किया मोटर्स ने दिखाई एसपी कॉन्सेप्ट की झलक
हुंडई के स्वामित्व वाली किया मोटर्स ने कॉम्पैक्ट एसयूवी एसपी के कॉन्सेप्ट की झलक दिखाई है। इसे फरवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो-2018 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा।
तस्वीरों पर गौर तो एसपी कॉन्सेप्ट में कॉन्ट्रास्ट कलर वाली रूफ, चौड़े व्हील आर्च, साफ-सुथरी कर्व लाइनें और स्लोपिंग रूफ दी गई है। कुछ मामलों में यह किया एसटॉनिक से मिलती-जुलती है। इसकी लंबाई चार मीटर के दायरे में रहेगी।
कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सन से होगा।
भारत में किया मोटर्स की ऑफिशियल एंट्री साल 2019 में होगी। शुरूआत में कंपनी यहां एक कॉम्पैक्ट एसयूवी और एक सेडान लॉन्च करेगी। वहीं ऑटो एक्सपो-2018 की बात करें तो यहां कंपनी करीब 16 कारों को पेश करेगी। इस लिस्ट में किया एसटॉनिक, स्पोर्टेज एसयूवी, किया फोर्ट और स्टिंगर सेडान समेत कई कारों का नाम शामिल है।
यह भी पढें :