• English
  • Login / Register

लेक्सस एलएफ-जेडसी कॉन्सेप्ट और आरओवी कॉन्सेप्ट से ऑटो एक्सपो 2025 में हुए शोकेस

प्रकाशित: जनवरी 18, 2025 11:14 am । भानु

  • 101 Views
  • Write a कमेंट

Lexus LF-ZC Concept And ROV Concept Unveiled

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में जहां कई कारमेकर्स ने अपनी ओर से नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया तो वहीं लेक्सस ने यहां दो नए कॉन्सेप्ट्स पर्दा उठाया है। कंपनी ने एल-जेडसी ऑल इलेक्ट्रिक सेडान से पर्दा से पर्दा उठाया है जिसका डिजाइन काफी स्पोर्टी है तो वहीं कंपनी ने एक आरओवी यानी रीक्रिएशनल ऑफ हाईवे व्हीकल के कॉन्सेप्ट को भी शोकेस किया है जो एक लग्जरी ऑफ रोडिंग एक्सपीरियंस देने के हिसाब से डिजाइन किया गया है। दोनों मॉडल्स पर करीब से डालिए एक नजर:

लेक्सस एलएफ-जेडसी कॉन्सेप्ट 

Lexus LF-ZC Concept

एलएफ-जेडसी के पूरी एक्सटीरियर में शार्प लाइंस के साथ स्लोपिंग रूफलाइन और स्टाइलिश बैक पोर्शन दिया है जिसमें कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं। लेक्सस का कहना है कि इसे एयरोडायनैमिक परफॉर्मेंस पर फोकस रखते हुए डिजाइन किया गया है और इसकी लंबाई 4,750 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,880 मिलीमीटर, उंचाई 1,390 मिलीमीटर, और व्हीलबेस 2,890 मिलीमीटर है। 

Lexus LF-ZC Concept

एलएफ-जेडसी का केबिन मिनिमल्स्टिक है जिसमें मल्टीपल स्क्रीन्स और टच बेस्ड कंट्रोल्स दिए गए हैं। इसके प्रोडक्शन वर्जन के इंटीरियर में ये सब चीजें शायद ही नजर आए। लेक्सस की ओर से एलएफ-जेडसी के पावरट्रेन से पर्दा उठाया जाना बाकी है और कंपनी का कहना है कि इसमें एडवांस्ड बैटरी पैक दिया जा सकता है जिसकी रेंज कन्वेंशनल इलेक्ट्रिक कारों से ज्यादा हो सकती है। 

लेक्सस आरओवी कॉन्सेप्ट

Lexus ROV Concept

आरओवी कॉन्सेप्ट एक हायड्रोजन पावर्ड लाइफस्टाइल व्हीकल है जिसे लेक्सस एक इको फ्रेंडली ऑफ रोड व्हीकल के तौर पर उतारना चाहती ​है। इसकी लंबाई 3,120 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,725 मिलीमीटर, और उंचाई 1,800 मिलीमीटर है। इसके इंजन आउटपुट से पर्दा उठाया जाना बाकी है मगर जानकारी मिली है कि इसमें 1 लीटर हायड्रोजन इंजन दिया जाएगा जो पेट्रोल इंजन की तरह काम करेगा। 

Lexus ROV Concept

इसका बॉडी वेट काफी हल्का है जिसका सस्पेंशन ट्रेवल काफी ज्यादा है जिससे ड्राइवर को एक अच्छा ऑफ रोड एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके केबिन में सिंपल इंस्टरुमेंट क्ल्स्टर दिया गया है। 

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लेक्सस की ओर से एनएक्स और आरएक्स एसयूवी से भी पर्दा उठाया जाएगा जिनकी फिलहाल भारत में कीमत 67.35 लाख रुपये और 1.19 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) हैं लेक्सस का कौनसा कॉन्सेप्ट आपको आया पसंद? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं। 

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience