Login or Register for best CarDekho experience
Login

जीप 2022 तक भारत में लाॅन्च करेगी एक फुल साइज एसयूवी,टोयोटा फॉर्च्यूनर को देगी टक्कर

संशोधित: जनवरी 28, 2021 10:47 am | भानु

  • 2018 में घोषणा हुई थी इस तीन-रो वाली एसयूवी की,अब 2022 में होगी लाॅन्च
  • 7 और 6-सीटर लेआउट में पेश की जा सकती है ये तीन-रो वाली एसयूवी,6-सीटर लेआउंट में कैप्टन सीट्स का मिलेगा ऑप्शन
  • कंपास वाला 2.0 लीटर डीजल इंजन और रैंगलर वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का दिया जा सकता है ऑप्शन
  • रिपोर्ट्स के अनुसार कंपास और चीन की ग्रांड कमांडर एसयूवी से काफी अलग होगी ये अपकमिंग एसयूवी
  • टोयोटा फॉर्च्यूनर,फोर्ड एंडेवर,स्कोडा कोडियाक और एमजी ग्लोस्टर को देगी टक्कर

आने वाले कुछ सालों में जीप भारत में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाएगी। कंपनी ने यहां 250 मिलियन डाॅलर के निवेश के साथ नए माॅडल लाॅन्च करने की पुष्टि की है। इस प्रोडक्शन प्लान में जीप की एक ब्रांड न्यू तीन-रो वाली एसयूवी भी शामिल है जिसे एच6 कोडनेम दिया गया है। इस एसयूवी को 2022 तक लाॅन्च किया जाएगा।

2018 में जीप की एक तीन-रो वाली एसयूवी के बारे में सुनने को मिला था। ब्राजील की मीडिया के सामने जीप के डिजाइनर ने कहा था कि भविष्य में तैयार किए जाने वाले माॅडल्स कंपास और चीन की ग्रांड कमांडर जैसे बिल्कुल नहीं होंगे। एच6 के इंडियन वर्जन कंपनी के रंजनगांव प्लांट में ही तैयार किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंःजनवरी 2021 में लॉन्च और शोकेस होंगी ये कारें आप भी डालिए एक नजर

इस अपकमिंग फुल साइज एसयूवी की फीचर लिस्ट के बारे में तो अभी कुछ भी सामने नहीं आया है। मगर जीप का कहना है ये काफी लग्जरी एसयूवी होगी जिससे जाहिर है कि इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इस बड़ी कार में पैनोरमिक सनरूफ,पावर्ड फ्रंट सीट्स,मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल,ऑफ रोड ड्राइविंग मोड्स,कनेक्टेड कार टेक्नोलाॅजी और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। सेफ्टी के लिहाज से इस गाड़ी में लेन असिस्ट और ऑटोनाॅमस इमरजैंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ेंःनई जीप कंपास 2021 के इंटीरियर और एक्सटीरियर की दिखी झलक

जीप एच6 में कंपास वाला 2.0 लीटर डीजल इंजन और रैंगलर अनलिमिटेड वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। बता दें कि कंपास वाला इंजन इस कार में ज्यादा पावर वाली ट्यूनिंग के साथ आ सकता है। जहां इसमें डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स दिया जा सकता है। वहीं इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स दिया जा सकता है। चूंकि ये जीप की कार है,ऐसे में इसमें 4x4 ड्राइवट्रेन दिया जा सकता है साथ ही इसके अफोर्डेबल वेरिएंट्स में 4x2 ड्राइवट्रेन का ऑप्शन दिया जा सकता है।

भारत में जीप की इस फुल साइज एसयूवी का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर,एमजी ग्लोस्टर,फोर्ड एंडेवर और स्कोडा कोडियाक से होगा। इस जीप एसयूवी की प्राइस 35 लाख रुपये से लेकर 40 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 3050 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत