Login or Register for best CarDekho experience
Login

2024 किआ सोनेट में क्या कुछ मिलेगा खास, जानिए यहां

प्रकाशित: दिसंबर 04, 2023 02:26 pm । सोनूकिया सोनेट‎‌

2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट का ऑफिशियल टीजर जारी हो चुका है और भारत में इस कार के प्रोडक्शन मॉडल से 14 दिसंबर को पर्दा उठेगा। किआ मोटर ने 2020 में सोनेट एसयूवी को लॉन्च किया था और अब पहली बार इसे अपडेट मिलने जा रहा है। इसमें क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगे:

एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन अपडेट

नई सोनेट को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और हाल ही में इसका ऑफिशियल टीजर भी जारी हुआ है, जिनसे पता चला है कि इस एसयूवी कार के एक्सटीरियर डिजाइन में कई अपडेट किए जाएंगे। इसमें नई ग्रिल, लंबी फैंग शेप एलईडी डीआरएल के साथ नए एलईडी हेडलाइट, और एलईडी फॉग लैंप्स के साथ नया फ्रंट बंपर दिया जाएगा।

इसकी साइड प्रोफाइल में बदलाव के तौर पर केवल नए अलॉय व्हील नजर आएंगे। पीछे की तरफ 2024 किया सोनेट में नई सेल्टोस जैसा कनेक्टेड एलईडी टेललाइट सेटअप, और नया बंपर दिया जा सकता है।

The Wild. Reborn.

Coming soon!​

New Sonet world premiere - December 14th at 12 noon. Join in!​

Set a reminder now.#Kia #KiaIndia #KiaSonet #Sonet #NewSonet #TheWildReborn #WildByDesign #Wild #TheNextFromKia #MovementThatInspires

— Kia India (@KiaInd) December 1, 2023

केबिन में बड़े बदलाव के तौर पर नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और नई अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। हाल ही में जारी हुए 2024 सोनेट के टीजर से कंफर्म हुआ है कि इसमें मौजूदा मॉडल की तरह 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम मिलना जारी रहेगा।

फीचर

नई किआ सोनेट में 360 डिग्री कैमरा और सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें पहले की तरह वायरलेस फोन चार्जिंग, सिंगल-पैन सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलना जारी रहेंगे।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

क्या इंजन में होगा अपडेट?

नई सोनेट गाड़ी के इंजन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है और इसमें मौजूदा मॉडल वाले ही पावरट्रेन मिलना जारी रहेंगे। इसके इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन इस प्रकार होंगेः

1.2-लीटर पेट्रोल

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

83 पीएस

120 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

115 एनएम

172 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड आईएमटी, 6-स्पीड एटी

हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि किआ इसके डीजल इंजन के साथ आईएमटी की जगह मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दे सकती है। अगर आप एक डीजल-मैनुअल पावरट्रेन वाली नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको फेसलिफ्ट सोनेट के लॉन्च तक इंतजार करने का सुझाव देते हैं।

कंपेरिजन

2024 सोनेट एसयूवी का मुकाबला पहले की तरह मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और मारुति फ्रॉन्क्स से रहेगा।

यह भी पढ़ें: भारत में दिसंबर 2023 में लॉन्च होंगी ये तीन नई कार, देखिए पूरी लिस्ट

संभावित प्राइस और लॉन्च टाइमलाइन

नई किया सोनेट को 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

क्या आप नई सोनेट कार का इंतजार कर रहे हैं या फिर इसके मुकाबले में मौजूद कारों में से किसी एक को लेने की सोच रहे हैं? हमें अपने विचार कमेंट में बताएं।

यह भी देखेंः किआ सोनेट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 121 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया सोनेट‎‌ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत