• English
  • Login / Register

किया सोनेट का स्टॉक डीलरशिप पर पहुंचना हुआ शुरू, जल्द टेस्ट ड्राइव के लिए मिलेगी ये कार

संशोधित: सितंबर 18, 2020 02:28 pm | सोनू | किया सोनेट‎‌ 2020-2024

  • 3.5K Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट (18/09/2020) : किया सोनेट भारत में लॉन्च हो गई है, इसकी कीमत 6.71 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

  • सॉनेट के साथ किया मोटर्स करेगी सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एंट्री।
  • हुंडई वेन्यू वाले 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2 लीटर नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन से लैस होगी ये कार।
  • सेगमेंट फर्स्ट डीजल-ऑटोमैटिक का मिलेगा कोम्बिनेशन।
  • किया सोनेट की प्राइस 6.60 लाख रुपये से 12.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।

किया सोनेट (Kia Sonet) इन दिनों काफी चर्चाओं में है। यह सेल्टोस और कार्निवल के बाद कंपनी की देश में तीसरी और सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में पहली कार होगी। इसे सितंबर 2020 के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है। इच्छुक ग्राहक इसे 25,000 रुपये में बुक करवा सकते हैं। अब कंपनी ने इस अपकमिंग कार को डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। चर्चाएं हैं कि इसकी टेस्ट ड्राइव सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है। 

सेल्टोस एसयूवी की तरह किया सॉनेट को भी जीटी लाइन और एचटी लाइन दो वेरिएंट लाइनअप में पेश किया जाएगा जिनके कई सब वेरिएंट होंगे। यह गाड़ी 11 एक्सटीरियर कलर शेड में मिलेगी, जिनमें तीन ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन भी मिलेंगे। इसे हुंडई वेन्यू वाले 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। 

किआ सॉनेट के इंजन, ट्रांसमिशन, परफॉर्मेंस और माइलेज की जानकारी कुछ इस प्रकार हैः-

 

1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल

1.2 लीटर पेट्रोल

1.5 लीटर डीजल एमटी/एटी

पावर

120 पीएस

83 पीएस

100 पीएस/ 115 पीएस

टॉर्क

172 एनएम

115 एनएम

240 एनएम/ 250 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड आईएमटी/ 7-स्पीड डीसीटी

5-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

माइलेज

18.2किलोमीटर प्रति लीटर (आईएमटी)/ 18.3किलोमीटर प्रति लीटर (डीसीटी)

18.4किलोमीटर प्रति लीटर

24.1किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी)/ 19किलोमीटर प्रति लीटर (एटी)

किया सॉनेट में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं मिलेगा, जबकि वेन्यू में इस इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। सोनेट में डीजल इंजन के साथ सेगमंट फर्स्ट 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ट्रांसमिशन दिया जाएगा। स्पेसिफिकेशन के मामले में यह कार अपनी प्रतिद्वंदियों को कहां तक टक्कर देगी, जानिए यहां

सॉनेट की फीचर लिस्ट में कई फीचर वेन्यू वाले होंगे, जिनमें एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वेंटिलेटेड फ्रट सीट आदि शामिल है। इस कार की वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

किया सोनेट की संभावित कीमत कुछ प्रकार हो सकती हैः-

इंजन

एचटीई

एचटीके

एचटीके+

एचटीएक्स

एचटीएक्स+

जीटीएक्स+

1.2-लीटर पेट्रोल एमटी

6.60 लाख रुपये

6.99 लाख रुपये

7.70 लाख रुपये

--

--

--

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल आईएमटी

--

--

8.99 लाख रुपये

9.80 लाख रुपये

10.50 लाख रुपये

11.40 लाख रुपये

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल डीसीटी

--

--

10.15 लाख रुपये

--

--

12.55 लाख रुपये

1.5-लीटर डीजल एमटी

7.99 लाख रुपये

8.49 लाख रुपये

9.60 लाख रुपये

10.60 लाख रुपये

11.30 लाख रुपये

12.10 लाख रुपये

1.5-लीटर डीजल एटी

--

--

--

--

--

12.90 लाख रुपये

सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में किया सॉनेट का कंपेरिजन हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड इकोस्पोर्ट और मारुति विटारा ब्रेजा से होगा। जल्द ही इस गाड़ी के मुकाबले में टोयोटा अर्बन क्रूजर, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट की भी एंट्री होने वाली है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सोनेट‎‌ 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
R
rani k usha
Sep 1, 2020, 3:50:36 PM

When can we get This in Vijayawada

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on किया सोनेट‎‌ 2020-2024

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience