Login or Register for best CarDekho experience
Login

किआ सिरोस में स्कोडा कायलाक के मुकाबले मिलेगा इन 10 फीचर का एडवांटेज, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: जनवरी 29, 2025 05:25 pm । सोनूकिया सिरोस

इस लिस्ट में कई प्रीमियम कंफर्ट फीचर और कुछ जरूरी सेफ्टी टेक्नोलॉजी शामिल है

किआ सिरोस और स्कोडा कायलाक भारत के सब-4 मीटर एसयूवी कार सेगमेंट में सबसे नई पेशकश है। ये दोनों प्रीमियम एसयूवी हैं जिनमें कई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। सिरोस को कायलाक से ज्यादा प्रीमियम एसयूवी कार के तौर पर पोजिशन किया जा सकता है। यहां हमनें सिरोस में स्कोडा कायलाक के मुकाबले मिलने 10 एडिशनल फीचर की लिस्ट तैयार की है जो इसे मुकाबले में आगे रखेंगे, इन पर आप भी डालिए एक नजर:

बड़ी स्क्रीन

किआ ने सिरोस में ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन दी है, जिनमें एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरी इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ड्राइव मोड के हिसाब से कस्टमाइज हो सकता है, जबकि इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो व एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसमें एंट्री लेवल एचटीके वेरिएंट से 12.3-इंच टचस्क्रीन दी गई है, जबकि ऑल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले टॉप लाइन वेरिएंट एचटीएक्स प्लस और एचटीएक्स प्लस (ओ) तक सीमित है।

सिरोस कार में छोटी 5-इंच स्क्रीन भी दी गई है जो टॉपलाइन वेरिएंट्स तक सीमित है, इस स्क्रीन को इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के बीच पोजिशन किया गया है, जिसका उपयोग क्लाइमेट कंट्रोल्स को एडजस्ट करने के लिए किया जा सकता है।

पैनोरमिक सनरूफ

इन दिनों कार में सनरूफ फीचर की सबसे ज्यादा डिमांड है। हालांकि कायलाक में सिंगल-पैन सनरूफ दिया गया है, जबकि सिरोस में बड़ा पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। किआ मोटर ने सिरोस गाड़ी में मिड वेरिएंट एचटीके प्लस से यह फीचर दिया है।

रियर सीट वेंटिलेशन

सिरोस में रियर सीट वेंटिलेशन भी दिया गया है जो एक सेगमेंट-फर्स्ट फीचर है। इसकी पीछे वाली सीट को एडजस्ट भी किया जा सकता है, जो इस सेगमेंट की कार में पहली बार मिल रही है। किआ ने सिरोस में मिड वेरिएंट एचटीके प्लस से रिक्लाइनिंग और स्लाइडिंग रियर सीट दी है, जबकि रियर सीट वेंटिलेशन फीचर टॉप लाइन वेरिएंट एचटीएक्स प्लस और एचटीएक्स प्लस (ओ) तक सीमित है।

यह भी पढ़ें: किआ सिरोस रियर सीट कंफर्ट टेस्ट: क्या इस मामले में ये है सेगमेंट में सबसे बेस्ट? जानिए यहां

360 डिग्री कैमरा

आजकल लोग कार खरीदते समय जिन कंफर्ट और सेफ्टी फीचर को अहमियत देते हैं उनमें एक 360 डिग्री कैमरा भी है, जो ब्लाइंडस्पॉट का व्यू दिखाता है और कार पार्किंग के दौरान भी काफी काम आता है। सिरोस में यह फीचर दिया गया है, जबकि स्कोडा कार में एक बेसिक रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है। अगर आप किआ कार को 360 डिग्री कैमरा सेटअप के साथ लेना चाहते हैं तो यह फीचर केवल टॉप मॉडल एचटीएक्स प्लस (ओ) में ही उपलब्ध है।

64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग

सिरोस में 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग सेटअप दिया गया है जो इस कैटेगरी में सबसे बेस्ट है। यह आपको डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और डोर पेड पर एक कलर सिलेक्ट करने की सुविधा देता है। किआ ने केवल टॉपलाइन वेरिएंट एचटीएक्स प्लस और एचटीएक्स प्लस (ओ) में यह फीचर दिया है।

फ्रंट और साइड पार्किंग सेंसर

पार्किंग सेंसर भी एक काम का सेफ्टी फीचर है जो टाइट पार्किंग स्पेस और सिटी के भारी ट्रैफिक में काफी काम आता है। किआ ने सिरोस में फ्रंट और साइड पार्किंग सेंसर दिए हैं। सिरोस में फ्रंट पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि साइड सेंसर एचटीएक्स प्लस (ओ) वेरिएंट से दिया गया है।

एयर प्यूरीफायर

इन दिनों कार में दिए जाने वाले प्रीमियम फीचर में से एक एयर प्यूरीफायर है। सिरोस के साथ किआ ने अपनी सभी मास मार्केट कार में यह फीचर देना जारी रखा है। हालांकि यह फीचर इसके टॉपलाइन वेरिएंट एचटीएक्स प्लस और एचटीएक्स प्लस (ओ) में दिया गया है।

एडीएएस

सिरास भारत के कार बाजार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर वाली सबसे नई एसयूवी है। इसमें लेवल 2 एडीएएस टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसके तहत लेन-कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी) जैसे फंक्शन मिलते हैं। अगर आप सिरोस को एडीएएस टेक्नोलॉजी के साथ लेना चाहते हैं तो यह विकल्प आपको केवल एचटीएक्स प्लस (ओ) वेरिएंट में ही मिलेगा।

8-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम

कायलाक में 6-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम दिया गया है, जबकि सिरोस में 8-स्पीकर हरमन कार्डन सेटअप दिया गया है। इसमें 8-स्पीकर ब्रांडेड ऑडियो सिस्टम केवल दो टॉप वेरिएंट: एचटीएक्स प्लस और एचटीएक्स प्लस (ओ) में दिया गया है।

इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

किआ सिरोस में बेहतर सेफ्टी के लिए ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी दिया गया है। यह फीचर इसमें मिड वेरिएंट एचटीएक्स से दिया गया है। सिरोस में रियर डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं, हालांकि यह फीचर केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में दिया गया है।

यह भी पढ़ें: किआ सिरोस एचटीके(ओ) फोटो गैलरी: जानिए एसयूवी कार के इस वेरिएंट में क्या कुछ खास मिलेगा

बोनस - लोअर वेरिएंट में डैशकैम

इन दिनों कार में डैशकैम एक अच्छा सेफ्टी फीचर है। किआ ने सिरोस में ड्यूल-कैमरा डैशकैम सेटअप दिया है, जो इसमें एचटीएक्स प्लस वेरिएंट से दिया गया है।

किआ सिरोस लॉन्च और संभावित प्राइस

किआ सिरोस को भारत में 1 फरवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा, और इसकी कीमत 9.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला स्कोडा कायलाक, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, और रेनो काइगर से रहेगा।

Share via

किया सिरोस पर अपना कमेंट लिखें

D
dr kumaraswamy reddy mandyam
Jan 29, 2025, 4:36:27 PM

It appears that it is a good future suv.. Sai ram ? ?️

explore similar कारें

स्कोडा कायलाक

पेट्रोल19.68 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

किया सिरोस

पेट्रोल18.2 किमी/लीटर
डीजल20.75 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.15 - 26.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.20 - 10.51 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत