15 जनवरी को लॉन्च होगी ये शानदार लेक्सस कार
प्रकाशित: दिसंबर 19, 2017 12:48 pm । dhruv attri
- Write a कमेंट
टोयोटा के लग्ज़री ब्रांड लेक्सस की एक और नई कार भारत में दस्तक देने के लिए तैयार है। ये कार है लेक्सस एलएस 500एच, कंपनी ने घोषणा की है कि भारत में इसे 15 जनवरी 2018 को लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला ऑडी ए8, बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज, मर्सिडीज़-बेंज एस-क्लास और जगुआर एक्सजे से होगा।
लेक्सस कारों की रेंज में एलएस 500एच को ईएस 300एच हाइब्रिड सेडान के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। दूसरी लेक्सस कारों की तरह एलएस 500एच को भी भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इसकी कीमत एक करोड़ रूपए से 1.2 करोड़ रूपए के बीच हो सकती है।
भारत आने वाली लेक्सस एलएस 500एच में 3.5 लीटर का वी6 इंजन, दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा। इनकी संयुक्त पावर 355 पीएस होगी। इंजन ईसीवीटी गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। देखने वाली बात ये होगी कि कंपनी भारत में इसका रियर व्हील-ड्राइव वाली मॉडल उतारती है या फिर ऑल-व्हील-ड्राइव मॉडल उतारती है।