Login or Register for best CarDekho experience
Login

किया सेल्टोस से जुड़ी पांच अहम बातें, जानिए यहां

प्रकाशित: जून 25, 2019 06:47 pm । सोनूकिया सेल्टोस 2019-2023

किया मोटर्स ने सेल्टोस एसयूवी से पर्दा उठा दिया है। यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति एस-क्रॉस, निसान किक्स, रेनो डस्टर और रेनो कैप्चर से होगा। यहां हम बात करेंगे किया सेल्टोस से जुड़ी उन पांच बातों पर जो इसे बनाती है कुछ खास:-

1. भारत में किया मोटर्स की पहली कार: सेल्टोस एसयूवी के साथ किया मोटर्स भारत के कार बाजार में कदम रखेगी। भारत में यह कंपनी की पहली कार होगी, वहीं एमजी मोटर के बाद इस साल देश में दस्तक देने वाली यह दूसरी कार कंपनी होगी। एमजी मोटर्स 27 जून 2019 को अपनी पहली कार हेक्टर को लॉन्च करेगी। किया मोटर्स ने सेल्टोस एसयूवी के लॉन्च तक देश में 265 टचपॉइंट शुरू करने की योजना बनाई है। कंपनी की योजना 2020 तक 300 और 2021 तक 350 टचपॉइंट शुरू करने की है।

2. सबसे पावरफुल कॉम्पैक्ट एसयूवी: सेल्टोस एसयूवी का टॉप मॉडल जीटी लाइन सेगमेंट में सबसे ज्यादा पावरफुल होगा। इस में 1.4 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 140 पीएस की पावर देगा। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। किया सेल्टोस में 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प भी आएगा।

3. कई ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प: सेल्टोस एसयूवी में तीन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इन में 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी), सीवटी और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ट्रांसमिशन शामिल है। डीसीटी केवल टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आएगा। वहीं 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स मिलेगा। सेल्टोस एसयूवी में 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलेगा।

4. फीचर्स: हुंडई वेन्यू की तरह किया सेल्टोस में भी कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी आएगी, कंपनी ने इसे यूवीओ कनेक्ट नाम दिया है। इस में कुल 37 फीचर शामिल हैं, जिन्हें पांच कैटेगरी नेविगेशन, सेफ्टी और सिक्युरिटी, व्हीकल मैनेजमेंट, रिमोट कंट्रोल और कन्वेंस में विभाजित किया गया है। यह सोफ्टवेयर शुरूआत के तीन साल तक फ्री रहेगा।

सेल्टोस में एलईडी हैडलैंप, एलईडी फॉग लैंप, एलईडी टेललैंप, 360 डिग्री कैमरा, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 7.0 इंच मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, एयर प्यूरिफायर, लाइन मॉनिटरिंग और 8-स्पीकर बॉस साउंड सिस्टम जैसे फीचर भी मिलेंगे। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसके टॉप मॉडल में छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट जैसे फीचर मिलेंगे।

5. लॉन्च और कीमत: किया सेल्टोस को अगस्त 2019 में लॉन्च किया जा सकता है। कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। इसके डिजायन, फीचर और इंजन को देखकर अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 10 लाख रुपये से 16 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि जुलाई के मध्य में कंपनी इसकी बुकिंग शुरू कर सकती है।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 696 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

B
balu subramanyam
Jun 25, 2019, 5:57:33 PM

I want TO become the first person to PURCHASE KIA CAR AS I AM IN THE NATIVE DISTRICT SEAMS TO BE A GOOD SUV AND FAIRLY PRICED

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत