ई2ओ को लंदन में लॉन्च करेगी महिन्द्रा रेवा

प्रकाशित: फरवरी 22, 2016 04:04 pm । sumitमहिंद्रा ई2ओ

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra Reva e2o

महिन्द्रा रेवा की योजना इलेक्ट्रिक कार ई2ओ को लंदन में लॉन्च करने की है। माना जा रहा है कि इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और जल्द ही इस कार को लंदन में लॉन्च किया जाएगा। ई2ओ साल 2013 से भारत में बन और बिक रही है। इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए अगस्त 2014 में इसका प्रीमियम वेरिएंट भी उतारा गया।

महिन्द्रा एंड महिनद्रा ऑटोमोटिव डिविजन के प्रेसिडेंट प्रवीण शाह ने ऑटोकार प्रोफेशनल को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 'यह 'मेक इन इंडिया' अभियान में भागीदारी करने का बेहतरीन मौका है। हम भारत में बने अपने प्रोडक्ट के साथ पूरी तरह से तैयार हैं। हमारी योजना अगले कुछ महीनों में महिन्द्रा ई-2ओ को कई यूरोपीय बाज़ारों में उतारने की है। इसकी शुरुआत लंदन से होगी।'

दरअसल ब्रिटेन में भी इलेक्ट्रिक वाहनों को सरकारी तौर पर काफी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। भारत की तरह ही यहां भी इस तरह के वाहन बनाने वाली कंपनियों को ब्रिटेन सरकार कई तरह के लाभ और फायदे मुहैया करा रही है। प्रवीण शाह ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि 'ब्रिटेन में हम स्वतंत्र तौर पर ई2ओ को बेचेंगे। यहां हमें दूसरी इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों की तरह ही सरकारी लाभ और प्रोत्साहन मिलेंगे।' 

Mahindra Reva e2o

इलेक्ट्रिक कारों के महंगे होने की बात पर शाह ने कहा कि 'इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ सबसे बड़ी चिंता की बात इनके शुरुआती निर्माण में आने वाली महंगी लागत है। हालांकि लंबे वक्त में देखा जाए तो यह काफी किफायती साबित होते हैं। लेकिन ग्राहकों को यह बात समझा पाना और इनके लिए मनाना काफी मुश्किल होता है। यह भी एक बड़ी चुनौती है।'

शाह के मुताबिक इलेक्ट्रिक कारों के महंगे होने की बड़ी वजह इनमें इस्तेमाल होने वाली बैटरी और कलपुर्जों के महंगे दाम हैं। इन मोर्चे पर कुछ बड़ा या नया करने की जरूरत है ताकि इनकी कीमतों को नीचे लाया जा सके। हमें पूरी उम्मीद है कि ऐसा जल्द ही होगा। इलेक्ट्रिक वाहन न केवल पर्यावरण बल्कि ग्राहकों की आर्थिक बेहतरी के लिहाज़ से भी काफी बेहतर हैं।

यह भी पढ़ें : भारत में फॉर्मूला ई-रेसिंग लाने की तैयारी में है महिन्द्रा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा ई2ओ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience