किया सॉनेट के वेरिएंट वाइज कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने, 18 सितंबर को होनी है लॉन्च
संशोधित: सितंबर 18, 2020 02:25 pm | भानु | किया सोनेट 2020-2024
- 4.1K Views
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट (18/09/2020) : किया सोनेट भारत में लॉन्च हो गई है, इसकी कीमत 6.71 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
- दो वेरिएंट: जीटी लाइन और टेक लाइन में पेश होगी ये कार
- टेक लाइन में मिलेंगे 5 सब वेरिएंट: एचटीई,एचटीके,एचटीके प्लस,एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस
- जीटी लाइन में केवल एक वेरिएंट: जीटीएक्स प्लस का ही मिलेगा ऑप्शन
- 3 तरह के इंजन और 4 तरह के गियरबॉक्स का मिलेगा विकल्प
किया सॉनेट की प्राइस को छोड़कर इस अपकमिंग कार के बारे में लगभग सब तरह की जानकारी बाहर आ चुकी है। इसे 18 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा जिसकी वेरिएंट वाइज कलर ऑप्शंस की जानकारी से भी अब पर्दा उठ चुका है।
सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में किया मोटर्स की इस पहली कार में दो वेरिएंट टेकलाइन और जीटी लाइन का विकल्प मिलेगा, जिनके 6 सब वेरिएंट्स: एचटीई,एचटीके,एचटीके प्लस,एचटीएक्स,एचटीएक्स प्लस और जीटीएक्स प्लस होंगे। जीटी लाइन और टेकलाइन में 8 मोनोटोन और दो तरह की व्हाइट शेड्स के साथ 3 ड्यूल टोन कलर का ऑप्शन मिलेगा।
कलर |
वेरिएंट्स |
क्लीयर व्हाइट |
एचटीई, एचटीके, एचटीके+ |
इंटेंस रेड |
एचटीई, एचटीके, एचटीके+, एचटीएक्स, एचटीएक्स+,जीटीएक्स+ |
ग्रेविटी ग्रे |
एचटीई, एचटीके, एचटीके+, एचटीएक्स, एचटीएक्स+,जीटीएक्स+ |
स्टील सिल्वर |
एचटीई, एचटीके, एचटीके+, एचटीएक्स, एचटीएक्स+,जीटीएक्स+ |
ऑरोरा ब्लैक पर्ल |
एचटीके+, एचटीएक्स, एचटीएक्स+,जीटीएक्स+ |
इंटेलिजेंसी ब्लू |
एचटीके+, एचटीएक्स, एचटीएक्स+,जीटीएक्स+ |
बैज गोल्ड |
एचटीके+, एचटीएक्स, एचटीएक्स+,जीटीएक्स+ |
ग्लेशियर व्हाइट पर्ल |
एचटीएक्स, एचटीएक्स+,जीटीएक्स+ |
बैज गोल्ड + ऑरोरा ब्लैक पर्ल (ड्यूल टोन) |
एचटीएक्स+,जीटीएक्स+ |
ग्लेशियर व्हाइट पर्ल+ ऑरोरा ब्लैक पर्ल (ड्यूल टोन) |
एचटीएक्स+,जीटीएक्स+ |
इंटेंस रेड+ ऑरोरा ब्लैक पर्ल (ड्यूल टोन) |
एचटीएक्स+,जीटीएक्स+ |
इसके बेस वेरिएंट में क्लीयर व्हाइट नाम का कलर मिलेगा जबकि टॉप वेरिएंट में इसके बजाए ग्लेशियर व्हाइट पर्ल का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा बेस वेरिएंट एचटीएक्स और एचटीके में 4 कलर का ऑप्शन मिलेगा, वहीं मिड वेरिएंट्स में 7 कलर के ऑप्शंस मिलने जा रहे हैं। इसके टॉप वेरिएंट्स टेक लाइन और जीटी लाइन के सब टॉप वेरिएंट्स में तीन ड्यूल टोन कलर का ऑप्शन भी मिलेगा, इस प्रकार यह वेरिएंट कुल 10 कलर में मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: किया सॉनेट में मिलेंगे सेल्टोस वाले ये फीचर, जानिए इनके बारे में सबकुछ
इस अपकमिंग छोटी एसयूवी की फीचर लिस्ट काफी बड़ी है जिसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बोस का साउंड सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग, एंबिएंट लाइटिंग, सनरूफ और वेंटिलेटेड सीट्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: किया सोनेट का स्टॉक डीलरशिप पर पहुंचना हुआ शुरू, जल्द टेस्ट ड्राइव के लिए मिलेगी ये कार
किआ सोनेट को 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। इन इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड इंटेलिजेंट मैनुअल गियरबॉक्स, 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर का ऑप्शन रखा जा सकता है।
अनुमान है कि किया सोनेट की प्राइस 6.60 लाख रुपए से 12.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड इकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा से होगा। इसके अलावा इसका कम्पेरिज़न निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसे अपकमिंग मॉडल्स से भी होगा।
यह भी पढ़ें : क्या किया सॉनेट की प्राइस हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 से होगी कम? जानिए यहां