• English
    • Login / Register

    किया केरेंस को इन एसेसरीज से बनाएं और भी खास, देखिए सभी की प्राइस लिस्ट

    प्रकाशित: फरवरी 18, 2022 02:17 pm । स्तुतिकिया केरेंस

    • 3.8K Views
    • Write a कमेंट

    kia carens accessories

    • एक्सटीरियर एसेसरीज़ में साइड स्टेप, डोर वाइज़र और सी-पिलर गार्निश शामिल हैं।  
    • इंटीरियर एसेसरीज़ के तहत शू बॉक्स, फ्लोर मैट और डोर सिल गार्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
    • केरेंस कार पांच वेरिएंट प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्ज़री और लग्ज़री प्लस में आती है।
    • भारत में किया केरेंस की प्राइस 9 लाख रुपए से 17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है।

    किया केरेंस एमपीवी भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह कार पांच वेरिएंट प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्ज़री और लग्ज़री प्लस में उपलब्ध है। केरेंस एक 7-सीटर कार है, लेकिन इसमें 6-सीटर का ऑप्शन भी मिलता है जिसे केवल टॉप वेरिएंट लग्ज़री प्लस के साथ ही दिया गया है। केरेंस कार की डिज़ाइन एकदम यूनीक है। कंपनी अपनी इस कार के साथ कई सारी एसेसरीज़ भी दे रही है जिसके चलते कस्टमर्स इसे अपने अनुसार और भी ख़ास बना सकते हैं।

    यहां देखें केरेंस कार के साथ मिलने वाली सभी एसेसरीज़ और उसकी प्राइस लिस्ट  :-

    एसेसरीज़ 

    प्राइस 

    बॉडी साइड मोल्डिंग (क्रोम)

    2,737 रुपए 

    विंडो क्रोम बेल्टलाइन 

    2,255 रुपए 

    फ्रंट बंपर गार्निश 

    537 रुपए 

    रियर बूट गार्निश 

    1,085 रुपए 

    हेडलैंप गार्निश 

    1,374 रुपए 

    ओआरवीएम क्रोम 

    1,099 रुपए 

    व्हील आर्क क्रोम 

    2,475 रुपए 

    डोर वाइज़र क्रोम इंसर्ट के साथ  

    4,597 रुपए 

    बॉडी कवर 

    2,256 रुपए 

    मड फ्लैप 

    673 रुपए 

    डोर फिंगर गार्ड 

    999 रुपए 

    क्रोम डोर हैंडल 

    1,250 रुपए 

    डोर एज गार्ड 

    534 रुपए 

    रियर बंपर गार्निश 

    505 रुपए 

    सी-पिलर गार्निश 

    841 रुपए 

    टेललैंप गार्निश 

    1,787 रुपए 

    साइड स्टेप 

    20,632 रुपए 

    बूट मैट 

    499 रुपए 

    3डी बूट मैट 

    1,089 रुपए 

    3डी केबिन मैट

    4,129 रुपए 

    फ्लोर मैट 

    1,570 रुपए से 9,622 रुपए के बीच 

    डोर सिल गार्ड 

     1,072 रुपए 

    सनब्लाइंड 

    2,268 रुपए 

    शू बॉक्स 

    949 रुपए 

    सीटबेल्ट कवर 

    498 रुपए 

    kia carens accessories 

    किया केरेंस में सेल्टोस वाले तीन इंजन ऑप्शंस 1.5-लीटर पेट्रोल (115 पीएस/144 एनएम) (6-स्पीड मैनुअल), 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल (140 पीएस/242 एनएम) (6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी) और 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस/250 एनएम) (6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक) दिए गए हैं। यह गाड़ी तीन ड्राइव मोड ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट के साथ आती है।

    यह भी पढ़ें: किया केरेंस एमपीवी के बारे में जानें ये 8 खास बातें

    भारत में किया केरेंस की प्राइस 9 लाख रुपए से 17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति अर्टिगा, एक्सएल6, महिंद्रा मराज़ो और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से है।

    यह भी देखें: किया केरेंस ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on किया केरेंस

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience