किया सॉनेट के जीटीएक्स प्लस ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की प्राइस का सितंबर के अंत तक हो जाएगा ऐलान
प्रकाशित: सितंबर 19, 2020 05:31 pm । भानु
- Write a कमेंट
- 6.71 लाख रुपये से लेकर 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की प्राइस पर लॉन्च की गई है किया सोनेट
- टॉप वेरिएंट जीटीएक्स प्लस में टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की दी गई है चॉइस
- सेल्टोस की तरह किया मोटर्स सॉनेट के टॉप ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की प्राइस का बाद में करेगी खुलासा
- 12.99 लाख रुपये हो सकती है जीटीएक्स प्लस टर्बो पेट्रोल डीसीटी और डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत
किया मोटर्स (Kia) ने भारत में अपनी नई पेशकश सॉनेट एसयूवी को लॉन्च करने के साथ ही इसकी प्राइस से भी आखिरकार पर्दा उठा दिया है। हालांकि,कंपनी ने इसके पेट्रोल और डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की प्राइस से अभी भी पर्दा नहीं उठाया है। उम्मीद है कि सितंबर के अंत तक कंपनी इनका ऐलान कर देगी।
किया सोनेट छह वेरिएंट्स एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस और जीटीएक्स प्लस में उपलब्ध है। इसमें हुंडई वेन्यू वाले ही 1.2-लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं। टॉप वेरिएंट जीटीएक्स प्लस में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक दिया गया है। उम्मीद है कि इन दो टॉप मॉडल की प्राइस कुछ इस प्रकार से हो सकती है।
|
जीटीएक्स मैनुअल |
जीटीएक्स ऑटोमैटिक (संभावित) |
पेट्रोल |
11.99 लाख रुपये |
12.99 लाख रुपये |
डीजल |
11.99 लाख रुपये |
12.99 लाख रुपये |
इस 5-सीटर कार में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। सेल्टोस की तरह ही इसमें भी इंटीग्रेटेड स्क्रीन डिस्प्ले,एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले स्पोर्ट करने वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,बिल्ट इन एयरप्योरिफायर और वेन्टीलेटेड सीट्स दी गई हैं। इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल,बोस साउंड सिस्टम,कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और किया स्मार्ट के इस्तेमाल से काम करने वाला रिमोट इंजन स्टार्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: किया सॉनेट की डिलीवरी हुई शुरू, जानिये क्या है इसमें खास
सेफ्टी के लिए सॉनेट के टॉप मॉडल में 6 एयरबैग्स,फ्रंट पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है। इसके अलावा इस छोटी एसयूवी के टॉप ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में मल्टीपल ड्राइव और ट्रैक्शन मोड भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:किया सॉनेट सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में मौजूद कारों से कितनी होगी बेहतर, जानिए यहां
किया सॉनेट को 6.71 लाख रुपये से लेकर 11.99 लाख रुपये की प्राइस रेंज पर लॉन्च किया गया है । सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में किया सॉनेट का कंपेरिजन मारुति विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और टाटा नेक्सन से है। जल्द ही इसके मुकाबले में टोयोटा अर्बन क्रूजर, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट को भी पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:किया सॉनेट 2020 : फर्स्ट ड्राइव रिव्यू