किया सॉनेट में मिलेंगे सेल्टोस वाले ये फीचर, जानिए इनके बारे में सबकुछ
संशोधित: सितंबर 18, 2020 02:27 pm | स्तुति | किया सोनेट 2020-2024
- 5.3K Views
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट (18/09/2020) : किया सोनेट भारत में लॉन्च हो गई है, इसकी कीमत 6.71 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
किया मोटर्स अपनी सॉनेट कार के साथ सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। सेगमेंट की दूसरी कारों को कड़ी टक्कर देने के लिए इस एसयूवी में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए जाएंगे। इसका केबिन लेआउट सेल्टोस से काफी हद तक मिलता जुलता होगा। यहां हम जानेंगे किया सोनेट और सेल्टोस में क्या कुछ होगा कॉमन:-
इंटीग्रेटेड डिस्प्ले
सॉनेट का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पैनल डैशबोर्ड के बीच तक फैला हुआ है। इस पर 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को इंटीग्रेट किया हुआ है। इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम का लेआउट सेल्टोस की तरह ही रखा गया है। इसकी स्क्रीन का साइज़ भी सेल्टोस जितना ही है। अनुमान है कि सॉनेट का इंफोटेनमेंट सिस्टम किया के युविओ कनेक्ट सिस्टम को सपोर्ट कर सकता है। सॉनेट सेगमेंट की पहली कार होगी जिसमें ऐसा डैशबोर्ड लेआउट और डिस्प्ले देखने को मिलेगा।
बिल्ट इन एयर प्यूरीफायर
एयर प्यूरीफायर का प्रीमियम मॉडल्स में शामिल होना इन दिनों कॉमन हो गया है। इसे ध्यान में रखते हुए किया ने सॉनेट में भी सेल्टोस वाला स्मार्ट प्योर एयर सिस्टम दिया है। इसे एयर कॉन में परफ्यूम डिफ्यूज़र के साथ फिट किया गया है, जिसे आप इंफोटेनमेंट सिस्टम के जरिये ऑपरेट कर सकते हैं। इसमें रियर एसी वेंट्स के ऊपर की तरफ एयर क्वॉलिटी रीडआउट फीचर भी दिया गया है जिसके चलते यह सेगमेंट की बेहद प्रीमियम कार लगती है।
बोस साउंड सिस्टम व मूड लाइटिंग
सॉनेट में फ्रंट पर 7-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम और एलईडी साउंड मूड लाइटिंग फीचर दिया जाएगा। यह एक तरह की एम्बिएंट लाइट्स होती हैं जो केबिन के कलर को बदलती हैं और साउंडट्रैक के अनुसार रिदम की पल्स को भी। यह फीचर्स कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टोस में भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें : किया सॉनेट सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में मौजूद कारों से कितनी होगी बेहतर, जानिए यहां
जीटी लाइन वेरिएंट
सेल्टोस की तरह ही सोनेट गाड़ी को भी टेक लाइन और जीटी लाइन दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसके जीटी लाइन वेरिएंट का इंटीरियर व एक्सटीरियर स्पोर्टी होगा। लीक हुए वेरिएंट वाइज़ पॉवरट्रेन ऑप्शंस के अनुसार, जीटी लाइन वेरिएंट को केवल एक टॉप वेरिएंट में ही पेश किया जाएगा। इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे। वहीं, टेक लाइन वेरिएंट में कम पावरफुल 1.2-लीटर इंजन दिया जाएगा।
डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड एटी
इस अपकमिंग कार में सेल्टोस वाला डीजल इंजन दिया जाएगा। यही इंजन वेन्यू और क्रेटा में भी मिलता है। किया की सब-4 मीटर एसयूवी सॉनेट में सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा। सॉनेट का डीजल-ऑटोमैटिक इंजन सेल्टोस वाली ही पावर 115 पीएस जनरेट करने में सक्षम होगा। सेगमेंट की दूसरी कारों में डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक का ऑप्शन दिया गया है। लेकिन, इन कारों में इंजन के साथ मिलने वाला एएमटी का ऑप्शन सॉनेट के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के मुकाबले कम रिफाइंड है।
भारत में किया सॉनेट को 18 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस कार की बुकिंग भी फिलहाल जारी है। अनुमान है कि इसकी प्राइस 6.60 लाख रुपए से 12.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड इकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा से होगा। इसके अलावा इसका कम्पेरिज़न निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसे अपकमिंग मॉडल्स से भी होगा।
यह भी पढ़ें : क्या किया सॉनेट की प्राइस हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 से होगी कम? जानिए यहां