• English
  • Login / Register

किया मोटर्स ने फिर दिखाई सॉनेट एसयूवी की झलक, इस बार रियर प्रोफाइल आई नज़र

संशोधित: अगस्त 07, 2020 03:13 pm | स्तुति | किया सोनेट‎‌ 2020-2024

  • 3.2K Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट : किया मोटर्स ने अपनी सब-4 मीटर एसयूवी सॉनेट के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठा दिया है। किया सॉनेट की प्राइस, फीचर, इंजन स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

  • किया सॉनेट में एलईडी लाइट्स, सनरूफ, 10.25 इंच टचस्क्रीन और एयर प्यूरीफायर दिया जाएगा।  
  • इसमें हुंडई वेन्यू वाले 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए जाएंगे।
  • किया सॉनेट की प्राइस 7 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।
  • इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, अपकमिंग निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से होगा।  

किया मोटर्स (Kia Motors) इन दिनों सब-4 मीटर एसयूवी सॉनेट (Sonet) पर काम कर रही है। इस कार से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 7 अगस्त को पर्दा उठाया जाएगा। लेकिन इससे पहले ही कंपनी ने इस एसयूवी की दूसरी बार टीजर इमेज के जरिये झलक दिखाई है। ऐसे में माना जा रहा है कि किया अपनी सॉनेट एसयूवी के प्रोडक्शन मॉडल को शोकेस करने के लिए तैयार है।

इस बार इस गाड़ी के रियर साइड की झलक देखने को मिली है। सॉनेट की रियर प्रोफाइल का लुक 2020 ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस हुए कॉन्सेप्ट मॉडल से मिलता-जुलता है। टीज़र इमेज पर ध्यान दें तो इसमें पीछे की तरफ एलईडी टेललैंप्स, रूफ रेल्स, शार्क फिन एंटीना और रियर वॉशर वाइपर दिए गए हैं। इससे पहले जारी हुई फ्रंट प्रोफाइल वाली टीजर इमेज की बात करें तो इसमें आगे की तरफ एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और स्टीपली एंगल्ड टम्ब्लहोम दिए गए जाएंगे। टम्ब्लहोम का मतलब कार के निचले भाग की बजाए ऊपरी भाग में दिया गया इनवर्ड करवेचर है।  

Kia Sonet Revealed At Auto Expo 2020; Will Rival Maruti Vitara Brezza, Hyundai Venue 

किया ने इस 5-सीटर कार की फीचर लिस्ट का पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है। लेकिन, इसमें एलईडी हेडलाइट्स, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (सेगमेंट का सबसे बड़ा), प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम, आटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, एयर प्यूरीफायर, सनरूफ, युविओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 360-डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स जरूर दिए जाएंगे।  

  

इस अपकमिंग कार में हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) वाले ही इंजन ऑप्शंस 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए जाएंगे। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसके नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन का विकल्प रखा जाएगा। जबकि, डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा।

कंपनी ने सॉनेट एसयूवी की प्राइस का फिलहाल खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि इसकी कीमत 7 लाख रुपए से 11.50 लाख रुपए रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन अपकमिंग निसान मैग्नाइट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन, मारुति विटारा ब्रेज़ा और फोर्ड इकोस्पोर्ट से होगा।

यह भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान दिखी किया सॉनेट, जानिए कब होगी लॉन्च

was this article helpful ?

किया सोनेट‎‌ 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on किया सोनेट‎‌ 2020-2024

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience