• English
  • Login / Register

मेड-इन-इंडिया 5 डोर मारुति जिम्नी नोमेड जापान में लॉन्च, एडीएएस टेक्नोलॉजी, नए कलर और फीचर के साथ हुई पेश

प्रकाशित: जनवरी 30, 2025 05:12 pm । सोनूमारुति जिम्नी

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

जापान में 5 डोर जिम्नी को अलग सीट अपहोल्स्ट्री, हीटेड फ्रंट सीट और एडीएएस जैसे कुछ नए फीचर के साथ पेश किया गया है, जो भारतीय मॉडल में उपलब्ध नहीं है

5-door Maruti Suzuki Jimny Nomade launched in Japan

  • जापान में जिम्नी 5 डोर मॉडल की कीमत भारतीय करेंसी के अनुसार करीब 14.86 लाख रुपये से 15.41 लाख रुपये के बीच है।

  • इसे दो नए कलर शिफॉन आइवरी मैटेलिक और जंगल ग्रीन में पेश किया गया है।

  • इसमें ड्यूल-टोन फेब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, नई टचस्क्रीन, हीटेड ओआरवीएम और एडीएएस जैसे फीचर शामिल किए गए हैं।

  • बाकी का एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन, और फीचर व सेफ्टी भारतीय मॉडल जैसी ही है।

  • इसमें भारतीय मॉडल वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, लेकिन पावर आउटपुट 3 पीएस और 4 एनएम कम है।

  • भारत में 5 डोर जिम्नी की कीमत 12.74 लाख रुपये से 14.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

मेड-इन-इंडिया मारुति जिम्नी 5 डोर को जापान में लॉन्च किया गया है और वहां पर इसे सुजुकी जिम्नी नोमेड नाम से उतारा गया है। इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन भारतीय मॉडल जैसा ही है, हालांकि इसमें कुछ नए फीचर, और नए कलर ऑप्शन दिए गए हैं।

प्राइस

जिम्नी नोमेड के लॉन्च से यह एसयूवी 5 सीटर और 3 सीटर कॉन्फिगेशन में मिलने लगी है। यहां देखिए जिम्नी नोमेड और भारत में उपलब्ध मारुति जिम्नी की प्राइस लिस्ट:

वेरिएंट

जिम्नी नोमेड (5-सीटर)

मारुति जिम्नी (भारतीय मॉडल)

अंतर

येन में कीमत

2,651,000 येन से 2,750,000 येन

भारतीय करेंसी के अनुसार

14.86 लाख रुपये से 15.41 लाख रुपये

12.74 लाख रुपये से 14.95 लाख रुपये से

+ 2.12 लाख रुपये तक

सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

ऊपर दिखाई दे रही टेबल के अनुसार जिम्नी नोमेड की प्राइस भारतीय जिम्नी के बेस मॉडल से 2.12 लाख रुपये ज्यादा है। इसके अलावा 5 डोर जिम्नी के दोनों मॉडल के टॉप वेरिएंट की कीमत में 46,000 रुपये का अंतर है।

क्या है अंतर?

Japan-spec Jimny Nomade gets ADAS

जापान में पेश की गई जिम्नी नोमेड में एक बड़ा अंतर यह है कि इसमें लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन और कोलिशन मिटिगेशन सिस्टम जैसे फंक्शन मिलते हैं।

Japan-spec Jimny Nomade gets dual-tone fabric seat upholstery

जिम्नी नोमेड के केबिन में ग्रे और ब्लैक फेब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है, जबकि भारतीय मॉडल में ऑल-ब्लैक सीट मिलती है। जापानी जिम्नी कार में हीटेड फ्रंट सीट भी दी गई है।

Japan-spec Jimny Nomade ORVM

इसमें भारतीय मॉडल की 9-इंच यूनिट से अलग टचस्क्रीन दी गई है। इसके अलावा, जिम्नी नोमेड में हीटेड आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) के साथ इनके नीचे दो छोटे मिरर दिए गए हैं, जो ब्लाइंडस्पॉट को कम करते हैं।

Japan-spec Jimny Nomade Chiffon Ivory Metallic colour option
Japan-spec Jimny Nomade Jungle Green colour option

कुल मिलाकर कहें तो इसके एक्सटीरियर डिजाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है, हालांकि जापानी जिम्नी में बड़े अंतर के तौर पर नए शिफॉन आइवरी मैटेलिक (ब्लैक रूफ के साथ) और जंगल ग्रीन कलर का ऑप्शन शामिल किया गया है। सुजुकी जापान में जिम्नी 5 डोर मॉडल में भारतीय वर्जन वाला काइनेटिक येलो शेड नहीं दे रही है।

यह भी पढ़ें: मारुति जिम्नी कॉन्करर कॉन्सेप्ट एडिशन से ऑटो एक्सपो 2025 में उठा पर्दा, तस्वीरों के जरिए देखें इसका पूरा लुक

क्या है समानताएं?

Japan-spec Jimny Nomade

जिम्नी नोमेड का एक्सटीरियर भारतीय मॉडल जैसा ही है। इसलिए, इसमें भी एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, हेडलाइट वाशर, पुल-टाइप डोर हैंडल्स, ब्लैक बंपर, और एलईडी टेल लाइट दी गई है।

Japan-spec Jimny Nomade gets a different touchscreen

इसका केबिन भी नई टचस्क्रीन और नई फेब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री को छोड़कर भारतीय मॉडल जैसा ही है। इसमें ऑल-ब्लैक केबिन, मल्टी-इंफोर्मेशन डिस्प्ले (एचआईडी) के साथ ड्यूल-पोड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इनबिल्ट डिस्प्ले के साथ रोटरी एसी कंट्रोल नोब, और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

हीटेड ओआरवीएम और फ्रंट सीट और एडीएएस जैसे एडिशनल फीचर के अलावा जिम्नी नोमेड में 4 स्पीकर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, और ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। इसकी सेफ्टी फीचर लिस्ट भी भारतीय मॉडल जैसी ही है, जिसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल, और सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर शामिल है।

इंजन

मारुति सुजुकी जिम्नी नोमेड में भारतीय मॉडल वाला 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, हालांकि जापानी मॉडल में इसे रिट्यून करके शामिल किया गया है। यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशन:

स्पेसिफिकेशन

जिम्नी नोमेड (जापान मॉडल)

मारुति जिम्नी (भारतीय मॉडल)

इंजन

1.5-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

पावर

102 पीएस

105 पीएस

टॉर्क

130 एनएम

134 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी / 4-स्पीड एटी*

ड्राइवट्रेन

4-व्हील-ड्राइव

*एटी - टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

जैसा कि ऊपर दिखाई दे रही टेबल से पता चलता है, जिम्नी नोमेड का पावर आउटपुट भारतीय मॉडल से 3 पीएस और 4 एनएम कम है, ऐसे में हमें लगता है कि इसकी ऑन रोड परफॉर्मेंस में कोई बड़ा अंतर नहीं होगा। जिम्नी के दोनों वर्जन में फोर-व्हील-ड्राइव सेटअप स्टैंडर्ड दिया गया है।

भारत में कंपेरिजन

भारत में मारुति जिम्नी का मुकाबला महिंद्रा थार रॉक्स और फोर्स गुरखा 5 डोर जैसी ऑफ रोडिंग कार से है।

यह भी देखें: मारुति जिम्नी ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience