• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार 2020 के प्रोमो में दिखी एक छोटी एसयूवी की झलक,केयूवी100 की ले सकती है जगह

प्रकाशित: सितंबर 01, 2020 07:47 pm । भानु

  • 5.5K Views
  • Write a कमेंट

  • टेस्टिंग के दौरान भी दिखाई दी थी ये एसयूवी साइज में केयूवी100 के बराबर 
  • केयूवी एनएक्सटी जितनी हो सकती है प्राइस और इसी माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में की जा सकती है पेश
  • महिंद्रा का 1.2 लीटर एमफाल्कन पेट्रोल इंजन किया जा सकता है पेश 
  • महिंद्रा की ओर से अपने एंट्री लेवल मॉडल्स में डीजल इंजन नहीं दिए जाने की घोषणा के बाद इसमें शायद नहीं दिया जाएगा ये ऑप्शन 
  • एक नए नाम के साथ लॉन्च की जा सकती है ये कार,केयूवी100 की ले सकती है जगह

जहां एक तरफ दुनिया की नजर महिंद्रा थार (Mahindra Thar) के न्यू जनरेशन मॉडल के लॉन्च होने पर टिकी है, वहीं इसके एक प्रमोशनल वीडियो के बैकग्राउंड में एक नई कार नजर आ रही है। ये एक माइक्रो एसयूवी लग रही है जो कि महिंद्रा के लाइनअप में मौजूद केयूवी100 एनएक्सटी की जगह ले सकती है। 

यदि ये वाकई महिंद्रा की एक नई माइक्रो एसयूवी है तो इसमें कंपनी का 1.2 लीटर एमफाल्कन जी80 पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो कि केयूवी100 एनएक्सटी में भी दिया गया है। यह इंजन 82 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि महिंद्रा इस बात की घोषणा कर चुकी है कि वो अपने एंट्री लेवल मॉडल्स में केवल पेट्रोल इंजन देगी। 

फीचर्स की बात करें तो इस संभावित अपकमिंग मॉडल में महिंद्रा ब्लू सेंस कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ साथ एबीएस एवं ईबीडी,आइएसओफिक्स माउंट्स और एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

य​ह भी पढ़ें: महिंद्रा थार 2020 के वेरिएंट वाइज़ कलर ऑप्शंस की जानकारी आई सामने, 2 अक्टूबर को होगी लॉन्च

डिजाइन की बात करें तो बैकग्राउंड में देखकर केवल इतना ही कहा जा सकता है कि ये एक एसयूवी है जो केयूवी100 एनएक्सटी जैसी दिखाई पड़ रही है। आने वाले कुछ महीनों इस बारे में और भी जानकारियां सामने आ जाएंगी। वहीं,माना जा रहा है कि महिंद्रा इसे 2021 में लॉन्च कर सकती है। 

यह भी पढ़ें: सितंबर 2020 में लॉन्च हो सकती हैं ये कारें

यदि महिंद्रा ऐसी कोई छोटी एसयूवी तैयार कर रही है तो इस सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी इग्निस,अपकमिंग टाटा एचबीएक्स और मारुति सुजुकी स्विफ्ट जैसी हैचबैक से होगा। इसकी कीमत केयूवी100 एनएक्सटी के बराबर होगी जो कि 5.5 लाख रुपये से शुरू होती है। केयूवी100 की जगह लेने वाली ये कार एक अलग नाम से पेश की जा सकती है। 

यह भी पढ़ें: पुरानी कार खरीदने के ये हैं 4 बड़े फायदे, आप भी जानिए

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience