Login or Register for best CarDekho experience
Login

किआ सिरोस vs मारुति ब्रेजा vs टाटा नेक्सन vs किआ सोनेट vs हुंडई वेन्यू vs महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ vs स्कोडा कायलाक : प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: फरवरी 04, 2025 02:31 pm । स्तुतिकिया सिरोस

किआ सिरोस भारत की सबसे महंगी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार है

किआ सिरोस कंपनी की नई सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार है जिसे किआ सोनेट और सेल्टोस के बीच में पोजिशन किया गया है। चूंकि यह एक सब-4 मीटर एसयूवी कार है, ऐसे में इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और स्कोडा कायलाक से है। कीमत के मोर्चे पर किआ सिरोस मुकाबले में मौजूद कारों को कहां तक टक्कर देती है जानेंगे इसके बारे में आगे :-

पेट्रोल मैनुअल

किआ सिरोस

मारुति ब्रेजा

टाटा नेक्सन

किआ सोनेट

हुंडई वेन्यू

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

स्कोडा कायलाक

ई - 7.94 लाख रुपए

एमएक्स1 - 7.79 लाख रुपए

क्लासिक - 7.89 लाख रुपए

स्मार्ट (ओ) - 8 लाख

एचटीई - 8 लाख रुपए

एलएक्सआई - 8.34 लाख रुपए

एचटीई (ओ) - 8.40 लाख रुपए

ई प्लस - 8.23 लाख रुपए

स्मार्ट प्लस - 8.70 लाख रुपए

एचटीके - 9 लाख रुपए

स्मार्ट प्लस एस - 9 लाख रुपए

एचटीके - 9.15 लाख रुपए

एस - 9.11 लाख रुपए

एमएक्स2 प्रो - 9.24 लाख रुपए

एचटीके (ओ) - 9.48 लाख रुपए

एस प्लस - 9.36 लाख रुपए

वीएक्सआई - 9.70 लाख रुपए

प्योर - 9.70 लाख रुपए

एचटीके टर्बो आईएमटी - 9.66 लाख रुपए

एस (ओ) - 9.89 लाख रुपए

एमएक्स3 - 9.74 लाख रुपए

सिग्नेचर - 9.59 लाख रुपए

एचटीके (ओ) आईएमटी - 9.99 लाख रुपए

एचटीके (ओ) - 10 लाख रुपए

प्योर एस - 10 लाख रुपए

एचटीके प्लस - 10.12 लाख रुपए

एस (ओ) प्लस - 10 लाख रुपए

एमएक्स3 प्रो - 9.99 लाख रुपए

एग्जिक्यूटिव टर्बो - 10 लाख रुपए

एचटीके प्लस (ओ) - 10.50 लाख रुपए

क्रिएटिव - 10.70 लाख रुपए

एस (ओ) टर्बो - 10.75 लाख रुपए

एएक्स5 - 10.99 लाख रुपए

एसएक्स - 11.05 लाख रुपए

जेडएक्सआई - 11.15 लाख रुपए

क्रिएटिव प्लस - 11.20 लाख रुपए

क्रिएटिव प्लस एस -11.50 लाख रुपए

सिग्नेचर प्लस - 11.40 लाख रुपए

एचटीएक्स टर्बो आईएमटी - 11.82 लाख रुपए

एस (ओ) टर्बो - 11.86 लाख रुपए

फीयरलेस - 12.30 लाख रुपए

एएक्स5 एल टीजीडीआई - 12.24 लाख रुपए

जेडएक्सआई प्लस - 12.58 लाख रुपए

एसएक्स (ओ) टर्बो - 12.44 लाख रुपए

एएक्स7 टीजीडीआई - 12.49 लाख रुपए

एचटीएक्स - 13.30 लाख रुपए

प्रेस्टीज - 13.35 लाख रुपए

फियरलेस प्लस पीएस - 13.60 लाख रुपए

एएक्स7 एल टीजीडीआई - 13.99 लाख रुपए

  • किआ सिरोस की एंट्री लेवल प्राइस लिस्ट की दूसरी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कारों के मुकाबले सबसे ज्यादा है। इस गाड़ी की कीमत 9 लाख रुपए से शुरू होती है जो कि मुकाबले में मौजूद कारों की तुलना 1 लाख रुपए से 1.5 लाख रुपए ज्यादा है।

  • सिरोस के बेस वेरिएंट एचटीके की कीमत सोनेट के मिड-वेरिएंट एचटीके के बराबर है। एक जैसी प्राइस पर सिरोस में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ बड़ी 12.3-इंच टचस्क्रीन मिल पाती है, जबकि सोनेट में स्मॉल 8-इंच टचस्क्रीन दी गई है।

  • सिरोस के टॉप पेट्रोल मैनुअल वर्जन की कीमत 13.30 लाख रुपए है जो टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के टॉप पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले क्रमशः 30,000 रुपए और 69,000 रुपए कम है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि सिरोस में मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस (ओ) के साथ नहीं दिया गया है।

  • सिरोस में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

  • मारुति की सबकॉम्पेक्ट एसयूवी ब्रेजा में 1.5-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (103 पीएस) दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

  • वेन्यू और सोनेट में 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83 पीएस/114 एनएम) दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। इन दोनों कारों (120 पीएस) में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। सोनेट एसयूवी में 6-स्पीड आईएमटी (मैनुअल ट्रांसमिशन बिना क्लच पैडल के) का ऑप्शन भी मिलता है।

  • नेक्सन एसयूवी में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस) दिया गया है। इस गाड़ी के स्मार्ट वेरिएंट के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है, जबकि बाकी वेरिएंट के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

  • महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ कार में दो टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन : 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल (112 पीएस) और 1.2-लीटर टीजीडीआई पेट्रोल इंजन (131 पीएस) दिए गए हैं। टीजीडीआई इंजन एक्सयूवी 3एक्सओ को इस कंपेरिजन की सबसे पावरफुल पेट्रोल सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार बनाता है।

पेट्रोल ऑटोमेटिक

किआ सिरोस

मारुति ब्रेजा

टाटा नेक्सन

किआ सोनेट

हुंडई वेन्यू

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

स्कोडा कायलाक

स्मार्ट प्लस एएमटी - 9.50 लाख रुपए

एमएक्स2 प्रो एटी - 10.24 लाख रुपए

प्योर एएमटी - 10.40 लाख रुपए

प्योर एस एएमटी - 10.70 लाख रुपए

सिग्नेचर एटी - 10.59 लाख रुपए

वीएक्सआई एटी - 11.10 लाख रुपए

एमएक्स3 एटी - 11.24 लाख रुपए

क्रिएटिव एएमटी - 11.40 लाख रुपए

एमएक्स3 प्रो एटी - 11.49 लाख रुपए

क्रिएटिव प्लस एएमटी - 11.90 लाख रुपए

एस (ओ) टर्बो डीसीटी - 11.86 लाख रुपए

क्रिएटिव डीसीटी - 11.90 लाख रुपए

क्रिएटिव प्लस एसएएमटी - 12.20 लाख रुपए

जेडएक्सआई एटी - 12.55 लाख रुपए

क्रिएटिव प्लस डीसीटी - 12.40 लाख रुपए

एचटीएक्स टर्बो डीसीटी - 12.63 लाख रुपए

एएक्स5 पेट्रोल एटी - 12.49 लाख रुपए

सिग्नेचर प्लस एटी - 12.40 लाख रुपए

एचटीके प्लस डीसीटी - 12.80 लाख रुपए

क्रिएटिव प्लस एस डीसीटी - 12.90 लाख रुपए

एसएक्स (ओ) टर्बो डीसीटी - 13.23 लाख रुपए

फियरलेस डीसीटी - 13.50 लाख रुपए

एएक्स5 एल टीजीडीआई - 13.74 लाख रुपए

जेडएक्सआई प्लस एटी - 13.98 लाख रुपए

एएक्स7 टीजीडीआई - 13.99 लाख रुपए

एचटीएक्स - 14.60 लाख रुपए

प्रेस्टीज एटी - 14.40 लाख रुपए

फियरलेस प्लस पीएस डीसीटी - 14.80 लाख रुपए

जीटीएक्स प्लस टर्बो डीसीटी - 14.75 लाख रुपए

एएक्स7 एल टीजीडीआई - 15.49 लाख रुपए

एचटीएक्स प्लस डीसीटी - 16 लाख रुपए

एचटीएक्स प्लस (ओ) डीसीटी - 16.80 लाख रुपए

  • सिरोस का टॉप ऑटोमेटिक वेरिएंट (16.80 लाख रुपए) दूसरी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कारों के मुकाबले सबसे ज्यादा महंगा है।

  • सिरोस का एंट्री-लेवल पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट लिस्ट की दूसरी सभी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कारों के मुकाबले सबसे ज्यादा महंगा है। सिरोस पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 12.80 लाख रुपए से शुरू होती है जो कि मुकाबले में मौजूद कारों की तुलना 3.3 लाख रुपए ज्यादा है।

  • मारुति ब्रेजा और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ इस कंपेरिजन की इकलौती दो सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कारें है जो 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है।

  • टाटा नेक्सन एसयूवी में पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

  • सिरोस, वेन्यू और सोनेट कार में पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

डीजल मैनुअल

किआ सिरोस

टाटा नेक्सन

किआ सोनेट

हुंडई वेन्यू

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

स्मार्ट प्लस - 10 लाख रुपए

एचटीई (ओ) - 10 लाख रुपए

एमएक्स2 - 9.99 लाख रुपए

स्मार्ट प्लस एस - 10.30 लाख रुपए

एमएक्स2 प्रो -10.49 लाख रुपए

एस प्लस - 10.80 लाख रुपए

एचटीके (ओ) - 11 लाख रुपए

प्योर प्लस - 11 लाख रुपए

एचटीके (ओ) - 11 लाख रुपए

एमएक्स3 - 10.99 लाख रुपए

प्योर प्लस एस - 11.30 लाख रुपए

एमएक्स3 प्रो - 11.39 लाख रुपए

एचटीके प्लस (ओ) - 12 लाख रुपए

एएक्स5 - 12.19 लाख रुपए

एचटीके प्लस - 12.50 लाख रुपए

क्रिएटिव - 12.40 लाख रुपए

एचटीएक्स - 12.47 लाख रुपए

एसएक्स - 12.46 लाख रुपए

क्रिएटिव प्लस एस - 12.70 लाख रुपए

एसएक्स (ओ) - 13.38 लाख रुपए

क्रिएटिव प्लस पीएस - 13.70 लाख रुपए

एएक्स7 - 13.69 लाख रुपए

एचटीएक्स - 14.30 लाख रुपए

एएक्स7 एल - 14.99 लाख रुपए

  • सिरोस डीजल मैनुअल वर्जन की कीमत 11 लाख रुपए से शुरू होती है जो कि टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के एंट्री लेवल डीजल वेरिएंट से 1 लाख रुपए ज्यादा है।

  • सिरोस डीजल मैनुअल टॉप वेरिएंट एचटीएक्स महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के टॉप डीजल मैनुअल एएक्स7एल वेरिएंट से 69,000 रुपए ज्यादा सस्ता है। हालांकि, टर्बो पेट्रोल एमटी कॉम्बिनेशन की तरह सिरोस में डीजल मैनुअल पावरट्रेन टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस (ओ) वेरिएंट के साथ नहीं दी गई है।

  • किआ सिरोस, सोनेट और हुंडई वेन्यू में 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस/250 एनएम) दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

  • टाटा की सबकॉम्पेक्ट एसयूवी नेक्सन में भी 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 पीएस/260 एनएम) दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

  • महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ कार में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 117 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। दूसरी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कारों की तरह एक्सयूवी 3एक्सओ डीजल के साथ भी 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है जो सबसे ज्यादा पावरफुल है।

डीजल ऑटोमेटिक

किआ सिरोस

टाटा नेक्सन

किआ सोनेट

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

प्योर प्लस एएमटी - 11.70 लाख रुपए

एमएक्स3 एएमटी - 11.79 लाख रुपए

क्रिएटिव एएमटी - 13.10 लाख रुपए

एमएक्स5 - 12.99 लाख रुपए

क्रिएटिव प्लस एस - 13.40 लाख रुपए

एचटीएक्स एटी - 13.34 लाख रुपए

क्रिएटिव प्लस पीएस एएमटी - 14.40 लाख रुपए

एमएक्स7 - 14.49 लाख रुपए

फियरलेस प्लस पीएस - 15.40 लाख रुपए

जीटीएक्स प्लस एटी -15.70 लाख रुपए

एचटीएक्स प्लस एटी - 17 लाख रुपए

एचटीएक्स प्लस (ओ) एटी - 17.80 लाख रुपए

  • किआ सिरोस सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की सबसे महंगी डीजल ऑटोमेटिक कार है। यह गाड़ी सोनेट के मुकाबले 2 लाख रुपए से भी ज्यादा महंगी है।

  • टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ इस कंपेरिजन की सबसे सस्ती डीजल ऑटोमेटिक सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कारें हैं।

  • सिरोस और सोनेट में डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

  • नेक्सन और एक्सयूवी 3एक्सओ एसयूवी में डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार हैं।

Share via

किया सिरोस पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.2.84 - 3.12 करोड़*
न्यू वैरिएंट
फेसलिफ्ट
Rs.1.03 करोड़*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.11 - 20.42 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत