• English
  • Login / Register

किआ सिरोस की ऑफलाइन बुकिंग हुई शुरू

प्रकाशित: नवंबर 29, 2024 05:49 pm । सोनूकिया सिरोस

  • 206 Views
  • Write a कमेंट

इसे किआ के एसयूवी कार लाइनअप में सोनेट और सेल्टोस के बीच पोजिशन किया जाएगा

Kia Syros

  • किआ सिरोस से 19 दिसंबर को पर्दा उठेगा।

  • एक्सटीरियर हाइलाइट्स में ऑल-एलईडी लाइटिंग, बड़ी रियर विंडो, और सी-पिलर पर किंक शामिल है।

  • इसमें ड्यूल-डिजिटल डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीटें, और 6 एयरबैग जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

  • इसे किआ सोनेट वाले पेट्रोल और डीजल इंजन में पेश किया जा सकता है।

  • इसकी कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

भारत में 19 दिसंबर को किआ सिरोस के डेब्यू की पुष्टि होने के बाद, अब जानकारी मिली है कि कुछ डीलरशिप ने इस नई एसयूवी कार की ऑफलाइन बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। किआ सिरोस को भारत में कंपनी के पोर्टफोलियो में सोनेट और सेल्टोस के बीच पोजिशन किया जाएगा। अगर आप नई किआ कार में दिलचस्पी रखते हैं तो यहां देखिए इसकी खासियतें:

किआ सिरोस: ओवरव्यू

Kia Syros

किआ सिरोस में वर्टिकल स्टेक्ड 3-पोड एलईडी हेडलाइट मिलेगी, जिसके साइड में लंबी एलईडी डीआरएल दी जाएगी। इस एसयूवी कार के डिजाइन में बड़े विंडो पेनल, फ्लेट रूफ, और सी-पिलर के साथ विंडो बेल्टलाइन में एक शार्प किंक भी मिलेगा। हाल ही में जारी हुए टीजर स्केच के अनुसार इसमें उभरे हुए व्हील आर्क, शोल्डर लाइन, और फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स मिलेंगे। इसके एक्सटीरियर डिजाइन को लंबी रूफ रेल्स, एल-शेप्ड टेल लाइट, और अपराइट टेलगेट पूरा करता है।

केबिन और फीचर

Kia Sonet's 10.25-inch touchscreen

किआ मोटर्स ने सिरोस के केबिन की डिटेल्स अभी साझा नहीं की है, उम्मीद है कि इसका केबिन सोनेट और सेल्टोस कार से इंस्पायर्ड हो सकता है और इसमें ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम दी जा सकती है। हालांकि हाल ही में लीक हुई फोटो के अनुसार इसमें नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा।

सिरोस में सोनेट और सेल्टोस की तरह ड्यूल-डिस्प्ले लेआउट दिया जा सकता है, इसके अलावा ऑटो एसी, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर मिल सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रिवर्स कैमरा, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।

इंजन और ट्रांसमिशन

किआ सिरोस में सोनेट कार वाले इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

 

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

83 पीएस

120 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

115 एनएम

172 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

6-स्पीड आईएमटी*, 7-स्पीड डीसीटी^

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी*, 6-स्पीड एटी

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

Kia Syros rear

किआ सिरोस की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। वर्तमान में भारत में इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सिरोस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience