• English
  • Login / Register

नई जीप कंपास 2021 के इंटीरियर और एक्सटीरियर की दिखी झलक

प्रकाशित: दिसंबर 31, 2020 02:47 pm । भानुजीप कंपास

  • 4.7K Views
  • Write a कमेंट
  • 7 जनवरी 2021 को शोकेस होगी ये अपडेटेड एसयूवी
  • बदला हुआ नजर आएगा इसका फ्रंट
  • नए डिजाइन के डैशबोर्ड पर दिया जाएगा 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • जनवरी के अंत तक लॉन्च हो सकती है ये एसयूवी

Jeep Compass Facelift

जीप कंपास (jeep compass) के अपडेटेड फेसलिफ्ट अवतार को 7 जनवरी 2021 के दिन शोकेस किया जाएगा। अब ये कार बिना किसी कवर के नजर आई है। इस बार इसे नए ग्रीन कलर में देखा गया है जो कि फेसलिफ्ट मॉडल में उपलब्ध होगा। लीक हुई तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना बदला है इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर।

जीप कंपास फेसलिफ्ट में नए एलईडी हेडलैंप्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स, एकदम नया फ्रंट बंपर, नई तरह की स्लैट ग्रिल और नए कलर ऑप्शंस नजर आएंगे। हालांकि इसके ​अलॉय व्हील का डिजाइन बदला हुआ नजर नहीं आएगा। इसके रियर प्रोफाइल में भी कोई बड़े बदलाव नजर नहीं आने वाले हैं।

Jeep Compass Facelift Interior

नई जीप कंपास का केबिन पूरा बदला हुआ नजर आने वाला है। इसमें एफसीए के लेटेस्ट यूकनेक्ट 5 सिस्टम से लैस फ्री स्टैंडिंग 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (वायरलैस एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), नए क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल टोन टैन लैदर डैशबोर्ड थीम, पतले एसी वेंट्स और नया स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। जहां इसके इंटरनेशनल फेसलिफ्ट मॉडल में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है वहीं इसके फेसलिफ्ट इंडियन वर्जन में ये फीचर मौजूद नहीं होगा। इसके बजाए इसमें पहले की तरह सेमी डिजिटल ट्विन पॉड एनालॉग पैनल और 7 इंच कलर स्क्रीन दी गई है। 

यह भी पढ़ें: जानिए नई जीप कंपास से जुड़ी पांच खास बातें

इसके अलावा जीप कंपास फेसलिफ्ट में वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट, वेंटिलेटेड सीट्स और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी नजर आएंगे। साथ ही इसमें पहले की तरह ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, ईएससी, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद होंगे। 

Jeep Compass Facelift Rear

जीप कंपास फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल वाले ही पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। वर्तमान में इसके रेगुलर मॉडल में 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलते हैं। इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 162 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन का पावर आउटपुट 170 पीएस और 350 एनएम है। ट्रांसमिशन ऑप्शंस भी इसमें पहले वाले ही दिए जा सकते हैं। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया जाएगा। फेसलिफ्ट कंपास में पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी का ऑप्शन मिलेगा, जबकि डीजल इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें : क्या फर्क है नई और पुरानी जीप कंपास में, जानिए यहां

वर्तमान में जीप कंपास की प्राइस 16.49 लाख रुपए से 27.60 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। अनुमान है कि कंपास 2021 की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका कम्पेरिज़न एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर, हुंडई ट्यूसॉन और महिंद्रा एक्सयूवी 500 से होगा।

यह भी देखें: जीप कंपास ऑन रोड प्राइस

न्यूज सोर्स

was this article helpful ?

जीप कंपास पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on जीप कंपास

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience