• English
  • Login / Register

किया केरेंस Vs मारुति सुजुकी एक्सएल6 Vs मारुति अर्टिगा Vs टोयोटा इनोवा क्रिस्टा : प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: फरवरी 16, 2022 12:58 pm । स्तुतिकिया केरेंस

  • 557 Views
  • Write a कमेंट

किया केरेंस भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसकी शुरूआती प्राइस 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। इस थ्री-रो एमपीवी कार में कई सारे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं जिनमें छह एयरबैग्स, ऑल अराउंड डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं। प्राइस के मोर्चे पर यह सेगमेंट की दूसरी कारों को कहां तक टक्कर दे पाएगी? इसके बारे में हम जानेंगे यहांः 

पेट्रोल 

किया केरेंस 

मारुति सुजुकी एक्सएल6

मारुति सुजुकी अर्टिगा  

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 

प्रीमियम  -   8.99 लाख रुपये 

 

वीएक्सआई - 8.92 लाख रुपये 

 

प्रेस्टीज 1.5 - 9.99 लाख रुपये 

ज़ेटा - 10.14 लाख रुपये 

जेडएक्सआई - 9.65 लाख रुपये 

 

 

 

वीएक्सआई एटी - 10.12 लाख रुपये 

 

प्रीमियम 1.4 टर्बो -  10.99 लाख रुपये 

अल्फा - 10.82 लाख रुपये 

जेडएक्सआई एटी  - 10.85 लाख रुपये 

 

 

ज़ेटा एटी - 11.34  लाख रुपये 

 

 

प्रेस्टीज 1.4 टर्बो - 11.99 लाख रुपये 

अल्फा एटी -  12.02 लाख रुपये 

 

 

प्रेस्टीज प्लस 1.4 टर्बो - 13.49 लाख रुपये 

 

 

 

प्रेस्टीज प्लस 1.4 टर्बो डीसीटी  -  14.59 लाख रुपये

 

 

 

लग्ज़री 1.4 टर्बो -  14.99 लाख रुपये

 

 

 

लग्ज़री प्लस  1.4 टर्बो - 16.19 लाख रुपये

 

 

 

लग्ज़री प्लस  1.4 टर्बो डीसीटी -  16.99 लाख रुपये

 

 

जीएक्स - 17.3 लाख रुपये 

  • मारुति अर्टिगा अब भी सेगमेंट की सबसे अफोर्डेबल एमपीवी कार है, इसकी प्राइस 8.12 लाख रुपये से शुरू होती है। इसका बेस से ऊपर वाला वीएक्सआई वेरिएंट किया केरेंस के एंट्री लेवल वेरिएंट से 6000 रुपये ज्यादा अफोर्डेबल है। अर्टिगा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ) दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। यह सेगमेंट की एकमात्र कार है जिसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है।
  • केरेंस में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड (115 पीएस) और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल (140 पीएस) दिए गए हैं। इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलता है। यह इंजन गियरबॉक्स ऑप्शन केवल प्रीमियम और प्रेस्टीज वेरिएंट के साथ ही मिलता है। यह दोनों ही वेरिएंट मारुति सुजुकी एक्सएल6 से ज्यादा अफोर्डेबल हैं।

  • एक्सएल6 एक 6-सीटर कार है जिसके मिडल रो पर कैप्टेन सीटें दी गई हैं। वहीं, केरेंस का टॉप वेरिएंट 6-सीटर लेआउट के भी साथ आता है। एक्सएल6 में अर्टिगा वाली ही पावरट्रेन और कम्फर्ट फीचर्स दिए गए हैं।
  • एंट्री लेवल टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की प्राइस किया केरेंस के टॉप पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट से ज्यादा है।

डीजल

किया केरेंस 

महिंद्रा मराज़ो 

प्रीमियम - 10.99 लाख रुपये 

 

प्रेस्टीज -  11.99 लाख रुपये 

 

 

एम2 - 12.8 लाख रुपये 

प्रेस्टीज प्लस  -   13.49 लाख रुपये 

एम4 प्लस -  13.95  लाख रुपये   /   14.03  लाख रुपये    (8-सीटर )

लग्ज़री  -  14.99 लाख रुपये 

एम्6 प्लस - 14.92  लाख रुपये   /   15  लाख रुपये    (8-सीटर)

लग्ज़री प्लस  - 16.19 लाख रुपये 

 

लग्ज़री प्लस एटी -  16.99 लाख रुपये 

 

  • किया कारेन्स सबसे ज्यादा अफोर्डेबल डीजल पावर्ड एमपीवी कार है। यह डीजल पावर्ड मराज़ो के एंट्री लेवल वेरिएंट से करीब 2 लाख रुपये ज्यादा अफोर्डेबल है।
  • किया की इस नई एमपीवी कार में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक का ऑप्शन मिलता है। केरेंस में डीजल-ऑटोमेटिक कॉम्बिनेशन केवल टॉप वेरिएंट के साथ ही मिलता है।

  • महिंद्रा मराज़ो में 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 122 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें मिड्ल रो पर कैप्टन सीटें दी गई है, लेकिन ज्यादा प्राइस पर इसमें बेंच सीटों का भी ऑप्शन मिलता है।
was this article helpful ?

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience