• English
    • Login / Register

    किआ सिरोस एचटीके प्लस टर्बो डीसीटी vs किआ सोनेट एचटीएक्स टर्बो डीसीटी: कौनसा वेरिएंट खरीदें?

    प्रकाशित: मार्च 05, 2025 03:20 pm । सोनू

    407 Views
    • Write a कमेंट

    मात्र 10,000 रुपये के अंतर के साथ आपको किआ सिरोस और सोनेट में से किस कार का मिड वेरिएंट लेना चाहिए?

    Kia Syros HTK Plus Turbo DCT vs Kia Sonet HTX Turbo DCT: Which Mid-spec Variant Should You Buy?

    किआ सिरोस को किआ सोनेट के बाद भारत में कंपनी की दूसरी सब-4 मीटर एसयूवी कार के तौर पर लॉन्च किया गया है। दोनों कार में एक समान 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिया गया है, और सिरोस के मिड वेरिएंट एचटीके प्लस और सोनेट के एचटीएक्स वेरिएंट में इस इंजन के साथ डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है। इन दोनों वेरिएंट की प्राइस भी करीब एक समान है, ऐसे में इनमें से किसे चुना जाए? इसका जवाब हम जानेंगे आगे:

    प्राइस

    मॉडल

    कीमत

    किआ सिरोस एचटीके प्लस टर्बो डीसीटी

    12.80 लाख रुपये

    किआ सोनेट एचटीएक्स टर्बो डीसीटी

    12.70 लाख रुपये

    कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है

    किआ सोनेट एचटीएक्स टर्बो डीसीटी वेरिएंट सिरोस के एचटीके प्लस टर्बो डीसीटी वेरिएंट से 10,000 रुपये सस्ता है।

    साइज

    Kia Syros side

    दोनों सब-4 मीटर एसयूवी का साइज इस प्रकार है:

    मॉडल

    किआ सिरोस

    किआ सोनेट

    अंतर

    लंबाई

    3995 मिलीमीटर

    3995 मिलीमीटर

    अंतर नहीं

    चौड़ाई

    1805 मिलीमीटर

    1790 मिलीमीटर

    + 15 मिलीमीटर

    ऊंचाई

    1680 मिलीमीटर

    1642 मिलीमीटर

    + 38 मिलीमीटर

    व्हीलबेस

    2550 मिलीमीटर

    2500 मिलीमीटर

    + 50 मिलीमीटर

    बूट स्पेस

    465 लीटर

    385 लीटर

    + 80 लीटर

    Kia Sonet

    दोनों सब-4 मीटर एसयूवी की लंबाई एक समान है लेकिन सिरोस ज्यादा चौड़ी, ज्यादा ऊंची और इसका व्हीलबेस सोनेट से बड़ा है। इसका मतलब ये हुआ कि प्रीमियम सब-4 मीटर एसयूवी कार के केबिन में ज्यादा स्पेस मिल सकता है। सिरोस का बूट स्पेस भी सोनेट से 80 लीटर ज्यादा है, जिससे इसमें लंबी रोड ट्रिप के दौरान कुछ अतिरिक्त लगेज बैग रखे जा सकते हैं।

    इंजन

    किआ सिरोस और किआ सोनेट दोनों के मिड वेरिएंट में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

    Kia Syros

    इंजन

    1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    पावर

    120 पीएस

    टॉर्क

    172 एनएम

    गियरबॉक्स

    7-स्पीड डीसीटी*

    *डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

    यह भी पढ़ें: जल्द निसान मैग्नाइट में मिल सकता है सीएनजी किट का विकल्प

    फीचर

    सिरोस और सोनेट दोनों के वेरिएंट में ढेर सारे फीचर दिए गए हैं जिनकी डिटेल्स इस प्रकार है:

     

    किआ सिरोस एचटीके प्लस टर्बो डीसीटी

    किआ सोनेट एचटीएक्स टर्बो डीसीटी

    एक्सटीरियर

    • फॉलो-मी-होम फंक्शन के साथ ऑटो एलईडी हेडलाइट्स

    • एलईडी टेल लाइट्स

    • 16-इंच अलॉय व्हील्स

    • फ्लश डोर हैंडल्स

    • फ्रंट और रियर सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट्स

    • फॉलो-मी-होम फंक्शन के साथ ऑटो एलईडी हेडलाइट्स

    • एलईडी फॉग लैंप

    • कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स

    • 16-इंच अलॉय व्हील्स

    • फ्रंट और रियर सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट्स

    इंटीरियर

    • हरे रंग के एक्सेंट के साथ ब्लू और ग्रे डुअल-टोन इंटीरियर थीम

    • ब्लू और ग्रे सेमी-लेदरेट सीटें

    • 60:40 फोल्डेबल रियर सीटें, रिक्लाइनिंग और स्लाइडिंग फंक्शन के साथ

    • कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

    • रियर पार्सल ट्रे

    • फ्रंट और रियर एडजस्टेबल हेडरेस्ट

    • फ्रंट पैसेंजर्स के लिए रिट्रैक्टेबल कपहोल्डर

    • सेमी-लेदरेट सीटें

    • ऑल ब्लैक केबिन

    • एसी वेंट्स पर सिल्वर फिनिश

    • बेज रूफ लाइनिंग

    • लेदरेट-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, गियर नॉब और डोर आर्मरेस्ट

    • मल्टीपल ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम

    • रियर सीट 60:40 स्प्लिट

    • रियर पार्सल शेल्फ

    कंफर्ट

    • 4.2 इंच कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

    • टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

    • इलुमिनेटेड बटन के साथ चारों पावर विंडो

    • डे-नाइट इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम)

    • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम)

    • रियर वेंट्स के साथ मैनुअल एसी

    • फ्रंट और रियर पैसेंजर के लिए टाइप-सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट

    • पैनोरमिक सनरूफ

    • क्रूज कंट्रोल

    • ड्राइव और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड

    • ड्राइवर-साइड विंडो वन-टच अप/डाउन

    • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

    • पैडल शिफ्टर्स

    • 4.2 इंच कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

    • ऑटो एसी

    • सिंगल-पैन सनरूफ

    • वेंटिलेटिड फ्रंट सीट

    • चारों पावर विंडो

    • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

    • इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम

    • वन-टच ऑटो अप/डाउन ड्राइवर विंडो

    • रिमोट इंजन स्टार्ट

    • हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

    • रियर डोर सनशेड

    • कीलेस एंट्री

    • स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल

    • पैडल शिफ्टर्स

    इंफोटेनमेंट

    • 12.3 इंच टचस्क्रीन

    • 6 स्पीकर (दो ट्वीटर सहित)

    • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

    • 8-इंच टचस्क्रीन

    • 6 स्पीकर (दो ट्वीटर सहित)

    • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

    सेफ्टी

    • 6 एयरबैग

    • रियर पार्किंग कैमरा

    • एंटी-थेफ्ट अलार्म

    • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

    • हिल स्टार्ट असिस्ट

    • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

    • सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

    • आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

    • सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक

    • ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

    • 6 एयरबैग

    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

    • व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएसएम)

    • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

    • सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

    • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

    • रियर पार्किंग कैमरा

    • सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक

    दोनों सब-4 मीटर एसयूवी में ऑटो एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, 16-इंच अलॉय व्हील और सेमी-लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री चढ़ी है। दोनों कार में 4.2-इंच कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6-स्पीकर और पैडल शिफ्टर दिए गए हैं। दोनों कार के कॉमन सेफ्टी फीचर में 6 एयरबैग, एक रियर पार्किंग कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और टीपीएमएस शामिल है।

    Kia Syros touchscreen

    किआ सिरोस एचटीके प्लस टर्बो डीसीटी वेरिएंट में किआ सोनेट एचटीएक्स वेरिएंट के मुकाबले एक पैनोरमिक सनरूफ, एक बड़ी 12.3-इंच टचस्क्रीन और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं।

    Kia Sonet auto AC

    किआ सोनेट एचटीएक्स टर्बो डीसीटी वेरिएंट में ऑटो एसी और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई है जो सिरोस एचटीके प्लस टर्बो डीसीटी वेरिएंट में नहीं दिए गए हैं।

    निष्कर्ष

    Kia Syros rear

    किआ सिरोस साइज में बड़ी है और इसका केबिन स्पेस व बूट स्पेस भी ज्यादा है। इसमें काफी सारे फीचर भी दिए गए हैं जिनमें एक पैनोरमिक सनरूफ और एक बड़ी 12.3-इंच टचस्क्रीन शामिल है, दोनों ही फीचर अधिकांश ग्राहकों को पसंद आते हैं और सोनेट वेरिएंट में ये उपलब्ध नहीं हैं। इसके अलावा 10,000 रुपये ज्यादा कीमत पर यह सोनेट एचटीएक्स टर्बो डीसीटी वेरिएंट का बेहतर विकल्प लगता है।

    Kia Sonet

    हालांकि अगर आप ऑटो एसी और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर चाहते हैं और एक सिंगल-पैन सनरूफ के लिए एक पैनोरमिक सनरूफ से समझौता करने को तैयार हैं तो सोनेट एचटीएक्स टर्बो डीसीटी वेरिएंट ले सकते हैं।

    नोट: संदर्भ के लिए सिरोस और सोनेट के टॉप मॉडल की फोटो का इस्तेमाल किया गया है।

    आप इनमें से कौनसा वेरिएंट लेना चाहेंगे? हमें नीचे कमेंट में बताएं।

    यह भी देखें: किआ सिरोस ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    किया सिरोस पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience