Login or Register for best CarDekho experience
Login

किया सेल्टोस का एनिवर्सरी एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए क्या हैं इसमें खास

प्रकाशित: अक्टूबर 15, 2020 06:00 pm । भानुकिया सेल्टोस 2019-2023

  • सेल्टोस के एचटी लाइन वेरिएंट के सेकंड टॉप वेरिएंट एचटीएक्स पर बेस्ड है एनिवर्सरी एडिशन
  • एचटीएक्स वेरिएंट के मुकाबले 41,000 रुपये ज्यादा है इसकी प्राइस
  • इसके ऑटोमैटिक और मैनुअल वेरिएंट दोनों में ही दिया गया है रिमोट इंजन स्टार्ट
  • फ्रंट और रियर बंपर पर दिए गए हैं ऑरेन्ज इंसर्ट्स,नई साइड स्किड प्लेट और नए अलॉय व्हील
  • इंटीरियर में दी गई है ऑल ब्लैक थीम और नई क्विलटेड लैदरेट अपहोल्स्ट्री
  • तीन ड्यूल टोन कलर्स और एक मोनोटोन कलर की दी गई है चॉइस
  • एनिवर्सरी ​​एडिशन की केवल 6000 यूनिट ही की गई है तैयार

भारत में किया सेल्टोस को लॉन्च हुए एक साल हो गया है। भारत में पॉपुलर हो चुकी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए कंपनी ने इसका एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। इस स्पेशल एडिशन की प्राइस 13.75 लाख रुपये से लेकर 14.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) रखी गई है। ये एडिशन सेल्टोस के सेकंड टॉप मॉडल एचटीएक्स पर बेस्ड है।

एचटीएक्स वेरिएंट की तरह एनिवर्सरी एडिशन केवल 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है। यदि आप इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स चाहते हैं तो आपको केवल 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी यनिट मिलेगी। रेगुलर एचटीएक्स वेरिएंट से अलग एनिवर्सरी एडिशन के मैनुअल और ऑटोमैटिक मॉडल में रिमोट इंजन स्टार्ट का फीचर दिया गया है। पहले ये फीचर केवल एचटीएक्स प्लस वेरिएंट के ऑटोमैटिक वर्जन में ही मिलता था। चलिए नजर डालते हैं इसकी प्राइस पर:

पावरट्रेन

प्राइस

एचटीएक्स वेरिएंट के मुकाबले कीमत में अंतर

1.5-लीटर पेट्रोल-ऑटोमैटिक

13.75 लाख रुपये

41,000 रुपये मंहगी

1.5-लीटर पेट्रोल-ऑटोमैटिक

14.75 लाख रुपये

41,000 रुपये मंहगी

1.5-लीटर डीजल-मैनुअल

14.85 लाख रुपये

41,000 रुपये मंहगी

इस स्पेशल ​​एडिशन को अलग दिखाने के लिए कंपनी ने इसमें थोड़े बहुत बदलाव किए हैं। इसकी फ्रंट एयर डैम में 2 टोन कलर स्कीम दी गई है वहीं फॉगलैंप में टैंगरीन कलर के बेजेल्स दिए गए हैं। इसके रियर बंपर पर लगे एग्जॉस्ट जैसे दिखने वाले बेजेल्स पर भी टैंगरीन कलर किया गया है। भले ही ये बेजेल्स फेक दिखते हो मगर इनसे सेल्टोस का लुक ज्यादा स्टाइलिशल हो जाता है। इन सबके कारण कार की लंबाई भी 60 मिलीमीटर तक बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें: साउथ कोरिया में लॉन्च हुआ किया सेल्टोस का नया स्पेशल ग्रेविटी एडिशन, क्या भारत में भी आएगी ये कार?

इंटीरियर की बात करें तो इस एनिवर्सरी एडिशन में नई सिल्वर क्लैडिंग के साथ टैंगरीन इंसर्ट्स और उसके उपर सेल्टोस का मॉनिकर दिया गया है। इस एडिशन में सबसे आकर्षक चीज जो हमें नजर आई वो 17 इंच के अलॉय व्हील का कलर रहा। इसके अलावा किया सेल्टोस के इस एडिशन में लैदर फिनिशिंग वाली नई क्विलटेड सीट्स दी गई हैं ​जो ऑल ब्लैक केबिन के साथ शानदार तरीके से मैच करती हैं। बता दें कि रेगुलर एचटीएक्स वेरिएंट के केबिन में ड्यूल टोन थीम दी गई है।

किया सेल्टोस एनिवर्सरी एडिशन को और भी अलग दिखाने के लिए कंपनी ने इसमें तीन ड्यूल टोन कलर स्कीम: ऑरोरा ब्लैक पर्ल के साथ ग्लेशियर व्हाइट पर्ल,ऑरोरा ब्लैक पर्ल के साथ स्टील सिल्वर और ऑरोरा ब्लैक पर्ल के साथ ग्रेविटी ग्रे का ऑप्शन रखा है। ये केवल ऑरोरा ब्लैक पर्ल शेड में भी उपलब्ध रहेगा।

हमें जीटी लाइन वेरिएंट्स के मुकाबले सेल्टोस का एनिवर्सरी एडिशन काफी पसंद आया मगर, अफसोस की बात ये है कि इसकी केवल 6000 यूनिट्स ही तैयार की गई है। ऐसे में यदि ये आपको भी पसंद आया है तो इसे जल्दी से बुक करा लीजिए।

यह भी पढ़ें: जानिए किया सेल्टोस से जुड़ी वो पांच बातें जो बनाती है इसे बेस्ट एसयूवी कार

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 2723 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

R
rajib kumar paul
Oct 15, 2020, 9:01:43 PM

Kia Seltos is missing the panoramic sunroof, which is a big USP for Creta. Also missing is electric parking. Hope, Kia understand those big gaps and can come-up with those added features soon.

Read Full News

और देखें on किया सेल्टोस 2019-2023

किया सेल्टोस

पेट्रोल17.7 किमी/लीटर
डीजल19.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत