• English
  • Login / Register

पेट्रोल अवतार में आएंगी महिन्द्रा की ये दो दमदार एसयूवी, जानिये कब होगी लॉन्चिंग…

प्रकाशित: जून 01, 2016 04:27 pm । nabeelमहिंद्रा एक्सयूवी500

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

पावरफुल डीज़ल इंजन वाली कारों पर मंडरा रहे आशंकाओं के काले बादलों के बीच प्रमुख डीज़ल कार और एसयूवी बनाने वाली कंपनियां रणनीति बदल रही हैं। देश की प्रमुख एसयूवी मेकर महिन्द्रा ने ऐलान किया है कि वे जल्द ही लोकप्रिय एसयूवी स्कॉर्पियो और एक्सयूवी-500 के पेट्रोल अवतार उतारेंगी।   

पेट्रोल इंजन वाली स्कॉर्पियो और एक्सयूवी-500 को इस साल ही उतारा जाना है। कंपनी की योजना अन्य दूसरे मॉडलों के भी पेट्रोल वर्जन उतारने की है। दिल्ली-एनसीआर में 2000 सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता वाली डीज़ल कारें फिलहाल बैन के दायरे में हैं और महिन्द्रा ने नुकसान को कम करने के लिए यहां 1.99 लीटर या 1999 सीसी इंजन वाले वेरिएंट उतारे हुए हैं। इन वर्जनों में सिर्फ इंजन क्षमता घटी है, पावर के मामले में यह पुराने वर्जन के करीब ही हैं।

इन दोनों एसयूवी को मिलने वाले पेट्रोल इंजनों की बात करें तो यह 1.5 लीटर, 1.6 लीटर और 2.2 लीटर के होंगे। 2.2 लीटर के इंजन के बारे में चर्चा है कि इसे सैंगयॉन्ग कंपनी के साथ मिलकर तैयार किया जाएगा। फिलहाल कंपनी की माइक्रो एसयूवी केयूवी-100 में 1.2 लीटर का जी-80 पेट्रोल इंजन दिया गया है।

डीज़ल बैन के बढ़ते दायरे को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह कदम भविष्य में महिन्द्रा के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। फिलहाल डीज़ल बैन की वजह से टोयोटा, टाटा और मर्सिडीज़ जैसी कंपनियों को बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : 2 जून को लॉन्च होगी देश की दूसरी इलेक्ट्रिक कार महिन्द्रा रेवा ई-वेरिटो

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी500 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience