• English
    • Login / Register

    किआ सिरोस भारत में हुई लॉन्च, कीमत 9 लाख रुपए से शुरू

    प्रकाशित: फरवरी 01, 2025 09:33 am । स्तुतिकिया सिरोस

    • 1.6K Views
    • Write a कमेंट

    सिरोस भारत में किआ की दूसरी सब-4 मीटर एसयूवी कार है जिसमें यूनीक बॉक्सी डिजाइन के साथ अपमार्केट केबिन दिया गया है

    Kia Syros launched

    • सिरोस किआ की नई एसयूवी कार है जिसे सोनेट और सेल्टोस के बीच में पोजिशन किया जाएगा।  

    • इसमें ड्यूल 12.3 इंच डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और लेवल-2 एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं। 

    • यह गाड़ी छह वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें दो इंजन ऑप्शन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

    • किआ सिरोस की कीमत 9 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू होती है। 

    भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस होने के बाद अब किआ सिरोस भारत में लॉन्च हो गई है। इस गाड़ी की कीमत 9 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू है। सिरोस एसयूवी की बुकिंग फिलहाल जारी है, जबकि इसकी डिलीवरी मिड-फरवरी से शुरू होगी। इस गाड़ी में टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। यह एसयूवी कार छह वेरिएंट में उपलब्ध है। किआ सिरोस कार में क्या कुछ मिलता है खास डालेंगे इस पर एक नजर :- 

    डिजाइन 

    Kia Syros front

    किआ सिरोस की डिजाइन कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवी9 से इंस्पायर्ड है। आगे की तरफ इसमें स्लीक एलईडी डीआरएल्स और वर्टिकल 3-पॉड एलईडी हेडलाइट दी गई है जिसे बंपर के पास में पोजिशन किया गया है।  

    Kia Syros side

    सिरोस कार की साइड प्रोफाइल बॉक्सी है। साइड पर इसमें स्क्वायर व्हील आर्क हाउसिंग के साथ 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, साथ ही इसमें रग्ड लुक के लिए बॉडी क्लैडिंग भी मिलती है। पीछे की तरफ इसमें एल-शेप्ड एलईडी लाइट और रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिया गया है जो इसे स्पोर्टी टच दे रहा है।

    इंटीरियर 

    Kia Syros dashboard

    Kia Syros front seats

    सिरोस एसयूवी कार का केबिन लेआउट काफी अपमार्केट लगता है। केबिन के अंदर इसमें लैदर सीट अपहोल्स्ट्री, ड्यूल-टोन कलर थीम (वेरिएंट अनुसार), और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।  

    फीचर 

    Kia Syros rear seats

    Kia Syros digital driver's display

    किआ सिरोस कार में वायरलेस एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो के साथ 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 5-इंच की ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल स्क्रीन दी गई है। इस गाड़ी में 8-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, फ्रंट व रियर पैसेंजर के लिए सीट वेंटिलेशन, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं।  

    सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट, साइड और रियर पार्किंग सेंसर, और लेवल-2 एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर दिए गए हैं। 

    इंजन ऑप्शन 

    Kia Syros engine

    किआ सिरोस एसयूवी में सोनेट वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-  

    स्पेसिफिकेशन  

    1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

    1.5-लीटर डीजल 

    पावर 

    120 पीएस 

    116 पीएस 

    टॉर्क 

    172 एनएम 

    250 एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी 

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी 

    *डीसीटी  - ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन 

    ^एटी - टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन  

    कंपेरिजन 

    Kia Syros

    सेगमेंट में इसका मुकाबला स्कोडा कायलाक, मारुति ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सन जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कार से होगा। यह गाड़ी किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा और हुंडई क्रेटा के मुकाबले ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन साबित होगी।    

    was this article helpful ?

    किया सिरोस पर अपना कमेंट लिखें

    1 कमेंट
    1
    M
    malavath rajesh kumar
    Feb 3, 2025, 9:03:41 PM

    Top model price

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      कार न्यूज़

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience