लेक्सस एनएक्स Vs रेंज रोवर इवोक : जानिए कौनसी कार है ज्यादा बेहतर

संशोधित: अप्रैल 22, 2020 04:26 pm | स्तुति | लेक्सस एनएक्स 2017-2022

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

Lexus NX vs Range Rover Evoque

अगर आप एक लग्जरी कार लेने का विचार कर रहे हैं और इसके लिए आपका बजट 55 लाख से 60 लाख रुपये के बीच है, तो ऐसे में यहां रेंज रोवर इवोक और लेक्सस एनएक्स जैसी गाड़ियां मौजूद हैं। अगर आपकी की भी नजर इन कारों पर है तो आइए जानें इनमें से कौन है ज्यादा बेहतर:

एक्सटीरियर

दोनों ही एसयूवी को अलग-अलग डिज़ाइन थीम पर तैयार किया गया है। रेंज रोवर इवोक को हमेशा से एक स्टाइल आइकन के तौर देखा गया है। एक कॉम्पैक्ट लग्ज़री एसयूवी होने के नाते इसका साइज़ एकदम परफेक्ट है। एक्सटीरियर पर इसमें ट्रेडिशनल लाइंस मिलती हैं, जिससे इसका मॉडर्न लुक झलकता है। कम ऊंचाई, ज्यादा चौड़ाई, फ्लैट बोनट, रूफ लाइन और लंबी शोल्डर लाइन के चलते यह रेट्रो मॉडर्न लुक को दर्शाती है।  

Lexus NX

Range Rover Evoque 

कुछ महीनों पहले लॉन्च हुई 2020 रेंज रोवर इवोक की डिज़ाइन रेंज रोवर वेलार से प्रेरित है। क्लासी लुक देने के लिए इस में फिक्सड पैनोरमिक ग्लास रूफ दी गई है जिसे स्टैंडर्ड रखा गया है। फ्रंट पर इसमें नए पतले हैडलैंप्स दिए गए हैं। साथ ही इसकी फ्रंट प्रोफाइल पहले से थोड़ी चौडी रखी गई है।  ऐसे में इसका फ्रंट लुक बेहद इम्प्रेसिव लगता है। रियर साइड पर इसमें कनेक्टेड टेललैंप्स दिए गए हैं जो पहले से बेहतर दिखाई पड़ते हैं।   

Range Rover Evoque alloy wheel 

गाडी की साइड प्रोफाइल बेहद लुभाने वाली है। इसमें 18-इंच के आकर्षक अलॉय व्हील्स लगे हैं जो स्पोर्टी नज़र आते हैं।  इवोक के आर-डायनमिक एसई (टॉप वेरिएंट) और बेस मॉडल 'एस' में दिए गए व्हील्स इसके एक्सटीरियर को बिलकुल कॉम्प्लीमेंट करते दिखाई नहीं पड़ते। ऐसे में इसका लुक थोड़ा फीका पड़ता है। हालांकि, आर-डायनमिक एसई वेरिएंट में स्पोर्टी बंपर के साथ स्टाइलिश फ्रंट एयर वेंट्स और रियर साइड पर ट्विन फॉक्स टेल पाइप दिया गया है जो इसे यूनीक बनाता है।

साइज़

  रेंज रोवर इवोक

लेक्सस एनएक्स      

लंबाई

4371 मिलीमीटर

4640 मिलीमीटर

चौड़ाई

2100 मिलीमीटर

1845 मिलीमीटर

ऊंचाई 

1649 मिलीमीटर

1645 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2681 मिलीमीटर

2660 मिलीमीटर

Lexus NX front grille 

वहीं,  लेक्सस एनएक्स 300 एच का फ्रंट एकदम हट कर नज़र आता है। इसमें आगे की तरफ बड़ी स्पाइंडल ग्रिल दी गई है जो लेक्सस कारों का ट्रेडमार्क है। ऐसे में इसका फ्रंट लुक बेहद आकर्षित करता है। वहीं, इवोक में क्लीन लाइंस और सिंपल स्टाइलिंग दी गई है। डिज़ाइनिंग के मामले में एनएक्स ज्यादा बेहतर लगती है। 

Lexus NX headlamp and DRL

एनएक्स में फ्रंट पर हैडलैंप्स में नीचे की तरफ डेटाइम रनिंग लाइटों (डीआरएल्स) को फिट किया गया है। इसका बाहरी लेआउट किसी कूपे कार के जैसा लगता है। इवोक की तुलना में इसकी लंबाई 270 मिलीमीटर ज्यादा है। वहीं, रेंज रोवर इवोक की चौड़ाई एनएक्स के मुकाबले 255 मिलीमीटर ज्यादा है।   दोनों  ही गाड़ियों में ऊंचाई और व्हीलबेस का अंतर मामूली है। 

व्हील्स और कलर ऑप्शंस के मामले में भी दोनों गाड़ियों में काफी अंतर है। एनएक्स300 एच में जहां 12 कलर ऑप्शंस और तीन अलग-अलग व्हील डिज़ाइन्स मिलती है, वहीं लैंड रोवर इवोक केवल 6 कलर विकल्पों और दो व्हील डिज़ाइन्स के साथ आती है। इस लिहाज से लेक्सस में ज्यादा ऑप्शंस मिल पाते हैं। 

रेंज रोवर इवोक

लेक्सस एनएक्स 300एच

फुजि व्हाइट

सोनिक क्वार्ट्ज़

सेंटोरिनी ब्लैक

मरकरी ग्रे माइका

आइगर ग्रे  

ग्रेफाइट ब्लैक ग्लास फ्लेक

फ़िरेंज़ रेड

सोनिक टाइटेनियम

कैकोरा स्टोन  

ब्लैक

सिलिकॉन सिल्वर  

ब्लेज़िंग कार्नेलियन कॉन्ट्रास्ट

-

रेड माइका क्रिस्टल शाइन

-

स्पार्कलिंग मेटेओर मैटेलिक

-

व्हाइट नोवा ग्लास फ्लेक

-

लावा ऑरेंज क्रिस्टल शाइन

-

हीट ब्लू कॉन्ट्रास्ट लेयरिंग

-

अंबर क्रिस्टल शाइन

कुल मिलाकर, इवोक की स्टाइलिंग बेहद क्लासी है और काफी पसंद आने वाली है, वहीं लेक्सस बेहद यूनीक लगती है। दोनों ही कारें अच्छी रोड प्रेसेंज देने में सक्षम है, लेकिन एनएक्स 300एच की शॉक वैल्यू कहीं ज्यादा है। 

यह भी पढ़ें : लेक्सस एनएक्स300एच में क्या है अच्छा और कहां रह गई कमी, जानिए यहां

इंटीरियर

इवोक के मुकाबले एनएक्स के केबिन में 'वॉव फैक्टर' वाले काफी ऑप्शंस मिलते हैं। इंटीरियर कलर कॉम्बिनेशन के अलावा लेक्सस की एनएक्स तीन अलग-अलग ट्रिम ऑप्शंस शिमामकु एन्ड बैम्बू (एक्सक्विजिट/लग्ज़री) और नगूरी स्टाइल एल्युमिनियम (एफ स्पोर्ट) के साथ भी आती है।  

रेंज रोवर इवोक

लेक्सस एनएक्स 300 एच

इबोनी (सभी वेरिएंट्स)

ब्लैक डैशबोर्ड के साथ व्हाइट ओकरे (एक्सक्विजिट/लग्ज़री)

क्लाउड (एस)

व्हाइट डैशबोर्ड के साथ व्हाइट ओकरे (एक्सक्विजिट/लग्ज़री)

क्लाउड इबोनी ड्यूल टोन (आर डायनेमिक एसई)

ब्लैक  (एक्सक्विजिट/लग्ज़री)

-

सनफ्लेयर ब्राउन  (एक्सक्विजिट/लग्ज़री)

-

डार्क रोज़  (एक्सक्विजिट/लग्ज़री)

-

ओकरे (एक्सक्विजिट/लग्ज़री)

-

एक्सेंट व्हाइट (एक्सक्विजिट/लग्ज़री)

-

रिच क्रीम   (एक्सक्विजिट/लग्ज़री)

-

एफ स्पोर्ट व्हाइट

-

एफ स्पोर्ट ब्लैक

-

एफ स्पोर्ट मस्टर्ड येलो

-

एफ स्पोर्ट फ्लेयर रेड

Lexus NX cabin

एनएक्स का केबिन लेआउट एकदम अनोखा है। प्रतिद्वंदी कारों के मुकाबले इसके डैशबोर्ड की डिज़ाइन बेहद यूनीक है। सेंटर कंसोल पर इसमें  फ्रंट स्पाइंडल ग्रिल वाली ही आउटलाइन दी गई है। इसमें टचस्क्रीन यूनिट को सेंटर पर फिट किया गया है और उसके नीचे की तरफ क्लासी एनालॉग क्लॉक को पोज़िशन किया गया है। हालांकि, इसका डिज़ाइन लेआउट काफी भरा-भरा नज़र आता है। इसमें बहुत सारे बटन का इस्तेमाल किया गया है, जो इन दिनों कारों में कम देखने को मिलते हैं। 

यह भी पढ़ें : लेक्सस एलसी 500एच में क्या है अच्छा और कहां रह गई कमी, जानिए यहां

Range Rover Evoque cabin

वहीं, इवोक का डैशबोर्ड एकदम सिंपल है। इसमें ड्यूल स्क्रीन सेटअप नहीं दिया गया है, जिसके चलते इसमें कम से कम बटन मिलते हैं। स्पीकर की वॉल्यूम को बढ़ाने के लिए भी इस में पुराने फैशन का डायल दिया गया है। केबिन के डिज़ाइन की बात करें तो दोनों ही कारों में बदलाव नजर आएगा। 

Lexus NX power adjustable front seats

Range Rover Evoque power adjustable front seats

दोनों ही गाड़ियों में काफी कुछ कॉमन फीचर्स भी दिए गए हैं। इनमें डीआरएल्स और डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी लाइटिंग सिस्टम, पैनोरमिक ग्लास रूफ, 18-इंच अलॉय व्हील्स, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, पॉवर्ड टेलगेट, रियर एसी वेंट्स के साथ टू-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, सराउंड व्यू कैमरा और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं।

Range Rover Evoque touchscreen infotainment system

इवोक की बड़ी खासियतों में इलेक्ट्रॉनिक, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करने वाला 10-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और लेन कीपिंग ऐड जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें रियर साइड का क्लियर व्यू देने वाला इंटीरियर रियरव्यू मिरर कैमरा (आईआरवीएम) दिया गया है। ऑफ-रोडिंग के लिहाज से इसमें टेरेन रिस्पांस 2, सरफेस प्रोग्रेस कंट्रोल और लो ट्रेक्शन लॉन्च जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Lexus NX infotainment system

वहीं, एनएक्स300एच में बहुत से दमदार फीचर्स दिए गए हैं।  इवोक में जहां 6 एयरबैग दिए गए हैं, वहीं एनएक्स में 8 एयरबैग मिलते हैं। इसके अलावा इसकी फीचर लिस्ट में हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 10.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल हैं। हालांकि, यह टचस्क्रीन यूनिट नहीं है बल्कि इसे ट्रैकपैड के जरिए कंट्रोल किया जाता है। इसमें बेहद पावरफुल 14-स्पीकर मार्क लेविन्सन म्यूज़िक सिस्टम दिया गया है, जबकि इवोक में 10-स्पीकर मेरिडियन म्यूज़िक सिस्टम मिलता है। एनएक्स में पावर फोल्डिंग रियर सीटें और वायरलैस फोन चार्जर भी दिया गया है।     

कीमत

Lexus NX

Range Rover Evoque 

लेक्सस एनएक्स 300एच की शुरूआती कीमत 54.9 लाख रुपए है जो 60.6 लाख रुपए तक जाती है। वहीं, इवोक की प्राइस 54.94 लाख रुपए से 59.85 लाख रुपए के बीच है। दोनों ही एसयूवीज की प्राइस लगभग बराबर है। यदि आप एक सिंपल कार खरीदना चाहते हैं तो इवोक को चुनना अच्छा ऑप्शन है।  इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर डिज़ाइन लेआउट आकर्षित करने वाला है। वहीं, अगर आप किसी यूनीक लुक वाली कार की चाह रखते हैं तो लेक्सस की एनएक्स300एच एसयूवी को चुनना बेहतर विकल्प है। इस गाड़ी की डिज़ाइन बेहद लुभाने वाली है।

यह भी पढ़ें : लेक्सस ईएस 300एच की वो पांच खासियतें जो इस कार को बनाती है दूसरों से जुदा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

लेक्सस एनएक्स 2017-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience