2023 तक पेट्रोल-डीजल कारों की रह सकती है ज्यादा डिमांड: महिंद्रा
प्रकाशित: जून 02, 2023 05:16 pm । सोनू । महिंद्रा एक्सयूवी300
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा को रफ-टफ ऑफ रोडिंग एसयूवी कार बनाने के लिए जाना जाता है और कंपनी के लाइनअप में अभी भी काफी मॉडल्स डीजल इंजन के साथ आते हैं। दूसरी कार कंपनियों की तरह अब महिंद्रा ने भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाना शुरू कर दी है। हालांकि ने कंपनी ने निकट भविष्य में आईसीई मॉडल की डिमांड बरकरार रहने का अनुमान लगाया है।
कंपनी का ये है अनुमान
इन्वेस्टर मीटिंग में महिंद्रा के ऑटो और फार्म सेक्टर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश जेजूरीकर ने कहा कि कंपनी को अनुमान है कि अगले 6-7 साल (2030 तक) तक कुल डिमांड में 70 फीसदी हिस्सेदारी आईसी मॉडल (पेट्रोल-डीजल मॉडल) की रहेगी। इस डिमांड को देखते हुए कंपनी मौजूदा आईसीई मॉडल पर ज्यादा फोकस करेगी और कारों का प्रोडक्शन बढ़ाने की योजना भी बना रही है, जिससे पॉपुलर मॉडल्स पर वेटिंग पीरियड कम करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा 2023 में नहीं उतारेगी कोई भी नया मॉडल, 2024 में कई नई कारों की लॉन्चिंग कंफर्म!
वहीं दूसरी ओर अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों को लेकर विश्वास जताया जा रहा है कि ये ग्राहकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब होगी।
महिंद्रा की अपकमिंग कारें
महिंद्रा कई नए मॉडल्स और कुछ मौजूदा कारों के नए जनरेशन वर्जन पर काम कर रही है। 2024 में महिंद्रा 5-डोर थार को लॉन्च करेगी, इसके बाद नई जनरेशन बोलेरो और एक्सयूवी300 को उतारा जाएगा। इतना ही नहीं महिंद्रा फिर से एक्सयूवी500 नाम से नई कार उतारेगी जिसका मुकाबला हुंडई क्रेटा से रहेगा और इसे एक्सयूवी 700 के नीचे पोजिशन किया जाएगा।
हालांकि कंपनी कई इलेक्ट्रिक कारें भी लॉन्च करेगी। 2024 के आखिर तक कंपनी एक्सयूवी ई8 (एक्सयूवी700 का इलेक्ट्रिक वर्जन) उतारेगी, इसके बाद एक्सयूवी ई9 (एक्सयूवी ई8 का कूपे वर्जन) लाएगी। इनके अलावा महिंद्रा बॉर्न इलेक्ट्रिक ब्रांड के तहत फुली डेडिकेटेड ईवी भी उतारेगी जिन्हें बीई05, बीई 07 और बीई09 नाम दिया जाएगा।
प्रतिद्वंदी कंपनियों का प्लान
महिंद्रा के मौजूदा प्लान के अनुसार कंपनी अगले 7 साल तक आईसीई मॉडल्स के डेवलपमेंट पर ज्यादा फोकस करेगी, वहीं इसकी प्रतिद्वंदी कंपनी टाटा इलेक्ट्रिक कारों पर ज्यादा ध्यान दे रही है।
वर्तमान में टाटा इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में टॉप पोजिशन पर है। टाटा ने कहा है कि वह 2025 तक 10 इलेक्ट्रिक गाड़ियां उतारेगी। वर्तमान में महिंद्रा की केवल एक इलेक्ट्रिक कार एक्सयूवी400 मौजूद है, वहीं टाटा के पोर्टफोलियो में फिलहाल 3 इलेक्ट्रिक कार मौजूद है और आने वाले कुछ सालों में यह आंकड़ा बढ़ जाएगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful