Login

21 जुलाई को सामने आएगी महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की प्राइस

प्रकाशित: जून 28, 2022 12:57 pm । भानुमहिंद्रा स्कॉर्पियो एन

  • इस गाड़ी के पेट्रोल और डीजल मैनुअल वेरिएंट की प्राइस 11.99 लाख रुपए से 19.49 लाख रुपए के बीच रखी गई है।

  • स्कॉर्पियो एन की बुकिंग 30 जुलाई से ओपन होगी, जबकि इसकी टेस्ट ड्राइव 5 जुलाई से शुरू होगी।

  • इस एसयूवी में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (203 पीएस) और 2.2-लीटर डीजल इंजन (132 पीएस/175 पीएस) के साथ 6-स्पीड एमटी और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं।

  • इसमें डीजल वेरिएंट के साथ ऑप्शनल शिफ्ट-ऑन-फ्लाई फोर-व्हील-ड्राइव के साथ लो-रेंज गियरबॉक्स और ट्रेक्शन कंट्रोल मोड दिए गए हैं।

  • इसकी फीचर लिस्ट में छह एयरबैग्स, वायरलैस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्यूल-ज़ोन एसी और 8-इंच टचस्क्रीन यूनिट के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी शामिल हैं।

भारत में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने फिलहाल इस एसयूवी के पेट्रोल और डीजल मैनुअल वेरिएंट की प्राइसिंग से ही पर्दा उठाया है जिनकी कीमत 11.99 लाख रुपए से लेकर 19.49 लाख रुपए के बीच रखी गई है। महिंद्रा इस एसयूवी के 6 सीटर, ऑटोमेटिक और ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट्स की प्राइस से 21 जुलाई के दिन पर्दा उठाएगी।

इस कार की बुकिंग 30 जुलाई से शुरू होगी और इसकी मौजूदा प्राइस (ऑल व्हील ड्राइव और ऑटोमेटिक वेरिएंट्स) समेत पहली 25000 कस्टमर्स के लिए ही लागू रहेगी। नई स्कॉर्पियो एन की टेस्ट ड्राइव 5 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी और डिस्प्ले के लिये ये शोरूम पर उपलब्ध रहेगी।

बता दें स्कॉर्पियो एन कार में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (203 पीएस) और 2.2-लीटर डीजल इंजन (132 पीएस/175 पीएस) के साथ 6-स्पीड एमटी और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॅइस दी गई है। इस गाड़ी के साथ रियर-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दी गई है, जबकि डीजल वेरिएंट के साथ फोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी दिया गया है।

इस गाड़ी के फोर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में 4एक्सप्लोर टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम के साथ चार ट्रेक्शन मोड नॉर्मल, स्नो, मड, रट्स और सैंड दिए गए हैं। ऑफ़-रोडिंग के लिए इसमें शिफ्ट-ऑन-फ्लाई लो रेंज गियरबॉक्स, फ्रंट ब्रेक लॉकिंग डिफ्रेंशियल (ईएसपी बेस्ड) और रियर मेकेनिकल लॉकिंग डिफ्रेंशियल फीचर भी मिलते हैं।

इसके इंटीरियर में कई अहम अपग्रेड किए गए हैं। स्कार्पियो गाड़ी में अब ब्लैक और ब्राउन इंटीरियर थीम के साथ लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। महिंद्रा ने इसे 6 सीटर और 7 सीटर लेआउट में पेश किया है। इसके 6 सीटर वर्जन में मिडिल रो में कैप्टन सीट दी गई है।

नई स्कॉर्पियो पहले से ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न हो गई है। इसमें 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पेन सनरूफ और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए महिन्द्रा स्कॉर्पियो एन में छह एयरबैग तक, ऑल डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग कैमरा और टीपीएमएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

नई स्कॉर्पियो एन का कंपेरिजन टाटा हैरियर/सफारी, हुंडई क्रेटा/अल्कजार, टोयोटा फॉर्च्यूनर और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से है।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की बुकिंग 30 जुलाई से होगी शुरू, 5 जुलाई से कर सकेंगे टेस्ट ड्राइव

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 5162 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

S
shashikant kumar pandey
Jun 29, 2022, 7:47:39 PM

Mahindra Scorpio N is best vical

Read Full News

और देखें on महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.1.36 - 2 करोड़*
Rs.43.81 - 54.65 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत