Login or Register for best CarDekho experience
Login

कल लॉन्च होगी स्कोडा ऑक्टाविया फेसलिफ्ट

संशोधित: जुलाई 12, 2017 03:16 pm | jagdev | स्कोडा ऑक्टाविया 2013-2021

स्कोडा ऑक्टाविया का फेसलिफ्ट अवतार गुरूवार यानी 13 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा, इसका मुकाबला टोयोटा कोरोला एल्टिस और हुंडई एलांट्रा से होगा, इसकी कीमत 15 लाख रूपए से 23 लाख रूपए के बीच हो सकती है। फेसलिफ्ट ऑक्टाविया के डिजायन, फीचर और इंजन से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है...

आगे का डिजायन

फेसलिफ्ट ऑक्टाविया के आगे वाले हिस्से का डिजायन नया है, यह मौजूदा मॉडल से ज्यादा आकर्षक है, इसके हैडलैंप्स, ग्रिल, एयर डेम, फॉग लैंप्स और बंपर में बदलाव नज़र आएगा।

साइड का डिजायन

साइड वाले हिस्से का डिजायन काफी हद तक मौजूदा मॉडल से मिलता-जुलता है, इस में 16 इंच के नए अलॉय व्हील मिलेंगे, आगे की तरफ लगे फॉग लैंप्स की मामूली झलक साइड वाले हिस्से में दिखाई देती है और यह वो खासियत है जो इसे मौजूदा मॉडल से थोड़ा अलग बनाएगी।

पीछे का डिजायन

पीछे वाले हिस्से का डिजायन भी लगभग मौजूदा मॉडल से मिलता-जुलता है, हालांकि यहां भी कुछ मामूली बदलाव नज़र आएंगे, इसके पिछले बंपर और एलईडी टेललैंप्स में बदलाव देखने को मिलेंगे। एलईडी टेललैंप्स का डिजायन तो मौजूदा मॉडल जैसा होगा, लेकिन इसकी ग्राफिक्स नई होगी।

केबिन

फेसलिफ्ट ऑक्टाविया में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और मिररलिंक कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। इस में मल्टी कलर वाली एम्बिएंट लाइटिंग और हैंड्स-फ्री पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी।

इंजन

फेसलिफ्ट ऑक्टाविया में मौजूदा मॉडल वाले दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल में पहला है 1.8 लीटर का टीएसआई इंजन जो 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के साथ आएगा, दूसरा है 1.4 लीटर का इंजन जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा। डीज़ल वेरिएंट में 2.0 लीटर का इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा।

j
द्वारा प्रकाशित

jagdev

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

स्कोडा ऑक्टाविया 2013-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत