एक्सप्लोरर किट देगी महिन्द्रा केयूवी-100 को नया अंदाज
प्रकाशित: जून 27, 2016 07:46 pm । raunak । महिंद्रा केयूवी 100 NXT
- 10 व्यूज़
- Write a कमेंट
अगर आपके पास है महिन्द्रा की केयूवी-100 या जल्द ही इसे लेने की योजना बना रहे है तो यह जानकारी आपके लिए बड़े ही काम की है... महिन्द्रा ने केयूवी-100 को और खास बनाने के लिए एक्सप्लोरर बॉडी किट जारी है। इस किट की मदद से आप बेस और मिड वेरिएंट को भी टॉप वेरिएंट की तरह आकर्षक और स्टाइलिश बना सकते हैं। यह किट दूसरी कारों से आपकी कार को अलग हटकर दिखाएगी।
एक्सप्लोरर किट में क्लैडिंग वाले नए बंपर, व्हील आर्च क्लैडिंग और साइड स्कर्ट शामिल हैं। इन के अलावा बोनट स्कूप, डोर मोल्डिंग, रूफ रेल्स, एलईडी ब्रेक लाइट वाला रियर स्पॉइलर और टेललाइट प्रोटेक्टर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। हालांकि इंटीरियर में बदलाव के लिए किट में कुछ नहीं दिया गया है।
कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केयूवी-100 में महिन्द्रा के नए पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर एम-फाल्कन जी-80 इंजन लगा है। यह 83 पीएस की पावर 5500 आरपीएम पर और 114 एनएम का टॉर्क 3500-3600 आरपीएम पर जनरेट करता है। डीज़ल वर्जन में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर एम-फाल्कन डी-75 इंजन दिया गया है। जो 78 पीएस की पावर 3750 आरपीएम पर और 190 एनएम का टॉर्क 1750-2250 आरपीएम पर जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। डीज़ल वर्जन का एआरएआई सर्टिफाइड माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर है। पेट्रोल वर्जन की कीमत शुरुआती कीमत 4.22 लाख रूपए और डीज़ल वर्जन की कीमत 5.22 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
- Renew Mahindra KUV 100 NXT Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful