Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन लॉन्च: फेस्टिव सीजन पर महिंद्रा ने दिया एसयूवी कार को बोल्ड लुक, जानिए खूबियां

प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2024 07:29 pm । सोनूमहिंद्रा स्कॉर्पियो

स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन में डार्क क्रोम टच और ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है

  • एक्सटीरियर हाइलाइट में ग्रिल, हेडलाइट, टेललाइट, फॉग लाइट और डोर हैंडल पर क्रोम गार्निश शामिल है।

  • केबिन में रेगुलर मॉडल की तरह बैज और ब्लैक ड्यूल-टोन डैशबोर्ड दिया गया है।

  • इसमें ब्लैक और बैज केबिन थीम, और सीटों पर ब्लैक अपहोल्स्ट्री दी गई है।

  • 9-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • सुरक्षा के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्ट फीचर दिए गए हैं।

भारत में फेस्टिव सीजन के दौरान कई कंपनियों ने अपनी कारों के स्पेशल और लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च किए हैं, और अब महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक का बॉस एडिशन लॉन्च किया हुआ है। इसके एक्सटीरियर में डार्क क्रोम एलिमेंट्स और केबिन में ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री समेत कई यूनीक टच दिए गए हैं। महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन की कीमत की घोषणा होनी अभी बाकी है।

ये हुए बदलाव

स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन के एक्सटीरियर हाइलाइट में डार्क क्रोम फिनिश ग्रिल, और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ फ्रंट बंपर एक्सटेंशन शामिल है। इसमें बोनट स्कूप और फॉग लैंप्स के चारों ओर डार्क क्रोम दिया गया है, वहीं डोर हैंडल, हेडलाइट और टेललाइट पर क्रोम असेंट दिया गया है। इसमें आपको डोर वाइजर, ब्लैक रियर बंपर प्रोटेक्टर, और कार्बन फाइबर फिनिश ओआरवीएम जैसी कुछ अतिरिक्त एसेसरीज भी मिलती है। स्कॉर्पियो क्लासिक के इस स्पेशल एडिशन के केबिन में रेगुलर मॉडल की तरह ड्यूल-टोन ब्लैक और बैज डैशबोर्ड थीम बरकरार रखी गई है, लेकिन इसमें सीटों पर ब्लैक अपहोल्स्ट्री चढ़ी है।

फीचर

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में 9-इंच टचस्क्रीन, क्रूज कंट्रोल, और ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। बॉस एडिशन में आपको रियर पार्किंग कैमरा भी मिलेगा।

इंजन और गियरबॉक्स

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

2.2-लीटर डीजल

पावर

132 पीएस

टॉर्क

300 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी

स्कॉर्पियो एन की तरह स्कॉर्पियो क्लासिक गाड़ी में 4-व्हील-ड्राइव का विकल्प नहीं दिया गया है।

प्राइस और कंपेरिजन

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन की कीमत की घोषणा होनी अभी बाकी है। रेगुलर स्कॉर्पियो क्लासिक की प्राइस 13.62 लाख रुपये से 17.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसे महिन्द्रा स्कॉर्पियो एन और महिंद्रा एक्सयूवी 700 से अफोर्डेबल विकल्प के रूप में चुना जा सकता है।

यह भी देखें: महिन्द्रा स्कॉर्पियो क्लासिक ऑन रोड प्राइस

Share via

महिंद्रा स्कॉर्पियो पर अपना कमेंट लिखें

M
manoj kumar
Dec 19, 2024, 8:19:24 AM

December offer kya hai Scorpio S modal me

R
rajput amit
Nov 11, 2024, 10:35:33 PM

My dream car ??

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.20 - 10.51 लाख*
इलेक्ट्रिक
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत