किआ सिरोस का प्रोडक्शन हुआ शुरू, ऑटो एक्सपो 2025 में होगी शोकेस
किआ सिरोस एसयूवी को भारत में 1 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा, जबकि इसकी डिलीवरी मिड-फरवरी में शुरू होगी
-
किआ सिरोस की पहली कस्टमर यूनिट आंध्र प्रदेश प्लांट में बनकर तैयार हो गई है।
-
सिरोस को अब तक 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।
-
इसमें ड्यूल स्क्रीन सेटअप, फ्रंट व रियर वेंटिलेटेड सीटें और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
इस गाड़ी में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
-
सिरोस एसयूवी में दो इंजन ऑप्शन : 1-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं।
-
किआ सिरोस की कीमत 9.7 लाख रुपए से 16.50 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है।
किआ सिरोस का सीरीज प्रोडक्शन कंपनी के आंध्रा प्रदेश में स्थित अनंतपुर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में शुरू हो गया है। सिरोस कार से दिसंबर 2024 में पर्दा उठा था। इस गाड़ी को अब तक 10,258 प्री-लॉन्च बुकिंग मिल चुकी है। इस एसयूवी कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया जाएगा। किआ सिरोस को 1 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा, जबकि इसकी डिलीवरी मिड-फरवरी से शुरू होगी। यहां देखें किआ सिरोस में क्या कुछ मिलेगा खास :-
इंटीरियर व फीचर
सिरोस के केबिन में ड्यूल-टोन कलर थीम (वेरिएंट अनुसार) दी गई है। इस गाड़ी में दो 12.3-इंच स्क्रीन (ड्राइवर और इंफोटेनमेंट), दो स्क्रीन कनेक्ट करने वाला 5-इंच क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले, फ्रंट व रियर वेंटिलेटेड सीटें, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें पैनोरमिक सनरूफ और 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट भी दी गई है।
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), डुअल डैशकैम सेटअप, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2025: जानिए इस इवेंट से जुड़े हर सवाल का जवाब
इंजन व ट्रांसमिशन
किआ सिरोस एसयूवी में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिसकी डिटेल कुछ इस प्रकार है :-
इंजन |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल इंजन |
पावर |
120 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
172 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी*, 7-स्पीड डीसीटी** |
6-स्पीड एमटी*, 6-स्पीड एटी^ |
*एमटी= मैनुअल ट्रांसमिशन
**डीसीटी = ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन
^एटी= टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
प्राइस व कंपेरिजन
किआ सिरोस को भारत में 1 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी की कीमत 9.7 लाख रुपए से 16.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। किआ सिरोस का सीधा मुकाबला किसी से भी नहीं रहेगा, लेकिन इसका कंपेरिजन टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी सब-4 मीटर और कॉम्पेक्ट एसयूवी कारों से होगा।