महिंद्रा मराजो कंपनी की वेबसाइट से हुई अनलिस्ट, क्या बंद हो चुकी है ये एमपीवी कार?
प्रकाशित: जुलाई 03, 2024 06:33 pm । सोनू । महिंद्रा मराज़ो
- 492 Views
- Write a कमेंट
इसे टोयोटा इनोवा के विकल्प के तौर उतारा गया था और यह 7 सीटर व 8 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध थी
-
महिंद्रा मराजो को 2018 में लॉन्च किया गया था।
-
इसे हर महीने काफी कम सेल्स मिल रही थी।
-
यह 7 सीटर और 8 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध थी।
-
इस एमपीवी कार में 1.5-लीटर डीजल इंजन (123 पीएस्/300 एनएम), 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया था।
-
मराजो की कीमत 14.59 लाख रुपये से 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी।
महिंद्रा मराजो एमपीवी को कंपनी की वेबसाइट से हटा दिया गया है, जिससे संकेत मिलता है कि कंपनी इसे बंद कर रही है। वेबसाइट से हटाने के बाद अब कंपनी का पूरा फोकस भारत के कार बाजार में केवल एसयूवी पर रहेगा। मराजो को 2018 में लॉन्च किया गया था और यह केवल डीजल इंजन में उपलब्ध थी।
कम सेल्स का असर
पिछले 12 महीनों से इसकी बिक्री डबल डिजिट में थी, केवल सितंबर 2023 में जरूर इसने 100 यूनिट का आंकड़ा पार किया। उम्मीद है कि मराजो की कम सेल्स के चलते महिंद्रा ने इसे अपडेट नहीं दिया और इसे बंद करने का निर्णय लिया।
महिंद्रा मराजोः ओवरव्यू
महिंद्रा एमपीवी तीन वेरिएंट्स और 7 सीटर व 8 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध थी। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया था जो 123 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता था। इंजन के साथ इसमें केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया था।
मराजो की फीचर लिस्ट की बात करें तो इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए थे। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग, सभी व्हील पर डिस्क ब्रेक, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर डिफॉगर, और कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए थे।
महिंद्रा मराजो का सीधा मुकाबला मारुति अर्टिगा, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और किआ कैरेंस एमपीवी से था। बंद होने के दौरान इसकी कीमत 14.59 लाख रुपये से 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच थी।
यह भी पढ़ें: जल्द महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जेड8 वेरिएंट में मिलेंगे ये नए फीचर