Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के लोअर वेरिएंट्स में ईएसपी और हिल असिस्ट फीचर के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत

संशोधित: दिसंबर 28, 2022 01:30 pm | स्तुति | महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

  • ईएसपी, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल फीचर अब 50,000 रुपए अतिरिक्त प्राइस पर जेड2 और जेड4 मैनुअल वेरिएंट्स में मिलते हैं।

  • ज़ेड4 ऑटोमेटिक और दूसरे वेरिएंट्स में यह फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

  • जिन वेरिएंट्स में ये फीचर्स मिलते हैं उन्हें अब 'ई' सफिक्स मिलता है।

  • स्कॉर्पियो एन कार को अपडेटेड ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है।

  • भारत में स्कॉर्पियो एन की प्राइस 11.99 लाख रुपए से 23.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को अपडेटेड ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है जिसके चलते यह भारत की सबसे सुरक्षित कार बन गई है। हालांकि, इस गाड़ी के लोअर वेरिएंट्स में तीन महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर्स हासिल करने के लिए आपको अतिरिक्त कीमतों का भुगतान करना होगा।

स्कॉर्पियो एन कार के जेड2 और जेड4 मैनुअल वेरिएंट्स में अब इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर अब ऑप्शन के तौर पर मिलते हैं। 50,000 रुपए ज्यादा प्राइस पर यह फीचर्स अब नए वेरिएंट्स में 'ई' सफ़िक्स के साथ मिलते हैं। यहां देखें स्कॉर्पियो एन की कीमतें :-

स्कॉर्पियो एन

सेफ्टी फीचर्स के बिना

सेफ्टी फीचर्स के साथ

ज़ेड2 पेट्रोल एमटी

11.99 लाख रुपए

12.49 लाख रुपए (ज़ेड2ई पेट्रोल एमटी)

ज़ेड2 डीजल एमटी

12.49 लाख रुपए

12.99 लाख रुपए ( ज़ेड2ई डीजल एमटी )

ज़ेड4 पेट्रोल एमटी

13.49 लाख रुपए

13.99 लाख रुपए (जेड4ई पेट्रोल एमटी)

ज़ेड4 डीजल एमटी

13.99 लाख रुपए

14.49 लाख रुपए ( जेड4ई डीजल एमटी )

ज़ेड4 डीजल एमटी 4डब्ल्यूडी

16.44 लाख रुपए

16.94 लाख रुपए ( जेड4ई डीजल 4डब्ल्यूडी एमटी )

ज़ेड4 पेट्रोल और डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट्स और बाकी दूसरे वेरिएंट्स में एएसपी, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल फीचर स्टैंडर्ड मिलते हैं। इसके अलावा इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और आइएसोफिक्स एंकरेज जैसे फीचर भी स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट्स में छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा भी दिया गया है।

स्कॉर्पियो एन के फीचर लोडेड केबिन में सनरूफ, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, 12-स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम और पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।

महिंद्रा की इस एसयूवी कार में 2.2-लीटर डीजल और 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जिसके साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलते हैं। इसमें रियर-व्हील-ड्राइव स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं 4X4 का ऑप्शन इसमें चुनिंदा डीजल वेरिएंट्स के साथ ही मिलता है। स्कॉर्पियो एन के साथ 6-सीट्स और 7-सीटों का ऑप्शन भी दिया गया है।

भारत में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की इंट्रोडक्ट्री प्राइस 11.99 लाख रुपए से 23.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा हैरियर, सफारी और हुंडई क्रेटा/अल्कज़ार से है।

Share via

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

W
william dsouza
Jan 8, 2023, 6:43:56 PM

What are the additional specifications of ScorpioN 2023: any plan to add 360 camera, ventilation seats, compared to 2022

W
william dsouza
Jan 8, 2023, 6:43:56 PM

What are the additional specifications of ScorpioN 2023: any plan to add 360 camera, ventilation seats, compared to 2022

और देखें on महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

पेट्रोल12.17 किमी/लीटर
डीजल15.42 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.44.90 - 55.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत