कल लॉन्च होगी टाटा टिगॉर
संशोधित: अप्रैल 06, 2017 01:02 pm | rachit shad
- Write a कमेंट
टियागो हैचबैक पर बनी टाटा की नई कॉम्पैक्ट सेडान टिगॉर बुधवार यानी 29 मार्च को लॉन्च होगी। कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, संभावना है कि इसकी कीमत 4.5 लाख से 6.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला होंडा अमेज़, हुंडई एक्सेंट, फॉक्सवेगन एमियो, मारूति स्विफ्ट डिजायर, फोर्ड फीगो एस्पायर और कंपनी की ही कॉम्पैक्ट सेडान ज़ेस्ट से होगा।
टिगॉर को टियागो हैचबैक पर बनाया गया है, इस में अधिकांश पैनल भी टियागो वाले इस्तेमाल किए गए हैं। फीचर के मामले में टिगॉर कई जगह टियागो से आगे भी है। टियागो की तरह टिगॉर में भी हारमन का 8-स्पीकर वाला साउंड सिस्टम दिया गया है। इस में 5.0 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया गया है, जिस में रिवर्स कैमरा, वीडियो प्लेबैक, वॉइस कमांड रिकग्निशन, जीपीएस नेविगेशन और एसएमएस रीड-आउट की सुविधा मिलती है। टिगॉर में ड्यूल-बैरल हैडलैंप्स के साथ स्मोक्ड प्रोजेक्टर हैडलाइटें, एलईडी टेललाइटें, रियर विंडशील्ड के ऊपर की तरफ एलईडी स्टॉप-लैंप स्ट्रीप, 12 वोल्ट के दो पावर सॉकेट और रियर आर्मरेस्ट के साथ कपहोल्डर्स की सुविधा भी दी गई है।
टिगॉर में टियागो हैचबैक वाले ही पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलेंगे। पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन इंजन आएगा, जो 85 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वर्जन में 1.05 लीटर का 3-सिलेंडर रेवोटॉर्क इंजन मिलेगा, यह 70 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क देगा। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा, जो अगले पहियों पर पावर सप्लाई करेगा।
यह भी पढें :