Login or Register for best CarDekho experience
Login

किआ सिरोस vs किआ ईवी9: डिजाइन कंपेरिजन

प्रकाशित: दिसंबर 24, 2024 04:46 pm । सोनूकिया सिरोस

एक्सटीरियर के साथ-साथ सिरोस के केबिन में भी ईवी9 वाली समानताएं हैं

किआ सिरोस भारत में सोनेट के बाद कंपनी की दूसरी सब-4 मीटर एसयूवी कार है। इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन किआ की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार ईवी9 से इंस्पायर्ड है। ऐसे में हमनें सिरोस और ईवी9 के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन का कंपेरिजन किया है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगे:

किआ सिरोस vs ईवी9: एक्सटीरियर डिजाइन

ईवी9 की तरह आगे से सिरोस मॉडर्न और मस्क्यूलर दिखाई देती है। दोनों में पतले एलईडी डीआरएल, वर्टिकल स्टेक्ड एलईडी हेडलाइट, और सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट दी गई है जो इन्हें प्रीमियम लुक देते हैं। हालांकि किआ ईवी9 अपनी डिजिटल लाइटिंग पेटर्न इंटीग्रेड क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल के चलते इससे अलग दिखाई पड़ती है।

साइड प्रोफाइल से देखने पर सिरोस आपको ईवी9 का छोटा वर्जन लगेगी। साइड से दोनों एसयूवी में बॉक्सी लुक के साथ फ्लश फिटेड डोर हैंडल और रूफ रेल्स जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। इनमें सिल्वर असेंट के साथ ब्लैक आउट साइड क्लेडिंग दी गई है, और यहां तक कि दोनों मॉडल के अलॉय व्हील भी एक जैसे नजर आते हैं। यहां सबसे बड़ा अंतर इनके व्हील साइज का है, ईवी9 में 20-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि सिरोस कार में 17-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।

पीछे की तरफ सिरोस में एल-शेप्ड एलईडी टेल लाइट, और रियर फेंडर माउंटेड टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं, जबकि ईवी9 में सिंगल वर्टिकल एलईडी टेल लाइट यूनिट दी गई है जो ज्यादा फ्यूचरिस्टिक लगती है। दोनों कार में एक समान शार्क फिन एंटीना, दमदार रियर बंपर, और सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट भी दी गई है।

किआ सिरोस vs ईवी9: इंटीरियर

सिरोस और ईवी9 का केबिन लेआउट भी काफी हद तक मिलता-जुलता है। दोनों मॉडल में ड्यूल स्क्रीन 12.3-इंच फ्लोटिंग सेटअप (एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक ड्राइवर डिस्प्ले) दिया गया है। इसके अलावा दोनों कार में दोनों बड़ी स्क्रीन के बीच में क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के लिए एक 5-इंच यूनिट दी गई है। ईवी9 में 11-इंच हेड्स-डिस्प्ले भी दी गई है।

इनके रेंक्टेंगुलर शेप्ड एसी वेंट्स, एडिशनल क्लाइमेट कंट्रोल्स के लिए फिजिकल बटन, और स्टीयरिंग व्हील पर स्क्रॉल-टाइप वोल्यूम कंट्रोल बटन में भी समानताएं हैं। ईवी9 में ड्यूल-टोन ब्लैक और ब्राउन केबिन थीम दी गई है, जबकि सिरोस टॉप मॉडल में ज्यादा प्रीमियम लुकिंग ब्लैक और ग्रे कलर थीम दी गई है। हालांकि सिरोस में वेरिएंट के आधार पर चार केबिन थीम का ऑप्शन दिया गया है।

यह भी पढ़ें: किआ सिरोस में बेस मॉडल एचटीके से मिलते हैं ये प्रीमियम फीचर, देखिए पूरी लिस्ट

किआ सिरोस फीचर और सेफ्टी

ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले के अलावा सिरोस में 8-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीटें, और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट, साइड और रियर पार्किंग सेंसर, और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

किआ सिरोस इंजन ऑप्शन

सिरोस में दो इंजन ऑप्शन: 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120 पीएस/172 एनएम), और 1.5-लीटर डीजल (116 पीएस/250 एनएम) दिए गए हैं। पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है, जबकि डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

किआ सिरोस प्राइस और कंपेरिजन

किआ सिरोस की प्राइस की घोषणा जनवरी 2025 में हो सकती है। हमारा मानना है कि इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार की कीमत 9.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, और मारुति ब्रेजा से रहेगा। इसके अलावा इसे हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर से सस्ती एसयूवी कार के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

यह भी देखें: किआ ईवी9 ऑन रोड प्राइस

Share via

किया सिरोस पर अपना कमेंट लिखें

D
dr jayanta roy chowdhury
Dec 25, 2024, 4:35:49 PM

They're compelling to get the Sunroof in higher variants

D
dr jayanta roy chowdhury
Dec 25, 2024, 4:33:27 PM

Two things lacking,- HUD and Ambient Nature Sound

explore similar कारें

किया सिरोस

पेट्रोल18.2 किमी/लीटर
डीजल20.75 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत