2024 किआ कार्निवलः पहले से कितना बदला है इस एमपीवी कार का एक्सटीरियर डिजाइन, जानिए यहां
किआ मोटर्स इन दिनों नई कार्निवल एमपीवी पर काम रही है। इसे पहली बार हमें ऑटो एक्सपो 2023 में करीब से देखने का मौका मिला था। अब कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में नई कार्निवल एमपीवी के एक्सटीरियर से पर्दा उठाया है, वहीं इसके केबिन और अन्य स्पेसिफिकेशन की जानकारी नवंबर में आ सकती है। नई कार्निवल के डिजाइन में क्या कुछ हुए हैं बदलाव, जानेंग यहांः
आगे का डिजाइन
नई कार्निवल के आगे वाले हिस्से में सबसे ज्यादा बदलाव हुए हैं। आगे की तरफ नई कार्निवल में क्रोम एलिमेंट्स के साथ नई ग्रिल, वर्टिकल लेआउट में 4-पीस एलईडी हेडलाइटें, और शार्प एलईडी डीआरएल दी गई है। कंपनी ने इसके बंपर को भी अपडेट किया है और इस पर अब नए लैंप्स व पहले की तरह एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के लिए रडार फंक्शन दिया गया है।
साइड प्रोफाइल
साइड वाले हिस्से में बदलाव के तौर पर केवल नए अलॉय व्हील दिए गए हैं जो पहले से ज्यादा एयरोडायनामिक भी नजर आ रहे हैं। कंपनी ने इसमें ग्रेविटी ट्रिम भी शामिल किया है जिसका डिजाइन स्टैंडर्ड मॉडल से अलग है। इसमें नई ब्लैक ग्रिल, ब्लैक ओआरवीएम और अलग डिजाइन के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
पीछे का डिजाइन
पीछे की तरफ कार्निवल कार में अब नया टेलगेट दिया गया है जिस पर वर्टिकल एलईडी टेललाइटें दी गई है जो बीच में दिए गए किआ लोगों से दोनों सिरों तक जा रही है। इसकी एलईडी डीआरएल का लुक आगे वाली प्रोफाइल जैसा ही है। कंपनी ने इसकी स्किड प्लेट और रियर बंपर को भी अपडेट किया है। कुल मिलाकर कहें तो नई किआ कार्निवल पहले से ज्यादा शार्प और आकर्षक नजर आ रही है।
भारत में लॉन्च और प्राइस
हमारा मानना है कि भारत में नई किआ कार्निवल 2024 में लॉन्च हो सकती है और इसकी शुरुआती कीमत करीब 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका सीधा मुकाबला किसी कार से नहीं होगा। इसे एमपीवी सेगमेंट में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के ऊपर पोजिशन किया जाएगा।