जीप मेरेडियन की बुकिंग हुई शुरू, मई 2022 में लॉन्च होगी ये एसयूवी
प्रकाशित: मार्च 25, 2022 01:53 pm । भानु । जीप मेरिडियन
- 4.6K Views
- Write a कमेंट
- मार्च 29 को बाहर आ जाएंगी इस कार के स्पेसिफिकेशन,फीचर्स और वेरिएंट्स डीटेल्स
- केवल 6 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश की जा सकती है ये
- 10.1 इंच टचस्क्रीन सिस्टम,पैनोरमिक सनरूफ,7 एयरबैग्स और 360 डिग्री कैमरा
- ब्लाइंट स्पॉट मॉनिटरिंग,ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्ररुज कंट्रोल जैसे एडीएएस फीचर्स मिलेंगे इसमें
- डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑप्शनल ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा इसमें
जीप की कुछ चुनिंदा डीलरशिप्स पर मेरेडियन एसयूवी की अनॉफिशियल बुकिंग शुरू कर दी गई है। इस 3 रो एसयूवी की पहली ऑफिशियल फोटोज़ पहले ही सामने आ चुकी है। वहीं इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से 29 मार्च के दिन पर्दा उठाया जाएगा। जीप मेरेडियन की कीमतों से मई में पर्दा उठेगा और डिलीवरी भी उसी समय शुरू की जा सकती है।
जीप कुछ समय पहले ही मेरेडियन के एक्सटीरियर और इंटीरियर की स्टाइलिंग से पर्दा उठा चुकी है। ये एसयूवी ब्राजील में उपलब्ध कमांडर जैसी ही है। हालांकि इसके इंडियन वर्जन के डिजाइन में कुछ बदलाव नजर आएंगे।
जीप की इस अपकमिंग फुल साइज एसयूवी में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक 10.25-इंच पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सात एयरबैग और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
पिछली बार सामने आई फोटोज के जरिए ये जानकारी सामने आई थी कि मेरेडियन में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया जाएगा। इस के तहत इस कार में ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड-स्पॉट और क्रॉस-ट्रैफिक डिटेक्शन, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट और पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
मेरेडियन एसयूवी में 2 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है जो 200 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस में ऑप्शनल ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। इसके अलावा जीप बाद में इस कार में 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की पेशकश भी कर सकती है।
यह भी पढ़ें:जीप की पहली फुली इलेक्ट्रिक एसयूवी से उठा पर्दा
जीप मेरेडियन की प्राइस 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर और स्कोडा कोडिएक से होगा।