मारुति सुजुकी एस-क्रॉस का लिमिटेड एडिशन वेरिएंट सिग्मा प्लस हुआ लॉन्च, कीमत 8.39 लाख रुपये

प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2020 03:23 pm । सोनूमारुति एसएक्स4 एस क्रॉस

  • 3.9K Views
  • Write a कमेंट

बीएस6 मारुति सुजुकी एस-क्रॉस पेट्रोल को भारत में अगस्त 2020 में लॉन्च किया गया था, इसे चार वेरिएंट सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा में पेश किया गया था। इसकी कीमत 8.39 लाख रुपये से 12.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। अब कंपनी ने एस-क्रॉस का सिग्मा प्लस नाम से लिमिटेड एडिशन वेरिएंट पेश किया है जो इसके बेस मॉडल सिग्मा पर बेस्ड है।

यह एक तरह से एसेसरीज पैकेज है, जो ग्राहक एस क्रॉस के बेस मॉडल में कुछ ज्यादा फीचर्स की चाहत रखते हैं वे इस लिमिटेड एडिशन वेरिएंट को चुन सकते हैं। इस एसेसरीज पैकेज में चार स्पीकर, रूफ एंटीना, फ्रंट फॉग लैंप और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर शामिल हैं। एंटीना को छोड़कर बाकी सभी फीचर इसके बेस मॉडल सिग्मा में नहीं मिलते हैं। सिग्मा प्लस में फुल व्हील कवर, रियर पार्सल ट्रे और ब्लैक फिनिश स्पॉइलर जैसे फीचर भी दिए गए हैं। हालांकि इस एसेसरीज पैकेज के लिए ग्राहकों बेस वेरिएंट से 36,997 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। वहीं एस क्रॉस के टॉप मॉडल में एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो एसी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं। 

मारुति एस-क्रॉस केवल पेट्रोल इंजन के साथ मिलती है। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। इसका इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता हैं इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। बेस मॉडल सिग्मा की तरह सिग्मा प्लस में भी इंजन के साथ केवल मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

मारुति एस-क्रॉस कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, रेनॉल्ट डस्टर, हुंडई वेन्यू और किया सोनेट से है। जल्द ही इसके कंपेरिजन में स्कोडा विजन इन और फॉक्सवैगन टाइगन की भी एंट्री होने वाली है।

यह भी पढ़ें : ये हैं सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति एसएक्स4 एस क्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मारुति एस-क्रॉस

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience