• English
  • Login / Register

ये हैं सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कार

प्रकाशित: अक्टूबर 08, 2020 11:30 am । सोनू

  • 3.2K Views
  • Write a कमेंट

भारत में कार कंपनियों को हर साल फेस्टिव सीजन पर गाड़ियों की अच्छी सेल मिलने की उम्मद रहती है। इस साल भी अपकमिंग फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए कंपनियां अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट और ऑफर्स की पेशकश कर रही है, जिससे वे ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब हो रही हैं और उनकी मासिक व सालाना बिक्री में भी इजाफा हो रहा है। यहां हमने सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कार की लिस्ट जारी की है, तो किस कंपनी की किस गाड़ी को मिले कितने बिक्री के आंकड़े ये जानेंगे यहांः.

 

मॉडल

सितंबर 2020 सेल्स

1

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

22,643

2

मारुति सुजुकी बलेनो

19,433

3

मारुति सुजुकी ऑल्टो

18,246

4

मारुति सुजुकी वैगनआर

17,581

5

मारुति सुजुकी डिजायर

13,988

6

हुंडई क्रेटा

12,325

7

हुंडई ग्रैंड आई10

10,373

8

मारुति सुजुकी अर्टिगा

9,982

9

हुंडई एलीट आई20

9,852

10

किया सोनेट

9,266

  • मारुति ने सितंबर 2020 में करीब 1.48 लाख गाड़ियां बेची है। इस लिस्ट में कंपनी की 10 में से छह गाड़ियां शामिल है।
  • टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट की लिस्ट में 5 मिड-साइज और प्रीमियम हैचबैक शामिल है।
  • स्विफ्ट इस लिस्ट में टॉप पर है। सितंबर महीने में इस कार की 20,000 से ज्यादा यूनिट बेची गई। वहीं इसी टाइम पीरियड में वैगन-आर की 17,500 से ज्यादा यूनिट बेची। लिस्ट में मारुति वैगनआर चौथे नंबर की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है।
  • मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो 19,000+ यूनिट के साथ इस लिस्ट में नंबर दो पर है। सितंबर में इसे अगस्त 2020 से करीब दोगुनी बिक्री मिली है।
  • मारुति ऑल्टो इस लिस्ट में 18,000 से ज्यादा यूनिट के साथ नंबर तीन पर है। जल्द ही कंपनी इस कार को नया जनरेशन अपडेट यानी इसका नया वर्जन लॉन्च करेगी।
  • मारुति की सब-4 मीटर सेडान डिजायर इस लिस्ट में पांचवें नंबर की बेस्ट सेलिंग कार है। सितंबर में इसकी 14000 के करीब यूनिट बिकी थी।
  • हुंडई क्रेटा अभी भी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है। सितंबर में कंपनी इसकी 12,000 से ज्यादा यूनिट बेच पाई। बेस्ट सेलिंग टॉप 10 कार की लिस्ट में यह छठवें नंबर पर है।
  • लिस्ट में सातवें नंबर पर हुंडई की ग्रैंड आई10 हैचबैक है, पिछले महीने इसकी 10373 यूनिट बिकी।
  • अर्टिगा इस लिस्ट में मारुति का आखिरी मॉडल है। सितंबर में इसकी 10,000 यूनिट के करीब बिकी। लिस्ट में यह कार आठवें नंबर पर रही।
  • नौवे नंबर पर हुंडई एलीट आई20 प्रीमियम हैचबैक रही। सितंबर में इस हुंडई कार की 9852 यूनिट बिकी जो कि बलेनो के कंपेरिजन में करीब आधी है।
  • दसवें नंबर पर किया सोनेट है। सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में इस कार की हाल ही में नई एंट्री हुई है और आते ही यह गाड़ी पॉपुलर हो गई है। पिछले महीने इसकी 9266 यूनिट बिकी। उम्मद है कि आने वाले महीनों में इसकी डिमांड और बढ़ सकती है।
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience