किया केरेंस को इन एसेसरीज से बनाएं और भी खास, देखिए सभी की प्राइस लिस्ट

प्रकाशित: फरवरी 18, 2022 02:17 pm । स्तुतिकिया केरेंस

  • 3.8K Views
  • Write a कमेंट

kia carens accessories

  • एक्सटीरियर एसेसरीज़ में साइड स्टेप, डोर वाइज़र और सी-पिलर गार्निश शामिल हैं।  
  • इंटीरियर एसेसरीज़ के तहत शू बॉक्स, फ्लोर मैट और डोर सिल गार्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • केरेंस कार पांच वेरिएंट प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्ज़री और लग्ज़री प्लस में आती है।
  • भारत में किया केरेंस की प्राइस 9 लाख रुपए से 17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है।

किया केरेंस एमपीवी भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह कार पांच वेरिएंट प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्ज़री और लग्ज़री प्लस में उपलब्ध है। केरेंस एक 7-सीटर कार है, लेकिन इसमें 6-सीटर का ऑप्शन भी मिलता है जिसे केवल टॉप वेरिएंट लग्ज़री प्लस के साथ ही दिया गया है। केरेंस कार की डिज़ाइन एकदम यूनीक है। कंपनी अपनी इस कार के साथ कई सारी एसेसरीज़ भी दे रही है जिसके चलते कस्टमर्स इसे अपने अनुसार और भी ख़ास बना सकते हैं।

यहां देखें केरेंस कार के साथ मिलने वाली सभी एसेसरीज़ और उसकी प्राइस लिस्ट  :-

एसेसरीज़ 

प्राइस 

बॉडी साइड मोल्डिंग (क्रोम)

2,737 रुपए 

विंडो क्रोम बेल्टलाइन 

2,255 रुपए 

फ्रंट बंपर गार्निश 

537 रुपए 

रियर बूट गार्निश 

1,085 रुपए 

हेडलैंप गार्निश 

1,374 रुपए 

ओआरवीएम क्रोम 

1,099 रुपए 

व्हील आर्क क्रोम 

2,475 रुपए 

डोर वाइज़र क्रोम इंसर्ट के साथ  

4,597 रुपए 

बॉडी कवर 

2,256 रुपए 

मड फ्लैप 

673 रुपए 

डोर फिंगर गार्ड 

999 रुपए 

क्रोम डोर हैंडल 

1,250 रुपए 

डोर एज गार्ड 

534 रुपए 

रियर बंपर गार्निश 

505 रुपए 

सी-पिलर गार्निश 

841 रुपए 

टेललैंप गार्निश 

1,787 रुपए 

साइड स्टेप 

20,632 रुपए 

बूट मैट 

499 रुपए 

3डी बूट मैट 

1,089 रुपए 

3डी केबिन मैट

4,129 रुपए 

फ्लोर मैट 

1,570 रुपए से 9,622 रुपए के बीच 

डोर सिल गार्ड 

 1,072 रुपए 

सनब्लाइंड 

2,268 रुपए 

शू बॉक्स 

949 रुपए 

सीटबेल्ट कवर 

498 रुपए 

kia carens accessories 

किया केरेंस में सेल्टोस वाले तीन इंजन ऑप्शंस 1.5-लीटर पेट्रोल (115 पीएस/144 एनएम) (6-स्पीड मैनुअल), 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल (140 पीएस/242 एनएम) (6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी) और 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस/250 एनएम) (6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक) दिए गए हैं। यह गाड़ी तीन ड्राइव मोड ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट के साथ आती है।

यह भी पढ़ें: किया केरेंस एमपीवी के बारे में जानें ये 8 खास बातें

भारत में किया केरेंस की प्राइस 9 लाख रुपए से 17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति अर्टिगा, एक्सएल6, महिंद्रा मराज़ो और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से है।

यह भी देखें: किया केरेंस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on किया केरेंस

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience