2024 किया सोनेट भारत में कल होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
संशोधित: जनवरी 11, 2024 10:58 am | स्तुति | किया सोनेट
- 499 Views
- Write a कमेंट
किया मोटर्स की इस एंट्री-लेवल सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार की डिज़ाइन में कई हल्के फुल्के बदलाव किए गए हैं, साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं
-
नई किया सोनेट एसयूवी से दिसंबर 2023 के मध्य में पर्दा उठा था। इस गाड़ी की बुकिंग शोकेस होने के कुछ दिन बाद शुरू हो गई थी
-
इसकी फ्रंट व रियर एक्सटीरियर डिज़ाइन काफी शार्प है। इसके केबिन में कई हल्के फुल्के बदलाव किए गए हैं।
-
किया सोनेट फेसलिफ्ट में एडीएएस, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले समेत कई कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं।
-
2024 सोनेट कार में तीन इंजन ऑप्शंस : पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन मिलना जारी रहेंगे।
-
भारत में नई सोनेट की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
किया सोनेट फेसलिफ्ट को भारत में कल लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी को दिसंबर 2023 के मध्य में शोकेस किया गया था। नई किया सोनेट कार की कीमत को छोड़कर बाकी सभी जानकारियां सामने आ चुकी है। कंपनी को इस अपकमिंग कार की बुकिंग शुरू किए लगभग तीन हफ्ते हो चुके हैं। इस सब-4 मीटर एसयूवी कार में क्या कुछ मिलेगा खास इसके बारे में जानेंगे आगे:
डिजाइन में बदलाव
2024 किया सोनेट कार की फ्रंट व रियर प्रोफाइल काफी शार्प होगा। आगे की तरफ इसमें नए लाइटिंग एलिमेंट्स जैसे एलईडी डीआरएल और कनेक्टेड टेललैंप्स दिए जाएंगे। इस गाड़ी के केबिन में भी कई हल्के फुल्के बदलाव नजर आएंगे, हालांकि इसकी डैशबोर्ड डिज़ाइन पहले जैसी ही होगी, लेकिन इसमें नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया जाएगा।
फीचर अपडेट
2024 सोनेट में कई सारे नए फीचर अपडेट मिलेंगे जिसके चलते यह अब सेगमेंट की सबसे ज्यादा फीचर लोडेड एसयूवी कार होगी। इसमें 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, छह एयरबैग (स्टैंडर्ड) और 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट दी जाएगी। किया की इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार में सबसे बड़ा फीचर एडिशन एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) का होगा।
किया सोनेट एसयूवी कार तीन वेरिएंट्स - टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स-लाइन में मिलेगी, जिसके कई सब-वेरिएंट मिलेंगे। इस प्रकार यह गाड़ी कुल सात वेरिएंट में उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें: 2024 किया सोनेट एसयूवी के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां
इंजन और ट्रांसमिशन
नई सोनेट में प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाले तीन इंजन ऑप्शंस मिलेंगे, जिनमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल होंगे। इसमें डीजल इंजन के साथ अब मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन फिर से मिलेगा। इसके अलावा इसमें डीजल इंजन के साथ आईएमटी (मैनुअल बिना क्लच पैडल के) गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। यहां देखें इसके इंजन स्पेसिफिकेशन:
|
1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
83 पीएस |
120 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
115 एनएम |
172 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड एमटी |
6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड आईएमटी, 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
यह भी पढ़ें: 2024 किया सोनेट के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन, जानिए यहां
कीमत व मुकाबला
2024 किया सोनेट की कीमत 8 लाख रुपये से 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से रहेगा।
यह भी देखेंः किया सोनेट ऑन रोड प्राइस