Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन और एक्सयूवी 700 की कुछ यूनिट्स वापस बुलाई

प्रकाशित: नवंबर 29, 2022 07:20 pm । स्तुतिमहिंद्रा एक्सयूवी700

महिंद्रा का मानना है कि इनके बैल हाउसिंग के रबर बैलो में खराबी है।

  • महिंद्रा स्कॉपियो एन और एक्सयूवी 700 की वापस बुलाई गई यूनिट्स को 1 जुलाई से 11 नवंबर 2022 के बीच मैन्युफैक्चर किया गया था।
  • रिकॉल यूनिट्स में स्कॉपियो एन (6,618 यूनिट्स) और एक्सयूवी 700 (12,566 यूनिट्स) के मैनुअल वेरिएंट्स शामिल हैं।
  • महिंद्रा खराब कॉम्पोनेन्ट को मुफ्त में बदलेगी।

महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन और एक्सयूवी 700 एसयूवी की कई यूनिट्स वापसी बुलाई है। इसकी वजह इन दोनों कारों के मैनुअल वेरिएंट्स में क्लच बैल हाउसिंग के नीचे की तरफ खराब रबर बैलो बताई गई है। महिंद्रा की डीलरशिप्स प्रभावित खरीदारों को अपनी कारों की जांच करवाने और खराब कॉम्पोनेन्ट को बदलवाने के लिए बुलाएगी। यह खराब कॉम्पोनेन्ट स्कॉर्पियो एन की लगभग 6,618 यूनिट्स और एक्सयूवी 700 की 12,566 यूनिट्स में लगा होने का संदेह है।

इस समस्या के कारण रबर बैलो का ओपरटिंग क्लियरेंस प्रभावित हो सकता है, जिससे इन गाड़ियों की परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है। महिंद्रा का कहना है कि यह समस्या पार्ट वेंडर की तरफ से हुई है। महिंद्रा जल्द ही खराब पार्ट को कारों में मुफ्त में बदलेगी।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक का स्पेशल एडिशन हुआ शोकेस, 10 दिसंबर को होगी नीलामी

स्कॉर्पियो एन और एक्सयूवी 700 दोनों ही कारों में एक जैसे इंजन ऑप्शंस: 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल दिए गए हैं। हालांकि, यह इंजन इनमें अलग पावर ट्यूनिंग के साथ मिलते हैं। इंजन के साथ इनमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। एक्सयूवी 700 एसयूवी में डीजल इंजन के साथ ऑल-हील-ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन दिया गया है, जबकि स्कॉर्पियो एन के साथ 4x4 सिस्टम मिलता है।

स्कॉर्पियो एन

एक्सयूवी 700

इंजन

2-लीटर टर्बो पेट्रोल

2.2-लीटर डीजल

2-लीटर टर्बो पेट्रोल

2.2-लीटर डीजल

पावर

203 पीएस

132 पीएस / 170 पीएस

200 पीएस

185 पीएस

टॉर्क

380 एनएम

300 एनएम /350Nm

380 एनएम

450 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार को पैनोरमिक सनरूफ लगाकर किया गया मॉडिफाय, जानिए कितना खर्चीला है ये प्रोसेस

भारत में स्कॉर्पियो एन की प्राइस 11.99 लाख रुपए से 23.90 लाख रुपए के बीच है, जबकि एक्सयूवी 700 एसयूवी की कीमत 13.45 लाख रुपए से शुरू होकर 24.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी 700 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 844 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत