किआ केरेंस एमपीवी के बारे में जानें ये 8 खास बातें

प्रकाशित: फरवरी 18, 2022 01:32 pm । भानुकिया केरेंस

  • 3.6K Views
  • Write a कमेंट

kia carens

किआ ने भारत में अपनी 3 रो एमपीवी केरेंस को आखिरका​र लॉन्च कर दिया है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और मार्च 2022 तक इसकी डिलीवरी भी कस्टमर्स को मिलना शुरू हो जाएगी।

केरेंस अपनी आकर्षक प्राइस, फीचर रिच केबिन और दो सीटिंग कॉन्फिग्रेशन के कारण काफी शानदार पैकेज साबित होने वाली है। यदि आप केरेंस एमपीवी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इससे पहले जान लीजिए इस कार के बारे में 8 खास बातें:

एक्सटीरियर स्टाइल

kia carens

किआ कारेंस को हुंडई अल्कजार वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, मगर दोनों के डिजाइन और स्टाइलिंग में काफी अंतर है। किआ ने अपनी केरेंस एमपीवी को 'रीक्रिएशनल व्हीकल' नाम दिया है जिसमें थोड़ी सी एसयूवी कार और थोड़ी एमपीवी की झलक नजर आती है। इसमें ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस, रूफ रेल्स और एसयूवी जैसी बॉडी क्लैडिंग जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं तो वहीं इसकी शोल्डर लाइन फ्लैट रखी गई है और 16 इंच के व्हील्स और एमपीवी की तरह बड़ा रियर डोर दिया गया है। कुल मिलाकर ना तो ये कार सेल्टोस का बड़ा वर्जन लगती है और ना ही इसमें हुंडई अल्कजार जैसी कोई समानता है।

काफी आकर्षक कीमतों पर किया गया है इसे लॉन्च

kia carens

वेरिएंट्स

1.5-लीटर पेट्रोल-मैनुअल

1.5-लीटर डीजल-मैनुअल

1.5-लीटर डीजल-ऑटोमैटिक

1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल-मैनुअल

1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल-डीसीटी

प्रीमियम 

8.99 लाख रुपये

10.99 लाख रुपये

-

10.99 लाख रुपये

-

प्रेस्टीज

9.99 लाख रुपये

11.99 लाख रुपये

-

11.99 लाख रुपये

-

 

-

13.49 लाख रुपये

-

13.49 लाख रुपये

-

लग्जरी

-

14.99 लाख रुपये

-

14.99 लाख रुपये

-

लग्जरी प्लस (6/7-सीटर)

-

16.19 लाख रुपये

16.99 लाख रुपये

16.19 लाख रुपये

16.99 लाख रुपये

कारेंस का मुकाबला मारुति अर्टिगा और एक्सएल6 से रहेगा। इसकी कीमत 9 लाख रुपये से शुरू हो रही है जो अर्टिगा के मिड वेरिएंट वीएक्सआई से महज 8000 रुपये ही ज्यादा महंगी है। यहां तक कि ये एक्सएल6 के एंट्री लेवल वेरिएंट जेटा से 1.15 लाख रुपये ज्यादा सस्ती है। 11 लाख रुपये के अंदर आपको केरेंस एमपीवी का टर्बो पेट्रोल वेरिएंट तक मिल जाएगा जो काफी वैल्यू फॉर मनी है। सबसे खास बात ये है कि केरेंस 6 एयरबैग्स वाली सबसे अफोर्डेबल कार है।

6 और 7-सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध

kia carens

केरेंस एक 3 रो कार है जिसमें 6 और 7-सीटर कॉन्फिग्रेशन की चॉइस दी गई है। इसके 6-सीटर वर्जन में सेकंड रो पर कैप्टन सीट्स और थर्ड रो में बेंच टाइप सीट दी गई है जबकि 7-सीटर वर्जन में सेकंड रो पर 3-सीटर बेंच टाइप सीट दी गई है। इस एमपीवी की सेकंड रो पर सेगमेंट फर्स्ट वन टच टंबल फंक्शन दिया गया है।

अर्टिगा और एक्सएल6 से बड़ी है केरेंस

Kia Carens Vs Rivals: Price Talk

डायमेंशन

केरेंस

अर्टिगा

एक्सएल6

लंबाई

4540 मिलीमीटर

4395 मिलीमीटर

4445 मिलीमीटर

चौड़ाई

1800 मिलीमीटर

1735 मिलीमीटर

1775 मिलीमीटर

ऊंचाई

1708 मिलीमीटर

1690 मिलीमीटर

1700 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2780 मिलीमीटर

2740 मिलीमीटर

2740 मिलीमीटर

साइज के हर मोर्चे पर केरेंस अपने मुकाबले में मौजूद अर्टिगा और एक्सएल6 से बड़ी कार है। कुल मिलाकर लगभग समान प्राइस पर आपको ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ एक बड़ी एमपीवी मिल रही है।

तीन इंजन और ट्रांसमिशन के दिए गए हैं ऑप्शंस

kia carens

इंजन

1.5-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

115पीएस

115पीएस

140पीएस

टॉर्क

144एनएम

250एनएम

242एनएम

ट्रांसमिशन ऑप्शंस

6-स्पीड मैनुअल

6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड ऑटोमैटिक

6-स्पीड मैनुअल / 7-स्पीड डीसीटी

फ्यूल इकोनॉमी

15.7किमी/लीटर

21.3किमी/लीटर / 18.4किमी/लीटर

16.2किमी/लीटर / 16.5किमी/लीटर

​नई किआ केरेंस में पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस दी गई है जिनके साथ मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इस कार के पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है जो केवल टॉप वेरिएंट्स तक ही सीमित रखे गए हैं। उम्मीद है कि किआ जल्द इसमें अफोर्डेबल ऑटोमैटिक वेरिएंट की चॉइस भी देगी। 

यह भी पढ़ें: किया सेल्टोस और कार्निवल के कुछ वेरिएंट्स हुए बंद

काफी सारे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड रखे गए हैं इसमें

kia carens

नई किआ केरेंस में कई सारे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं जिनमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड/डिसेंट कंट्रोल, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रियर पार्किंग सेंसर और एबीएस शामिल है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट में रियर पार्किंग कैमरा और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

फीचर रिच केबिन

kia carens

किआ कैरेंस में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिमोट ऑपरेशन फीचर्स के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, बोस 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट मूड लाइटिंग, रेन-सेंसिंग वाइपर और एक डिजिटाइज्ड ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दिए गए लिंक पर क्लिक कर केरेंस की ​वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट देखें

कंफर्ट फीचर्स की भी कमी नहीं है इस कार में

Kia Carens
kia carens

केरेंस में काफी सारे ​कंफर्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें फर्स्ट रो पर कपहोल्डर्स और सेकंड रो पर होल्डर्स के साथ कूलिंग फंक्शन, फ्रंट में ईजी पुश रिट्रेक्टेबल ट्रे, ब्लोअर स्पीड कंट्रोल के साथ रूफ माउंटेड एसी वेंट्स, कुल पांच यूएसबी सी-टाइप चार्जिंग पोर्ट, एक कपहोल्डर के साथ ट्रे टेबल और टैबलेट / फोन स्लॉट (लेफ्ट पैसेंजर साइड), और रोलर सनब्लाइंड जैसे कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी देखें: किया केरेंस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on किया केरेंस

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience